Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 14 दिसंबर को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 0.23 फीसदी या 144.61 अंक उछलकर 62,677.91 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 0.28% फीसदी या 52.30 अंक बढ़कर 18,660.30 के स्तर पर पहुंच गया। FMCG सेक्टर को छोड़ दें, तो लगभग बाकी सभी सेक्टर के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए हैं। मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर के इंडेक्ट करीब 1% की तेजी के साथ बंद हुए हैं। इस बीच आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
₹291.07 लाख करोड़ पहुंचा BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) आज बढ़कर 291.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी मंगलवार 14 दिसंबर को 290.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप आज करीब 1.6 लाख करोड़ बढ़ा है।
सेंसेक्स के जिन 5 शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी रही, उनमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा स्टील (Tata Steel), एनटीपीसी (NTPC), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और एसबीआईशामिल हैं। ये सभी शेयर आज 1.84 फीसदी से लेकर 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के
वहीं दूसरी तरफ आज नेस्ले (Nestle), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel), एशियन पेंट्स (Asian Paints), और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में गिरावट देखी गई। ये सभी आज 0.89 फीसदी से लेकर 1.82 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
271 शेयरों में लगा अपर सर्किट
BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बुधवार 24 सितंबर को करीब 254 शेयरों ने अपने ऊपरी सर्किट की सीमा को छुआ। जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा है, उनमें जी मीडिया (ZEE Media), पंजाब एंड सिंध बैंक (PUNJAB & SIND BANK), और टाइमेक्स ग्रुप (Timex Group) आदि शामिल हैं। इसके अलावा 122 शेयर आज ऐसे भी रहे, जिनमें आज लोअर सर्किट लगा है।
179 शेयरों ने अपना नया 52-वीक हाई
बीएसई पर बुधवार 14 दिसंबर को कारोबार के दौरान कम से कम 176 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने आज अपना एक साल का सबसे ऊंचा स्तर छुआ है। इन शेयरों में एक्सिस बैंक (AXIS BANK), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems), एबॉट इंडिया (ABBOTT INDIA), भारत फोर्ज (Bharat Forge), सीजी पावर (CG Power), ब्लू स्टार (BLUE STAR) आदि शामिल है। वहीं करीब 27 शेयर आज कारोबार के दौरान लुढ़ककर अपने एक साल के सबसे नीचे स्तर पर भी पहुंच गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।