Get App

मार्केट में बिकवाली दबाव बढ़ने के संकेत, निफ्टी में और 700 प्वाइंट्स की गिरावट आ सकती है

इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स का धैर्य चूक रहा है, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। निफ्टी में यहां से और 700 अंक की गिरावट आ सकती है। करेंट पैटर्न को देखने से ऐसा लगता है कि शॉर्ट्स के लिए प्रॉफिट बुकिंग का टारगेट 23,300-22,850 के जोन में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 4:43 PM
मार्केट में बिकवाली दबाव बढ़ने के संकेत, निफ्टी में और 700 प्वाइंट्स की गिरावट आ सकती है
19 नवंबर को निगेटिव सेंटिमेंट दिख सकता है। यह बुल्स के लिए ट्रैप साबित हो सकता है। अभी सेंटिमेंट खराब है। कारोबार के शुरुआत 30 मिनट काफी अहम होंगे।

पिछले महीने हमने बताया था कि बेयरिश ट्रेंड जारी रह सकता है। 14 नवंबर को आई गिरावट को खरीदारी और निवेश के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए। टेक्निकल चार्ट्स अक्सर ऐसे 90 फीसदी पार्टिसिपेंट्स के एक्शन और ट्रेंड का संकेत देते हैं, जिन्हें लॉस उठना पड़ता है। यही वजह है कि चार्टिस्ट कहते हैं कि दूसरे इनवेस्टर्स को उनकी सलाह से फायदा होता है, जबकि वे खुद पैसे नहीं बना सकते। इसके लिए किस्मत को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है।

निफ्टी में आ सकती है और 700 अंक की गिरावट

पहला सिद्धांत यह है कि कभी सपोर्ट का अनुमान नहीं लगाए, क्योंकि इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मार्केट अक्सर ऐसे लेवल पर बॉटम बनाता है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं होता। हमारा मानना है कि कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स का धैर्य चूक रहा है, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। Nifty में यहां से और 700 अंक की गिरावट आ सकती है। करेंट पैटर्न को देखने से ऐसा लगता है कि शॉर्ट्स के लिए प्रॉफिट बुकिंग का टारगेट 23,300-22,850 के जोन में है। तेजी में ट्रेलिंग स्टॉप करीब 25,430 पर होगा।

हायर लेवल पर हो सकती है ओपनिंग 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें