Credit Cards

10 सेकंड में ₹6 लाख करोड़ की बारिश, 991 अंक उछला Sensex, निफ्टी में डेढ़ फीसदी की तेजी

Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई है। तीन वजहों से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। चेक करें ओवरऑल मार्केट की स्थिति

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था। (File Photo- Pexels)

Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई है। अमेरिकी टैरिफ से 90 दिनों की राहत, रेपो रेट में कटौती और महंगाई के नियंत्रण में रहने के आरबीआई के अनुमान पर सवार घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी आई है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.77 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 5.77 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 991.32 प्वाइंट्स यानी 1.34% की तेजी के साथ 74838.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 337.90 प्वाइंट्स यानी 1.51% उछलकर 22737.05 पर है।

निवेशकों की दौलत में 5.77 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,93,82,333.22 करोड़ रुपये था। आज यानी 8 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,99,60,022.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,77,689.12 करोड़ रुपये बढ़ गई है।


Sensex के सिर्फ तीन शेयर लाल

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 27 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी सन फार्मा, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में है। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में ही फिलहाल गिरावट है। यहां सेंसेक्स पर सभी लिस्टेड 30 स्टॉक्स में मौजूदा हलचल की डिटेल्स दी जा रही है।

sensex

14 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2533 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2148 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 264 में गिरावट का रुझान है और 121 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 14 शेयर एक साल के हाई और 11 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 64 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 22 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: TCS-BHEL समेत ये शेयर करेंगे मालामाल, इंट्रा-डे में इन वजहों से रहेगी तेज हलचल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।