Get App

शेयर बाजार में दिखी 4 साल की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली, सेंसेक्स 3000 अंक तक उछला

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार सोलहवें सत्र के लिए शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। विदेशी निवेशकों की ओर से हाल ही में शॉर्ट पोजीशन को समाप्त करने से आगे शॉर्ट-कवरिंग की संभावना कम हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने से इनवेस्टर्स के सेंटिमेंट में काफी सुधार हुआ है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:37 PM
शेयर बाजार में दिखी 4 साल की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली, सेंसेक्स 3000 अंक तक उछला
अंकों के मामले में इससे पहले दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी बढ़त हाल ही में 5 जून और 3 जून, 2024 को दर्ज की गई।

भारतीय शेयर बाजार में 12 मई को रिकॉर्ड तेजी देखी गई। सेंसेक्स दिन में 3000 अंकों की तेजी के साथ 82495.97 के हाई तक गया। निफ्टी 50, 936.8 अंकों की बढ़त के साथ 24,944.80 के हाई तक गया। पिछले 4 सालों में यह सेंसेक्स और निफ्टी की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली रही। प्रतिशत में बात करें तो सेंसेक्स 3.8 और निफ्टी 3.9 प्रतिशत तक उछला। लिहाजा प्रतिशत में यह पिछले 4 सालों में दूसरी सबसे बड़ी बढ़त रही।

प्रतिशत के लिहाज से भारतीय शेयर बाजारों में सबसे बड़ा उछाल 1 फरवरी, 2021 को देखा गया था। उस वक्त बजट के दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स और निफ्टी में 4.7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई थी। अंकों के मामले में इससे पहले दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी बढ़त 5 जून और 3 जून, 2024 को दर्ज की गई।

12 मई को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 3.74% प्रतिशत या 2975.43 अंकों की बढ़त के साथ 82,429.90 पर सेटल हुआ। निफ्टी 918.75 अंक या 3.83% की तेजी के साथ 24,926.75 पर सेटल हुआ।

इन वजहों से सुधरा इनवेस्टर सेंटिमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें