IT Stocks: आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी आईटी लाल है और आज की बात करें तो इस पर लिस्टेड दस स्टॉक्स में सिर्फ विप्रो (Wipro) ही ग्रीन है, लेकिन इसमें भी तेजी एक फीसदी से कम ही है। इस साल निफ्टी आईटी 11% से अधिक कमजोर हुआ है। अब आगे की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले को सुधार के आसार दिख रहे हैं लेकिन ओवरऑल आईटी सेक्टर को लेकर खास उत्साह नहीं दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अप्रैल से आउटलुक में थोड़ा सुधार तो हुआ है लेकिन वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में उम्मीद की तुलना में यह कमजोर बना हुआ है। वैल्यूएशन के हिसाब से भी यह आईटी सेक्टर पांच साल के औसत के नीचे है लेकिन फिर भी सुस्त रेवेन्यू और अर्निंग्स ग्रोथ के चलते खास उत्साह नहीं दिख रहा है।
