अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से मौद्रिक नीतियों में सख्ती जारी रखने की उम्मीद के बीच सोमवार को भारतीय बाजार 1.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले। ग्लोबल संकेत भी कमजोर थे। शुक्रवार को डाओ जोंस में 2.1 फीसदी, एसएंडपी 500 में 2.8 फीसदी और नैस्डैक में 3.8 फीसदी की गिरावट आई थी।
