मम्पी-पापा, दादा-दादी, दीदी-भैया, छुटकू-बड़कू, बिन्नी-मिन्नी जैसे किरदारों से भरी फेमिली। हंसी-मजाक,रिश्ते-नाते, खुशी के पलों से सजी फेमिली। यहीं से तो हमारी-आपकी दुनिया शुरू होती है। सुख-दुख आते-जाते रहते हैं, पर फैमिली एकजुट रहती है। दुनिया के बारे में तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इंडियन फैमिली तो ग्रेट होती है। इस फैमिली का हर मेंबर खास होता है। वैसे सच ये भी है कि फैमिली में कोई ना कोई हमारा फेवरेट जरूर होता है। ये हुई हमारी-आपकी फैमिली की बात। लेकिन अब रूख करते हैं शेयर मार्केट के उस स्पेस की तरफ जहां का माहौल भी फैमिली जैसा होता है। जी हां यहां बात हो रही है एक सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की जहां आपसी प्रतिस्पर्धा तो होती ही है, लेकिन वो मिलकर पूरे सेक्टर में ग्रोथ भी लाती हैं। हर सेक्टर में कुछ चहेती कंपनियां होती हैं, जो कि BEST IN FAMILY होती हैं। इन शेयरों पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के मेहमान हैं AUM Capital के राजेश अग्रवाल और Geojit Financial Services के गौरांग शाह।