Sensex Vs Gold-Silver: 10 वर्षों में दिवाली से दिवाली तक किसने दिया बेहतर रिटर्न

Diwali 2023: 10 नवंबर 2023 को सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30.05 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,425.35 अंक पर बंद हुआ। 10 नवंबर 2023 यानी धनतेरस के दिन MCX पर दिसंबर गोल्ड वायदा भाव 60,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
दिवाली के मौके पर धनतेरस पर सोने की खरीद होती है तो शेयरों में पैसा लगाने के लिए दिवाली की शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

Diwali 2023: जब भी निवेश की बात चलती है तो दो तरह के निवेशक सामने आते हैं। एक वे, जो रिस्क लेने से नहीं डरते और ऐसे ही निवेश विकल्पों में पैसा लगाते हैं। दूसरे वे, जो निवेश के सुरक्षित विकल्प तलाशते हैं। जोखिम भरे और सुरक्षित निवेश विकल्पों के उदाहरण की बात करें तो शेयर बाजार (Stock Markets) और गोल्ड (Gold) से बेहतर क्या हो सकता है। एक ओर जहां शेयर बाजार का उतार चढ़ाव, कभी एक्साइटमेंट और कभी निराशा का अनुभव कराता है तो दूसरी ओर गोल्ड, दबाव वाले, अनिश्चितता से भरे माहौल में पैसा लगाने के लिए ज्यादा सेफ लगने लगता है। अगर बात दिवाली के मौके की हो तो इन दोनों ही विकल्पों में निवेशकों की जमकर दिलचस्पी देखने को मिलती है। धनतेरस पर सोने की खरीद होती है तो शेयरों में पैसा लगाने के लिए दिवाली की शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

अब अगर रिटर्न की बात करें तो पिछले 10 वर्षों में, दिवाली से दिवाली तक ग्रोथ के मामले में सेंसेक्स, सोने और चांदी से आगे है। 10 साल पहले की दिवाली से अब तक जहां BSE Sensex ने 206 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है, तो वहीं सोने का भाव 100 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। NSE Nifty ने भी 10 वर्षों में 200 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखी है। यह 10 साल पहले के 6,299 के लेवल से बढ़कर अब 19,425.35 के लेवल पर है।

ये आंकड़े हैं गवाह


केडिया एडवायजरी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में दिवाली 3 नवंबर की थी। उस दिन एमसीएक्स पर सोने का भाव 29871 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सेंसेक्स की बात करें तो 3 नवंबर 2013 को यह 21196.81 के मार्क पर था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 10 नवंबर 2023 यानी धनतेरस के दिन MCX पर दिसंबर गोल्ड वायदा भाव 60,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं सेंसेक्स 10 नवंबर को 64,904.68 के मार्क पर बंद हुआ है। इन आंकड़ों के आधार पर सोने की कीमत में साल 2013 की दिवाली से लेकर साल 2023 की दिवाली तक 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है, वहीं सेंसेक्स 206 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है।

चांदी के मुकाबले कहां है सेंसेक्स

3 नवंबर 2013 को एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 48732 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं 10 नवंबर 2023 को एमसीएक्स पर दिसंबर सिल्वर वायदा भाव 71045 रुपये प्रति किलोग्राम पर और दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। इन आंकड़ों के हिसाब से साल 2013 की दिवाली से लेकर साल 2023 ​की दिवाली तक चांदी की कीमत में करीब 45-50 प्रतिशत का उछाल आया है।

Diwali Picks: संवत 2080 में ये 5 शेयर करा सकते हैं मोटा मुनाफा, ICICI Direct की है हॉटलिस्ट

पिछले एक साल में किसने दिया ज्यादा रिटर्न?

साल 2022 की दिवाली से लेकर साल 2023 की दिवाली तक की बात करें तो सोने के भाव में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आई है। 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के दिन एमसीएक्स पर सोना 50580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी का भाव साल 2022 की दिवाली के दिन एमसीएक्स पर 57748 रुपये प्रति किलोग्राम पर था, जो अब तक करीब 23 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं सेंसेक्स साल 2022 की दिवाली के 59831.66 के लेवल से करीब 8.5 प्रतिशत उछला है।

पिछले 10 वर्षों में रिटर्न का कंपैरिजन

Source: Kedia Advisory Source: Kedia Advisory

धनतेरस के दिन कितना चढ़ा सेंसेक्स

10 नवंबर 2023 को सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 30.05 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,425.35 अंक पर बंद हुआ। गुजरे सप्ताह बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। 6 नवंबर को शुरू हुए सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 541 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ा, वहीं निफ्टी 195 अंक उछला।

Diwali to Diwali: पिछले 10 वर्षों में सोने ने दिया बंपर रिटर्न, दोगुने से ज्यादा हो चुका है भाव

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 12, 2023 4:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।