Stock Markets: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सो ने लगातार दूसरे दिन अपनी बढ़त जारी रखी। सोमवार 15 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 24,600 के स्तर को पार किया। सभी सेक्टर्स में व्यापक खरीदारी देखने को मिली, खासतौर से सरकारी बैंकिंग शेयरों में। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि बाजार के महंगे वैल्यूएशन में प्रवेश करने के साथ ही कुछ समय के लिए उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 145 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 80,664 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 81 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 24,583 के स्तर पर था। बाजार में व्यापक तौर पर बढ़त का रुख रहा, क्योंकि करीब 1,821 शेयरों में तेजी आई, 1,798 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।