हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में फिर दबाव भरा कारोबार रहा। निफ्टी को 10800 के पार जाने में मुश्किलें हो रही हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगभग कल ही के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। दरअसल कोटक महिंद्रा बैंक में आईएनजी ग्रुप की ब्लॉक डील से 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की वजह से बैंक निफ्टी पर दबाव बना। सरकारी और निजी बैंकों में कमजेरी ही रही। हालांकि मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो ऑटो, मेटल और रियल्टी में बढ़त जरूर देखने को मिली।
