भारतीय शेयर बाजार बुधवार 1 फरवरी को बजट के दिन बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स 60,000 के स्तर के पार चला गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संसद में बजट भाषण शुरू होने के बाद यह तेजी और बढ़ गई और सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 60,156.17 अंक पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक यह आज का इसका उच्च स्तर था। सुबह सवा 11 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स करीब 606.01 अंकों की उछाल के साथ 60,155.91 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी करीब 144.30 अंक उछलकर 17,806.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।