Credit Cards

Sterling And Wilson Renewable Energy में प्रमोटर्स ने बेची 7.14% हिस्सेदारी, ₹1040 करोड़ का रहा सौदा

Sterling And Wilson Renewable Energy का मार्केट कैप 15100 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत करीब 46 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 27 सितंबर को 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 649.60 रुपये पर बंद हुई। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 682.05 रुपये है

अपडेटेड Sep 28, 2024 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
Sterling And Wilson Renewable Energy में प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह की कंबाइंड शेयरहोल्डिंग 52.91 प्रतिशत से घटकर 45.77 प्रतिशत रह गई है।

Sterling And Wilson Renewable Energy Stake Sale: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के प्रमोटर्स- शापूरजी पालोनजी और खुर्शीद यजदी दारूवाला ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शंस के जरिए कंपनी में 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,040 करोड़ रुपये में बेच दी है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी (SWSOLAR) में 1.35 करोड़ शेयर बेचे, जो 5.78 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

इसके अलावा, खुर्शीद यजदी दारूवाला ने कंपनी में 31.50 लाख शेयर यानि 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।शेयरों को 623.28-630.01 रुपये प्रति शेयर की प्राइस रेंज में बेचा गया। इससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 1,039.88 करोड़ रुपये हो गई।

अब स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में प्रमोटर्स के पास कितनी हिस्सेदारी


सौदे के बाद, SWSOLAR में शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी की हिस्सेदारी 12.73 प्रतिशत से घटकर 6.95 प्रतिशत पर आ गई है। दारूवाला की हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत से घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह की कंबाइंड शेयरहोल्डिंग 52.91 प्रतिशत से घटकर 45.77 प्रतिशत रह गई है।

इन कंपनियों ने खरीदे 66 लाख शेयर

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दूसरी ओर मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जेनरल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने SWSOLAR में 66 लाख शेयर या 2.83 प्रतिशत की खरीद की है। शेयरों को 623 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 411.18 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के शेयर खरीदने वाले अन्य बायर्स की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

BSE और NSE ने ट्रांजेक्शन फीस में किया बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, यूटिलिटी स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर और हाइब्रिड, और एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस के लिए एक एंड टू एंड रिन्यूएबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 27 सितंबर को 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 649.60 रुपये पर बंद हुई। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 82 प्रतिशत उछली है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।