Get App

अपने सेक्टर की शान बढ़ाने वाले इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत

AUM Capital के राजेश अग्रवाल को बैंक, मेटल, फार्मा और O&G सेक्टर पसंद हैं। बैंकिंग सेक्टर में राजेश को HDFC BANK का शेयर पसंद है। उनका मानना है कि ये स्टॉक बैंकिंग स्पेस में बेस्ट इन फेमिली है। गौरांग शाह को ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और कैपिटल गुड्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। ऑटो फेमिली में M&M गौरांग शाह का सेक्टर लीडर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 3:14 PM
अपने सेक्टर की शान बढ़ाने वाले इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत
कैपिटल गुड्स में गौरांग को L&T पसंद है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में अगले कुछ महीनों में 4,400 रुपए का टारगेट हासिल हो सकता है

मम्पी-पापा, दादा-दादी, दीदी-भैया, छुटकू-बड़कू, बिन्नी-मिन्नी जैसे किरदारों से भरी फेमिली। हंसी-मजाक,रिश्ते-नाते, खुशी के पलों से सजी फेमिली। यहीं से तो हमारी-आपकी दुनिया शुरू होती है। सुख-दुख आते-जाते रहते हैं, पर फैमिली एकजुट रहती है। दुनिया के बारे में तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इंडियन फैमिली तो ग्रेट होती है। इस फैमिली का हर मेंबर खास होता है। वैसे सच ये भी है कि फैमिली में कोई ना कोई हमारा फेवरेट जरूर होता है। ये हुई हमारी-आपकी फैमिली की बात। लेकिन अब रूख करते हैं शेयर मार्केट के उस स्पेस की तरफ जहां का माहौल भी फैमिली जैसा होता है। जी हां यहां बात हो रही है एक सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की जहां आपसी प्रतिस्पर्धा तो होती ही है, लेकिन वो मिलकर पूरे सेक्टर में ग्रोथ भी लाती हैं। हर सेक्टर में कुछ चहेती कंपनियां होती हैं, जो कि BEST IN FAMILY होती हैं। इन शेयरों पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के मेहमान हैं AUM Capital के राजेश अग्रवाल और Geojit Financial Services के गौरांग शाह

AUM Capital के राजेश अग्रवाल को बैंक, मेटल, फार्मा और O&G सेक्टर पसंद हैं। बैंकिंग सेक्टर में राजेश को HDFC BANK का शेयर पसंद है। उनका मानना है कि ये स्टॉक बैंकिंग स्पेस में बेस्ट इन फेमिली है। ये स्टॉक 1,785 रुपए के आसपास तल रहा है। HDFC BANK में राजेश अग्रवाल की 2050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

वहीं मेटल शेयरों में राजेश को JSPL का शेयर अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि ये स्टॉक मेटल फेमिली में बेस्ट है। 1028 रुपए के आसपास चल रहे इस शेयर में राजेश की 1180 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

फार्मा सेक्टर में राजेश को DIVIS LAB फेमिली लीडर दिख रहा है। अभी ये शेयर 5380 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक में राजेश की 6200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। RIL (रिलायंस इंडीस्ट्रीज) भी राजेश को सेक्टर लीडर नजर आ रहा है। अभी ये शेयर 2995 रुपए के आसपास है। इस स्टॉक में राजेश की 3450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। राजेश का मानना है कि उन इन पसंदीदा शेयरों में यहां के 15 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें