Get App

Sensex, Nifty जुलाई में 5 फीसदी चढ़े, जानिए किन वजहों से मार्केट में लौटी रौनक

जुलाई में Nifty Auto Index 5 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक 11-11 फीसदी चढ़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2022 पर 11:41 AM
Sensex, Nifty जुलाई में 5 फीसदी चढ़े, जानिए किन वजहों से मार्केट में लौटी रौनक
जुलाई में सेंसेक्स 5.4 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी में 4.5 फीसदी तेजी आई।

कई महीने बाद जुलाई में स्टॉक मार्केट में रौनक लौट आई। इस महीने Sensex और Nifty में करीब 5-5 फीसदी मजबूती आई। यह 11 महीने में सबसे ज्यादा है। इस मजबूती में बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा।

जुलाई में सेंसेक्स 5.4 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी में 4.5 फीसदी तेजी आई। यह पिछले साल अगस्त के बाद एक महीने में आई सबसे ज्यादा तेजी है। बीते चार महीने में यह पहली बार है कि दोनों सूचकांकों का रिटर्न पॉजिटिव है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को इंटरेस्ट रेट 0.75 फीसदी (75 बेसिस प्वॉइंट्स) बढ़ा दिया। उम्मीद 100 बेसि प्वॉइंट्स यानी एक फीसदी वृद्धि की थी। फेडरल रिजर्व ने भविष्य में इंटरेस्ट रेट 3 से 3.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें