Share Market Today: शेयर बाजार में सोमवार 13 जनवरी को भारी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक क्रैश हो गया। वहीं निफ्टी टूटकर 23,100 के नीचे चला गया। ब्रॉडर मार्केट में तो तबाही का आलम रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 4 फीसदी से भी अधिक टूटकर गए। इसके चलते शेयर बाजार में आज लोगों के करीब 12.39 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। बीएसई रियल्टी इंडेक्स 6.5% से अधिक क्रैश हो गया। वहीं इंडस्ट्रियल, यूटिलिटी, पावर और सर्विसेज सेक्टर के इंडेक्स ने 4 फीसदी से अधिक का गोता लगाया।