भारतीय शेयर बाजार में 12 मई को रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सेंसेक्स दिन में 3000 अंकों की तेजी के साथ 82495.97 के हाई तक गया। निफ्टी 50, 936.8 अंकों की बढ़त के साथ 24,944.80 के हाई तक गया। पिछले 4 सालों में यह सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली रही। प्रतिशत में बात करें तो सेंसेक्स 3.8 और निफ्टी 3.9 प्रतिशत तक उछला। लिहाजा प्रतिशत में यह पिछले 4 सालों में दूसरी सबसे बड़ी बढ़त रही।
