Get App

Share Market: 25,000-25,050 का लेवल मजबूत समर्थन, अनुज सिंघल से जानें आखिर कितना गिर सकता है निफ्टी

Share Market: 29 अगस्त से 18 सितंबर तक निफ्टी में 1000 अंक की रैली आई थी, लेकिन अब करीब 300 अंक गिर चुका है। अगर 38.2% रिट्रेसमेंट हुआ तो 25,042 पर गिरावट रुक सकती है, वहीं 20 DEMA भी 25,025 के पास है। इसलिए 25,000-25,050 का लेवल मजबूत समर्थन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:29 AM
Share Market: 25,000-25,050 का लेवल मजबूत समर्थन, अनुज सिंघल से जानें आखिर कितना गिर सकता है निफ्टी
डे ट्रेडर्स दोनों तरफ के मौके तलाशें। पोजिशनल ट्रेडर्स 10 और 20 DEMA के बीच में खरीदें। खरीदारी का जोन 25,000-25,150 पर है इसके लिए SL- 24,800 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी ने अब लगातार 3 दिन LOWER HIGH और LOW बनाया। आज फिर रिस्क रहेगा कि निफ्टी LOWER LOW बनाए। निफ्टी का 10 DEMA 25,150 और 20 DEMA 25,025 पर है। बैंक निफ्टी मजबूत लेकिन एक दिक्कत है। पिछले कुछ दिनों से बैंक निफ्टी ने आउटपरफॉर्म किया। हालांकि एक लेवल पर रैली को बड़ा रजिस्टेंस मिल रहा है।

आज के संकेत

आज गिफ्ट निफ्टी के नीचे होने का कारण ग्लोबल संकेत हैं। US बाजारों में ऊपर से तेज गिरावट आई। फेड चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने कहा कि पॉलिसीमेकर्स महंगाई और लेबर मार्केट में बैलेंस बनाने की चुनौती का सामना कर रहे हैं। पॉवेल की चेतावनी- दो तरफा रिस्क का मतलब है कि ब्याज दरें घटाने का रास्ता साफ नहीं है। ट्रंप ने एक बार फिर पश्चिमी देशों से रूस का तेल कम लेने को कहा। रूस से सप्लाई की चिंता में क्रूड 2% भागा है और ब्रेंट का भाव $68 के पास पहुंचा है। FIIs की लगातार बिकवाली के चलते भारतीय रुपये कल फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें