Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में शानदार रौनक दिख रही है। जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब को हटाकर जीएसटी सिस्टम में सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और कई चीजों पर जीएसटी दरों में कटौती की तो मार्केट में बहार लौट आई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब ₹4 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹4 लाख करोड़ के करीब बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 647.27 प्वाइंट्स यानी 0.80% की तेजी के साथ 81,214.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 194.65 प्वाइंट्स यानी 0.79% के उछाल के साथ 24,909.70 पर है।
निवेशकों की दौलत में 3.98 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 सितंबर 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप ₹4,52,76,261.93 करोड़ था। आज यानी 4 सितंबर 2025 को मार्केट खुलते ही यह ₹4,56,74,927.55 करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी ₹3,98,665.62 करोड़ बढ़ गई है।
Sensex के 23 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 23 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट में है। वहीं दूसरी तरफ एटर्नल, एनटीपीसी में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
बीएसई पर आज 2597 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2024 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 452 में गिरावट का रुझान है और 121 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 60 शेयर एक साल के हाई और 12 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 78 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 35 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।