SEBI का अधिकारी बन निवेशकों को पैसा रिफंड कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, मार्केट रेगुलेटर ने किया आगाह

मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि उसकी जानकारी में यह बात आई है कि कुछ लोग SEBI के ‘रिकवरी और रिफंड’ विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने निवेशकों को पैसा लौटाने के धोखाधड़ी वाले कॉल-मैसेज से आगाह किया

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने गुरुवार को निवेशकों और आम जनता को सावधान करते हुए कहा कि कुछ लोग सेबी का अधिकारी होने का दावा कर लोगों को पैसा लौटाने (रिफंड) को लेकर कॉल कर रहे हैं। SEBI ने पैसा रिफंड कराने से जुड़े आने वाले फ्रॉड फोन कॉल ई-मेल और मैसेजेज को लेकर लोगों को सावधान रहने को कहा है।

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा कि उसकी जानकारी में यह बात आई है कि कुछ लोग सेबी के ‘रिकवरी और रिफंड’ विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ये लोग विभिन्न मामलों का हवाला देकर फोन कॉल के जरिए लोगों को पैसा लौटाने के बारे में गुमराह कर रहे हैं।

SEBI ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "लोगों को आगाह किया जाता है कि वे इस तरह के किसी भी कॉल या संदेश पर कोई भी डॉक्यूमेंट या पैसा न भेजें।" रेगुलेटर ने साफ किया है कि वह इस तरह के मामलों में किसी तरह का प्रॉसेसिंग फीस नहीं लेता है।


यह भी पढ़ें- Taking Stock : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

SEBI ने इसके साथ ही यह भी बताया कि उसके सभी कर्मचारियों की सूची उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। साथ ही उसमें रिफंड किन परिस्थितियों में और कितना होता है, उसे लेकर भी जानकारी दी गई है। SEBI ने कहा कि कोई भी कॉल, ईमेल या मैसेज मिलने पर लोगों से अपील की जाती है वह वेबसाइट पर जाकर इसकी सत्यता की जांच कर लें।

बता दें कि इससे पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आए थे, जहां लोगों को SEBI की तरफ लिखे गए लेटर और डॉक्यूमेंट्स को प्रकाशित करते हुए पाया गया था, लेकिन बाद में वे लेटर और डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।