बजट से पहले बाजार में नर्वसनेस बनी हुई है। बाजार में आज भी उठापटक भरा कारोबार देखने को मिला। कल जनवरी वायदा सीरीज की एक्सपायरी भी है और इस लिहाज से भी उतार-चढ़ाव बना रहा। सेकिन सेंसेक्स-निफ्टी आज बिलकुल सपाट बंद हुए हैं। हालांकि बैंक शेयरों में आज खरीदारी का दिन रहा जहां बैंक निफ्टी 250 अंक मजबूत हुआ है।
