Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 6 जनवरी को भारी गिरावट आई। कोरोना जैसे नए HMPV वायरस की देश में धमक, तिमाही नतीजों को लेकर बढ़ती आशंका और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते दलाल स्ट्रीट पर अफरातफरी का माहौल रहा। सेंसेक्स 1,258 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गोता लगाकर 23,600 के पास आ गया। इस भारी गिरावट के चलते आज दिन भर में निवेशकों के करीब 10.83 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ब्राडर मार्केट का तो और भी बुरा हाल रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.44 फीसदी, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 3.17 फीसदी टूट गए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट यूटिलिटी, मेटल, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली।
