अपोलो टायर के चौथी तिमाही में शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा तीन गुना हुआ। कंपनी का EBITDA करीब 60% बढ़ा। वहीं मार्जिन में 5% का उछाल नजर आया। पिछले एक महीने में शेयर 18% बढ़कर Life time High पर पहुंच चुका है। आज भी इसके एक्शन पर नजर रहेगी। वहीं निफ्टी की दो कंपनियां डॉक्टर रेड्डी और L&T आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसमें L&T का मुनाफा 15% बढ़ सकता है। इन दोनों स्टॉक्स में भी आज एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INTERGLOBE AVIATION और SCI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-