M-Cap of Top-10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात की घटी दौलत, 1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

M-Cap of Top-10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा

अपडेटेड Sep 26, 2022 पर 2:11 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई।

M-Cap of Top-10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा। मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई। इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) की पूंजी बढ़ी है।

बिकवाली का सबसे अधिक दबाव रिलायंस (Reliance) को झेलना पड़ा और इसके मार्केट कैप में पिछले कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट रही। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 741.87 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी कमजोर हुआ। शुक्रवार 23 सितंबर को सेंसेक्स 1020.80 अंकों की गिरावट के साथ 58,098.92 पर बंद हुआ था।

FPI Investment in India: भारतीय कंपनियों से विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, मजबूत डॉलर ने बिगाड़ा सेंटिमेंट


पिछले कारोबारी सप्ताह मार्केट कैप में इतना हुआ बदलाव

रिलायंस (Reliance) का मार्कैट कैप 40,558.31 करोड़ रुपये घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 25,544.89 करोड़ रुपये घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की 24,630.08 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,662.20 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 18,147.49 करोड़ रुपये टूटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 9,950.94 करोड़ रुपये घटकर 4,91,255.25 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 9,458.65 करोड़ रुपये घटकर 10,91,421.84 करोड़ रुपये रह गई। इसके अलावा दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के बाजार मूल्यांकन में 5,848.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,74,463.54 करोड़ रुपये रह गया।

Zerodha Fitness Challenge: फिट रहने पर एक महीने की सैलरी बोनस, 10 लाख जीतने का एक्स्ट्रा मौका, जीरोधा का खास फिटनेस चैलेंज

वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 35,467.08 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 6,29,525.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईटीसी (ITC) की बाजार हैसियत 20,381.61 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,29,198.61 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 13,128.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,54,477.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सबसे अधिक मार्केट कैप रिलायंस का

पिछले कारोबारी सप्ताह टॉप-10 कंपनियों में सबसे अधिक मार्केट कैप रिलायंस का गिरा लेकिन यह अभी भी टॉप पर है। रिलायंस के बाद मार्केट कैप के मामले में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अडाणी ट्रांसमिशन और आईटीसी का स्थान रहा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 25, 2022 12:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।