Semiconductor Stocks: भारत पूरी ताकत से सेमीकंडक्टर हब बनाने की कोशिश कर रहा है। 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच आयोजित Semicon India 2025 में यह चर्चा का मुख्य विषय रहा। तीन दिन के इस इवेंट में चिपमेकिंग, एडवांस पैकेजिंग, AI, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों पर फोकस रहा। इसका मकसद टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता बढ़ाना और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में भारत की बड़ी भूमिका सुनिश्चित करना है।