Credit Cards

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

AU SMALL FINANCE BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि संजय अग्रवाल को MD & CEO नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली है। संजय अग्रवाल को कंपनी दोबारा MD & CEO नियुक्त करेगी। 3 साल के लिए कंपनी अग्रवाल को MD & CEO के पद पर नियुक्त करेगी

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
INFOSYS पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल देकर कहा कि TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के मार्जिन में सुधार नहीं दिखा। रेवेन्यू भी उम्मीद से कम रहा। मैनेजमेंट ने कहा सेंटिमेंट सुस्त लग रहे हैं। नए CEO के तौर पर कीर्तिवासन 1 जून से कामकाज संभालेंगे। आज इस आईटी स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है। TCS के बाद अब आज शाम आने वाले इंफोसिस के नतीजों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। कंपनी डॉलर रेवेन्यू 1.3% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। कॉन्स्टेंट करेंसी में 6 से 8% की ग्रोथ का गाइडेंस संभव है। इसमें भी एक्शन रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) TCS (Red)

    कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q4 में आय 2% बढ़कर 59162 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 5% बढ़कर 11392 करोड़ रुपये रहा


    2) HCL TECH (Red)

    TCS के कमजोर Q4 नतीजों से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

    3) SRF (Green)

    कंपनी ने नई प्रोडक्ट यूनिट शुरू की है

    4) NELCO (Red)

    कंपनी ने DoT को दिया एप्लीकेशन वापस लिया। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए दिया एप्लीकेशन वापस लिया

    5) AU SMALL FINANCE BANK (Green)

    RBI की संजय अग्रवाल को MD & CEO नियुक्त करने की मंजूरी। कंपनी संजय अग्रवाल को दोबारा MD & CEO नियुक्त करेगी। कंपनी 3 साल के लिए MD & CEO के पद पर नियुक्ति करेगी

    6) IDFC FIRST BANK (Green)

    बैंक ने मारुति-सुजुकी के साथ करार किया। ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड कार फाइनेंस की सुविधा देने के लिए करार किया

    7) HDFC (Green)

    HDFC कैपिटल एडवाइजर्स में कंट्रोल के बदलाव को SEBI की मंजूरी दी

    8) RVNL (Green)

    कंपनी को नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे से 64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    9) RITES (Green)

    कंपनी को 72 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला। केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड से ऑर्डर मिला

    10) BHEL (Green)

    कंपनी ने NPCIL के साथ करार किया। PHWR (प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर) ेटेक्नोलॉजी बेस्ड न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए करार किया।

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-WIPRO (Red)

    TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है। कल कंपनी के ADR में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई

    2-TECH MAHINDRA (Red)

    TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

    3-INFOSYS (Red)

    TCS के कमजोर नतीजों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

    4-MARICO (Green)

    अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई

    5-BPCL (Green)

    अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई है

    6-IOC (Green)

    अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में खरीदारी बढ़ाई

    7- ASHOK LEYLAND (Green)

    गोल्डमैन सैक्स की शेयर पर खरीदारी की सलाह है

    8- EICHER MOTORS (Green)

    गोल्डमैन सैक्स की शेयर पर खरीदारी की सलाह है

    9- ONGC (GREEN)

    मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर खरीदारी की सलाह है

    10- OIL INDIA

    मॉर्गन स्टैनली की शेयर पर खरीदारी की सलाह है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।