Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी अब 17600, 17700 और 17800 की बढ़ी बाधाएं पार कर चुका है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये पिछले 3-4 महीनों के लोअर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बड़े बियरिश सेटअप के खत्म होने का संकेत है। ऐसे में वर्तमान लेवल से आने वाला कोई डाउनवर्ड करेक्शन एक हायर बॉटम फॉर्मेशन हो सकता है। नियर टर्म में ये हायर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के लिए रास्ता खोल सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि नीचे की तरफ 17700 पर पहला सपोर्ट है

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 8:07 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup: 12 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1907.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 225.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: बाजार में बुल्स बेलगाम नजर आ रहे हैं। कल यानी 12 अप्रैल के कारोबार में बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली। बाजार कल 7 महीनों से ज्यादा के हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी लेकर 60393 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ 17812 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 21 फरवरी के बाद हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा निफ्टी लगातार आठवें दिन हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17600, 17700 और 17800 की बढ़ी बाधाएं पार कर चुका है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये पिछले 3-4 महीनों के लोअर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बड़े बियरिश सेटअप के खत्म होने का संकेत है। ऐसे में वर्तमान लेवल से आने वाला कोई डाउनवर्ड करेक्शन एक हायर बॉटम फॉर्मेशन हो सकता है। नियर टर्म में ये हायर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के लिए रास्ता खोल सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि नीचे की तरफ 17700 पर पहला सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17744 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17718 और 17677 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17827 फिर 17852 और 17894 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41394 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41328 और 41222 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41606 फिर 41672 और 41778 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.32 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17700 की स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 57.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Marico, Pidilite Industries, HDFC, Torrent Pharma और Colgate Palmolive के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

59 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 12 अप्रैल के कारोबार में 59 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Auto, Alkem Laboratories, Divis Laboratories, IndiaMART InterMESH और Granules India के नाम शामिल हैं।

26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 12 अप्रैल के कारोबार में जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Honeywell Automation, Kotak Mahindra Bank, Siemens, PFC और ITC के नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 12 अप्रैल के कारोबार में जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Balrampur Chini Mills, Max Financial Services, Dixon Technologies, Ipca Laboratories और PI Industries के नाम शामिल हैं।

TCS ने FY23 में 22,600 कर्मचारियों को दी नौकरी, चौथी तिमाही में घटा अट्रिशन रेट

64 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 12 अप्रैल के कारोबार में जिन 64 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Delta Corp, Apollo Hospitals Enterprise, Vedanta, Laurus Labs और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

12 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1907.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 225.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

13 अप्रैल को NSE पर दो स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।