सोने में जोरदार तेजी नजर आ रही है। मंदी की आशंकाओं के चलते पीली धातु में तेजी दिखाई दे रही है। कॉमेक्स पर भाव करीब 3% उछलकर 2038 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं क्रूड में भी मजबूती कायम है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर लगेगी 50 पैसे प्रति लीटर की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई जायेगी। लिहाजा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स को एक्सपर्ट्स ने टीम में शामिल किया है-
