सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

GLAND PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी मुनाफा सालाना आधार पर 286 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में आय सालाना आधार पर 1,103 करोड़ रुपये से घटकर 785 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA चौथी तिमाही में 348 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड May 19, 2023 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
PI INDUSTRIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 281 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इंडिगो ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये। कंपनी को करीब 1700 करोड़ घाटे के मुकाबले चौथी तिमाही में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। रेवेन्यू में 77% का उछाल आया जबकि इस दौरान मार्जिन 10 गुना बढ़ी। वहीं दूसरी तरफ United Spirits के Q4 नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा। इस दौरान रेवेन्यू फ्लैट रहा। वहीं बाटा के रिजल्ट भी अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का PROFIT साढ़े 4% और आय 14% बढ़ी। इन सभी स्टॉक्स पर आज फोकस रहेगा। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLAND PHARMA और HT MEDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. GLAND PHARMA (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 286 करोड़ रुपये से घटकर 79 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,103 करोड़ रुपये से घटकर 785 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 348 करोड़ रुपये से घटकर 168 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 31.6% से घटकर 21.5% रही


    2. UNITED SPIRITS (Green)

    कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 190 करोड़ रुपये से बढ़कर 204 करोड़ रुपये रहा

    3. INTERGLOBE AVIATION (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q4 में 1,682 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q4 में आय 8,021 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,967 करोड़ रुपये रहा4.

    4. BATA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 665 करोड़ रुपये से बढ़कर 779 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 162 करोड़ रुपये से बढ़कर 179 करोड़ रुपये रहा

    5. THOMAS COOK (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 522 करोड़ रुपये से बढ़कर 1313 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA घाटे से कंपनी मुनाफे में आई। Q4 में 8 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 36 करोड़ रुपये EBITDA मुनाफा आया

    6. UNO MINDA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 183 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,115 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये रही

    7. SYRMA SGS TECHNOLOGY (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 371 करोड़ रुपये से बढ़कर 680 करोड़ रुपये रही

    8. PNB HOUSING (Red)

    NIMs CONTRACT किया है जिसकी वजह से कंपनी के स्टॉक पर दबाव रह सकता है

    9. SUMITOMO CHEMICALS (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 75 करोड़ रुपये से घटकर 72 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 664 करोड़ रुपये से घटकर 652 करोड़ रुपये रही

    10. NELCAST (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 34% घटा। इस दौरान 7 करोड़ रुपये से घटकर 4.5 करोड़ रुपये रहा

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- HT MEDIA (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई। Q4 में 17 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q4 में EBITDA घाटा 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा

    2-KRISHNA INSTITUTE OF INDIA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 81 करोड़ रुपये से बढ़कर 93 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 372 करोड़ रुपये से बढ़कर 576 करोड़ रुपये रही

    3-CONCOR (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 259 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2,058 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये रही

    4-GR INFRA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 391 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2396 करोड़ रुपये से बढ़कर 2461 करोड़ रुपये रही

    5-PI INDUSTRIES (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 281 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,395 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,566 करोड़ रुपये रही

    6-TRANSPORT CORPORATION (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 85 करोड़ रुपये से घटकर 82 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 120 करोड़ रुपये से घटकर 108 करोड़ रुपये रहा

    7- SBI (GREEN)

    JP MORGAN ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है

    8-TATA ELXSI (RED)

    मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर UNDERWEIGHT रेटिंग दी है

    9- NAZARA TECH (GREEN)

    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के लिए धन जुटाया है

    10- RADICO KHAITAN (GREEN)

    आज इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: May 19, 2023 9:11 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।