पहलगाम हमले का असर 25 अप्रैल को मार्केट पर दिखा। लेकिन, सुबह में 1150 तक गिरने वाला सेंसेक्स दोपहर तक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहा। 2:11 बजे सेंसेक्स सिर्फ 479 प्वाइंट्स नीचे रह गया था। हालाकि, इनवेस्टर्स मार्केट में सावधानी बरतते दिख रहे हैं। यह माना जा रहा है कि इंडिया सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बड़े कदम उठा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना कि अगर पाकिस्तान के साथ टकराव बढ़ता है तो इसका मार्केट के सेंटिमेंट पर बड़ा असर पड़ सकता है। खबर है कि सीमा पर बीती रात पाक सैनिकों ने गोलीबारी की।
