Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

OIL INDIA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है। डीजल एक्सपोर्ट पर सिर्फ 50 पैसे/लीटर ड्यूटी लगेगी। वहीं पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। इसलिए आज के बाजारा में OIL INDIA के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 9:10 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
NBCC पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि मिजोरम में बॉर्डर, सड़क बनाने के लिए 448 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

सोने में जोरदार तेजी नजर आ रही है। मंदी की आशंकाओं के चलते पीली धातु में तेजी दिखाई दे रही है। कॉमेक्स पर भाव करीब 3% उछलकर 2038 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं क्रूड में भी मजबूती कायम है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर लगेगी 50 पैसे प्रति लीटर की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई जायेगी। लिहाजा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स को एक्सपर्ट्स ने टीम में शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) ONGC (Green)

सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स खत्म किया। अब सिर्फ डीजल एक्सपोर्ट पर 50 पैसे/लीटर ड्यूटी लगेगी। पेट्रोल और ATF पर भी एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें