Stock markets : एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुझान के दम पर बेंचमार्क भारतीय इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 29 जनवरी के शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले से पहले इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख जारी रह सकता है। सुबह 11:25 बजे के आसपास सेंसेक्स 735.61 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 71,429.05 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 256.05 अंक यानी 1.20% फीसदी की बढ़त के साथ 21605 के आसपास दिख रहा था।
