Get App

Stock Market: सेंसेक्स 1150 प्वाइंट्स गिरने के बाद संभला, क्या पहलगाम पर आंतकी हमला मार्केट को भी ले डूबेगा?

25 अप्रैल को हरे निशान में ओपन होने के बाद सूचकांक लाल निशान में आ गए। इससे साफ हो गया है कि इनवेस्टर्स मार्केट में सावधानी बरत रहे हैं। इंडिया सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बड़े कदम उठा सकता है। अगर पाकिस्तान के साथ टकराव बढ़ता है तो इसका मार्केट के सेंटिमेंट पर बड़ा असर पड़ सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 2:13 PM
Stock Market: सेंसेक्स 1150 प्वाइंट्स गिरने के बाद संभला, क्या पहलगाम पर आंतकी हमला मार्केट को भी ले डूबेगा?
पहलगाम हमले के बाद सरकार के स्तर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है, उससे लगता है कि इस बार भारत पहले के मुकाबले कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

पहलगाम हमले का असर 25 अप्रैल को मार्केट पर दिखा। लेकिन, सुबह में 1150 तक गिरने वाला सेंसेक्स दोपहर तक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहा। 2:11 बजे सेंसेक्स सिर्फ 479 प्वाइंट्स नीचे रह गया था। हालाकि, इनवेस्टर्स मार्केट में सावधानी बरतते दिख रहे हैं। यह माना जा रहा है कि इंडिया सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बड़े कदम उठा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना कि अगर पाकिस्तान के साथ टकराव बढ़ता है तो इसका मार्केट के सेंटिमेंट पर बड़ा असर पड़ सकता है। खबर है कि सीमा पर बीती रात पाक सैनिकों ने गोलीबारी की।

सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है

इस बीच कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ (Earnings Growth) सुस्त दिख रही है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की खरीदारी बढ़ने से बाजार में तेजी देखने को मिली थी। अगर पाकिस्तान से टकराव नहीं बढ़ता है तो बाजार में कंसॉलिडेशन दिख सकता है। व्हाइट ओक के फाउंडर प्रशांत अरोड़ा ने कहा, "फिलहाल मार्केट को जवाबी सैन्य कार्रवाई की ज्यादा चिंता नहीं है। पहले की तरह प्रतिक्रिया सीमा के अंदर रहेगी।" हालांकि, पहलगाम हमले (Pahalgam attack) के बाद सरकार के स्तर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है, उससे लगता है कि इस बार भारत पहले के मुकाबले कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

तनाव बढ़ने से मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें