टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के मार्जिन में सुधार नहीं दिखा। रेवेन्यू भी उम्मीद से कम रहा। मैनेजमेंट ने कहा सेंटिमेंट सुस्त लग रहे हैं। नए CEO के तौर पर कीर्तिवासन 1 जून से कामकाज संभालेंगे। आज इस आईटी स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है। TCS के बाद अब आज शाम आने वाले इंफोसिस के नतीजों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। कंपनी डॉलर रेवेन्यू 1.3% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। कॉन्स्टेंट करेंसी में 6 से 8% की ग्रोथ का गाइडेंस संभव है। इसमें भी एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
TCS के कमजोर Q4 नतीजों से IT शेयरों में दबाव की आशंका है
कंपनी ने नई प्रोडक्ट यूनिट शुरू की है
कंपनी ने DoT को दिया एप्लीकेशन वापस लिया। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए दिया एप्लीकेशन वापस लिया
5) AU SMALL FINANCE BANK (Green)
RBI की संजय अग्रवाल को MD & CEO नियुक्त करने की मंजूरी। कंपनी संजय अग्रवाल को दोबारा MD & CEO नियुक्त करेगी। कंपनी 3 साल के लिए MD & CEO के पद पर नियुक्ति करेगी
6) IDFC FIRST BANK (Green)
बैंक ने मारुति-सुजुकी के साथ करार किया। ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड कार फाइनेंस की सुविधा देने के लिए करार किया
HDFC कैपिटल एडवाइजर्स में कंट्रोल के बदलाव को SEBI की मंजूरी दी
कंपनी को नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे से 64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कंपनी को 72 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला। केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड से ऑर्डर मिला
कंपनी ने NPCIL के साथ करार किया। PHWR (प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर) ेटेक्नोलॉजी बेस्ड न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए करार किया।
TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है। कल कंपनी के ADR में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई
TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है
TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है
अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई
अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई है
अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई
गोल्डमैन सैक्स की शेयर पर खरीदारी की सलाह है
गोल्डमैन सैक्स की शेयर पर खरीदारी की सलाह है
मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर खरीदारी की सलाह है
मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर खरीदारी की सलाह है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )