Get App

Semiconductor Stocks: तेजी से बढ़ रहा सेमीकंडक्टर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर

Semiconductor Stocks: भारत तेजी से सेमीकंडक्टर हब बनने की ओर बढ़ रहा है। कई सेमीकंडक्टर कंपनियां बड़े निवेश और मजबूत ग्रोथ दिखा रही हैं। तेजी से बढ़ते इस बाजार में निवेशकों की नजर इन 5 स्टॉक्स पर है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 10:48 PM
Semiconductor Stocks: तेजी से बढ़ रहा सेमीकंडक्टर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर
हैदराबाद स्थित MosChip सेमीकंडक्टर और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है।

Semiconductor Stocks: भारत पूरी ताकत से सेमीकंडक्टर हब बनाने की कोशिश कर रहा है। 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच आयोजित Semicon India 2025 में यह चर्चा का मुख्य विषय रहा। तीन दिन के इस इवेंट में चिपमेकिंग, एडवांस पैकेजिंग, AI, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों पर फोकस रहा। इसका मकसद टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता बढ़ाना और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में भारत की बड़ी भूमिका सुनिश्चित करना है।

Semicon India 2025 में कई घरेलू सेमीकंडक्टर कंपनियां सुर्खियों में रहीं। CG Power ने इसी दौरान गुजरात के साणंद में अपना पहला OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test) प्लांट लॉन्च किया। वहीं, Kaynes Technology ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी Kaynes Semicon अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च कर देगी।

निवेशकों की दिलचस्पी भी इन कंपनियों में साफ दिखी। सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में CG Power, Kaynes Technology, MosChip Technologies और अन्य कंपनियों के शेयर 43% तक बढ़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें