Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

INTERGLOBE AVIATION पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि NCLT बुधवार को गो फर्स्ट की मोरेटोरियम की मांग पर फैसला सुनाएगी। DGCA को विमान डी-रजिस्टर करने करने के लिए गो फर्स्ट के 9 लेनदारों ने अर्जी दी। वहीं स्पाइसजेट के 3 लेनदारों ने DGCA में 3 विमानों को डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 10, 2023 पर 9:22 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
RAYMOND पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 1958 करोड़ रुपये से बढ़कर 2150 करोड़ रुपये रही

अपोलो टायर के चौथी तिमाही में शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा तीन गुना हुआ। कंपनी का EBITDA करीब 60% बढ़ा। वहीं मार्जिन में 5% का उछाल नजर आया। पिछले एक महीने में शेयर 18% बढ़कर Life time High पर पहुंच चुका है। आज भी इसके एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं निफ्टी की दो कंपनियां डॉक्टर रेड्डी और L&T आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसमें L&T का मुनाफा 15% बढ़ सकता है। इन दोनों स्टॉक्स में भी आज एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INTERGLOBE AVIATION और SCI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. INTERGLOBE AVIATION (Green)

गो फर्स्ट की मोरेटोरियम की मांग पर NCLT बुधवार को फैसला सुनाएगी। गो फर्स्ट के 9 लेनदारों ने DGCA को विमान डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी। गो फर्स्ट को अब तक कुल 45 विमान डी-रजिस्टर करने के आवेदन मिले। स्पाइसजेट के 3 लेनदारों ने DGCA में 3 विमानों को डी-रजिस्टर करने की अर्जी दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें