Diwali Picks: संवत 2080 में ये 5 शेयर करा सकते हैं मोटा मुनाफा, ICICI Direct की है हॉटलिस्ट

हर साल दिवाली पर शेयर बाजार शाम में एक घंटे के लिए खुलता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है।

अपडेटेड Nov 12, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Direct के एनालिस्ट्स की दिवाली की हॉटलिस्ट में ऐसे 5 शेयर शामिल हैं, जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

Diwali Picks: वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन शाम में एक घंटे के लिए यह मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है। हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है और कई निवेशक इस दौरान निवेश करते हैं। इस साल 12 नवंबर को शाम सवा 6 से सवा 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। अगर आप भी दिवाली के दिन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा शेयर चुनें, तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है। ICICI Direct के एनालिस्ट्स की दिवाली की हॉटलिस्ट में ऐसे 5 शेयर शामिल हैं, जो आने वाले वक्त में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कौन से हैं ये 5 शेयर, आइए जानते हैं...

Larsen & Toubro: CMP Rs. 2918, Target Price Rs. 3560

एलएंडटी के ऑपरेशंस में 450,000 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण ऑर्डर बैकलॉग (Q2FY24 में 22 प्रतिशत सालाना वृद्धि) और 8.8 लाख करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट पाइपलाइन के साथ कई सेक्टर शामिल हैं। कंपनी को अगले 2-3 वर्षों के लिए मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए ऑर्डर फ्लो में 15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट का योगदान 47 प्रतिशत और सर्विसेज का योगदान 32 प्रतिशत है। एलएंडटी भारत के कैपिटल एक्सपेंडिचर नैरेटिव में एक प्रमुख स्थान रखती है। एक्सपर्ट्स को FY23-FY25E के लिए कंपनी का रेवेन्यू 18.6 प्रतिशत और PAT 26.5 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद है। आईटी और फाइनेंस सहित अन्य सर्विसेज पर रणनीतिक फोकस, कैश फ्लो के लिए सुरक्षा उपाय के रूप में कार्य करता है, और इस तरह चक्रीय जोखिमों को कम करता है। एलएंडटी का सिलेक्टिव प्रॉफिटेबल ग्रोथ, एसेट मॉनेटजाइजेशन, स्थिर बैलेंस शीट के माध्यम से 2026 तक 18 प्रतिशत आरओई (Return on equity) का लक्ष्य इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।


State Bank of India: CMP Rs. 572, Target Price Rs. 725

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की मजबूत बैलेंस शीट की सूचना दी। इसके भविष्य के व्यापार विस्तार लक्ष्य, वित्त वर्ष 2024 में 14-15 प्रतिशत की अपेक्षित क्रेडिट ग्रोथ के अनुरूप हैं, जो ऋण देने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण से प्रेरित है, विशेष रूप से एमएसएमई और खुदरा क्षेत्रों में। हालांकि यील्ड में क्रमिक वृद्धि के कारण बैंक को FY24E में मार्जिन दबाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसकी रिजीलिएंट एसेट क्वालिटी, GNPA/NNPA 2.76 प्रतिशत/0.71 प्रतिशत पर होना और लगभग 70 बेसिस पॉइंट्स पर एक रिस्ट्रक्चर्ड बुक, लगभग 30-50 बेसिस पॉइंट्स पर अनुकूल क्रेडिट लागत बरकरार रख रही है। एसबीआई का लगातार जारी अच्छा प्रदर्शन, ग्रोथ में मैनेजमेंट का भरोसा, स्थिर मार्जिन, वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 1 प्रतिशत के रिटर्न रेशियो, आरओई को लगभग 16-17 प्रतिशत तक सुधारने में मदद करेंगे। हालांकि, प्रमुख जोखिमों में प्रतिस्पर्धा और कारॅपोरेट क्षेत्र में धीमे डिसबर्समेंट ट्रैक्शन के कारण जमा लागत में वृद्धि हो सकती है।

