Credit Cards

Shakti Pumps का शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट; ₹116 करोड़ के नए ऑर्डर ने बढ़ाई खरीद

Shakti Pumps Share Price: शक्ति पंप्स को मिला नया वर्क ऑर्डर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए है। सितंबर 2024 के आखिर तक शक्ति पंप्स की ऑर्डर बुक 1,800 करोड़ रुपये की थी। सितंबर 2024 के आखिर तक शक्ति पंप्स में प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Shakti Pumps का मार्केट कैप 9,664.53 करोड़ रुपये हो गया है।

Shakti Pumps Stock Price: पानी के पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स के शेयरों में 7 नवंबर को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लगा। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे PM‐KUSUM स्कीम के कंपोनेंट बी के तहत हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से 3,174 पंप्स के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर 116.36 करोड़ रुपये का है। इस डेवलपमेंट के बाद 7 नवंबर को शेयरों में खरीद बढ़ी।

Shakti Pumps का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 4684.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत चढ़ा और 4823.80 रुपये के हाई पर अपर सर्किट लग गया। शेयर इसी भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9,664.53 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 368 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीनों में शेयर पैसे डबल कर चुका है, वहीं एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत से ज्यादा उछली है।

120 दिन है ऑर्डर का टाइम पीरियड


एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शक्ति पंप्स को मिला नया वर्क ऑर्डर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए है। इसे 120 दिनों के अंदर पूरा किया जाना है। शक्ति पंप्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Dividend Stock: पेंट कंपनी ने किया 70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 315 प्रतिशत बढ़कर 634.59 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 1,630 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 101.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 के आखिर तक शक्ति पंप्स की ऑर्डर बुक 1,800 करोड़ रुपये की थी।

शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार का कहना है कि हमारी उपलब्धियां घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में ऑर्डर्स के तेजी से एग्जीक्यूशन का सीधा नतीजा हैं। प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन में भी बड़ी वृद्धि देखी गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।