Credit Cards

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक! सेंसेक्स आखिरी घंटे में 850 अंक गिरा, यूक्रेन के हमले से मची अफरातफरी

Share Market Today: शेयर बाजार लगतार 7 दिनों की गिरावट के बाद आज 19 नवंबर को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि आखरी घंटे में बाजार में काफी बिकवाली तेज दिखी। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,100 अंक से अधिक उछल गया था। हालांकि बाद में इसमें तेज गिरावट आई और अंत में यह 239 अंक बढ़कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने भी आखिरी घंटे में अपनी अधिकतर बढ़त खो दी

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 430.39 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार लगातार 7 दिनों की गिरावट के बाद आज 19 नवंबर को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि आखरी घंटे में बाजार में काफी बिकवाली तेज दिखी। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,150 अंक से भी अधिक उछल गया था। हालांकि आखिरी घंटे में इसमें करीब 900 अंकों की गिरावट आई। अंत में यह 239 अंक बढ़कर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने भी आखिरी घंटे में अपनी अधिकतर बढ़त खो दी, लेकिन इंडेक्स 23,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर बाजार का यह मूड पलटा यूक्रेन के हमले से। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने रूसी सीमा क्षेत्र पर अपना पहला ATACMS मिसाइल हमला किया है। इस खबर ने भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, ऑटो, सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स करीब 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 239.38 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 23,518.50 के स्तर पर बंद हुआ।


निवेशकों ने ₹1.31 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 नवंबर को बढ़कर 430.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 18 नवंबर को 429.08 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 3.55 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), सन फार्मा (Sun Pharma) और टाइटन (Titan) के शेयर 1.58 फीसदी से लेकर 2.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 13 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.13 फीसदी से 1.44% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex99

2,353 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,059 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,353 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,612 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 94 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 172 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 81 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex99f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Avalon Technologies: बीते एक महीने में 51% चढ़ा है एवलॉन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।