Coromandel International: CMP Rs. 1058, Target Price Rs. 1330

कोरोमंडल के पास एनपीके और डीएपी सेगमेंट में खपत के आधार पर 17.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है, और सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) में 13.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। 81 देशों में मौजूदगी और वित्त वर्ष 2023 में न्यूट्रिएंट एंड अदर अलाइड: 91:9 के क्रॉप प्रोटेक्शन रेशियो के साथ कंपनी का मजबूत पोर्टफोलियो है। कोरोमंडल की अगले दो वर्षों में 1000 करोड़ रुपये की रणनीतिक निवेश योजना, विशेष रूप से एग्रोकेमिकल्स सीडीएमओ में; केमिकल्स सेक्टर में अनुकूल रुझान के साथ तालमेल में है। नैनो डीएपी टेक प्रोडक्ट जैसे इनोवेशंस, अपस्ट्रीम इंटीग्रेशन और एक नए सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट के लिए कोशिशें, तकनीकी प्रगति की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हालांकि कंपनी के लिए प्रमुख जोखिमों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति, सरकारी नीतियां और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव शामिल हैं जो उद्योग की गतिशीलता को प्रभावित कर सकते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग में आज इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगली दिवाली तक मिलेगा बंपर मुनाफा

Spandana Sphoorthy Financial | CMP Rs. 867 | Target Price Rs. 1100

ग्राहकों, कर्मचारियों और विस्तार पहलों को प्राथमिकता देने वाले कलेक्शन मॉडल की ओर स्पंदना स्फूर्ति के स्ट्रैटेजिक शिफ्ट के कारण कस्टमर बेस में 27 लाख की वृद्धि हुई है। नए मैनेजमेंट का लक्ष्य ग्राहक अधिग्रहण और स्थिर एवरेज टिकट साइज पर ध्यान केंद्रित करते हुए एसेट अंडर मैनेजमेंट में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि करना है। अपने लायबिलिटी मिक्स में विविधता लाने, बेहतर क्रेडिट रेटिंग और गुणवत्ता वाले ग्राहक प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के माध्यम से, स्पंदना स्फूर्ति ने स्थिर मार्जिन के साथ बढ़ती ब्याज दरों के प्रभाव को कम कर दिया है। सितंबर तक 1.4 प्रतिशत के जीएनपीए और 70.3 प्रतिशत के स्टेज 3 कवरेज के साथ एसेट क्वालिटी में सुधार, आगे चलकर क्रेडिट लागत को 2 प्रतिशत पर बनाए रखेगा। रिपेमेंट बकेट में अस्थिरता और बाहरी कारकों के कारण वृद्धि में कमी सहित संभावित जोखिमों के साथ, स्टॉक में 4.5 प्रतिशत से अधिक का हेल्दी आरओए (Return on Assets) प्राप्त करने की उम्मीद है।

Century Plyboards: CMP Rs. 607, Target Price Rs. 750

25 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ, सेंचुरी प्लाईबोर्ड का रेवेन्यू मुख्य रूप से प्लाईवुड (56 प्रतिशत), लैमिनेट्स (18 प्रतिशत), और एमडीएफ (18 प्रतिशत) से आता है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि एमडीएफ (31 प्रतिशत सीएजीआर), लैमिनेट्स (15 प्रतिशत सीएजीआर), और प्लाईवुड (11 प्रतिशत) में मजबूत वृद्धि के सपोर्ट से वित्त वर्ष 2023-25 में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 15 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ सकता है। हालांकि वित्त वर्ष 2024 में मार्जिन में अस्थायी गिरावट आई है, लेकिन वित्त वर्ष 2025 में इसके सामान्य स्तर 16.2 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है, जिससे शुद्ध ऋण-मुक्त स्थिति बरकरार रहने के साथ कमाई में लगभग 19.2 प्रतिशत सीएजीआर की दर से वृद्धि होगी। कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजनाएं और डायवर्सिफाइड मार्केट पोजिशन 32x FY25 प्राइस टू अर्निंग रेशियो के आधार पर टार्गेट प्राइस को सपोर्ट करती है।

मुहूर्त ट्रेडिंग : शाम 06:00 बजे से लेकर 07:15 बजे तक खुलेगा बाजार, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 12, 2023 3:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।