Get App

Share Market में मचा कोहराम, जानिए क्या है शेयर बाजार की सबसे बड़ी चुनौती

शेयर मार्केट ने आज निवेशकों को खूब रुलाया है। जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के क्रैश होने की क्या है वजह। और सबसे जरूरी बात कि क्या आने वाले दिनों में भी भारतीय शेयर बाजार में इसी तरह गिरावट आती रहेगी या फिर रैली का दौर लौटेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 12:17 AM
Share Market में मचा कोहराम, जानिए क्या है शेयर बाजार की सबसे बड़ी चुनौती
Share Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार के सामने कई चुनौतियां बरकरार। आखिरी कब तक गिरता रहेगा शेयर बाजार

सेंसेक्स पिछले एक महीने में 4.58 पर्सेंट यानि 3744 अंक गिर चुका है। सिर्फ एक दिन में 6 जनवरी को सेंसेक्स 1258 अंक टूटकर बंद हुआ है। आखिर ऐसा क्या हुआ है कि सोमवार को बाजार खुलते ही भारतीय शेयर मार्केट क्रैश हो गया। सिर्फ एक दिन में निफ्टी 400 अंकों की गिरावट के साथ 23,600 के लेवल पर आ गया है। इससे पहले कि हम आपको मार्केट टूटने की असली वजह बताएं, आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि इस गिरावट में आप पैसा लगा रहे हैं या Wait and Watch के मूड में हैं।

अब आइए जान लेते हैं कि शेयर मार्केट में आज इतना कोहराम क्यों मचा। शेयर मार्केट में जबरदस्त बिकवाली की पहली वजह रही बैंकों के कमजोर बिजनेस अपडेट। आज सरकारी बैंकिंग स्टॉक में जबरदस्त सेलिंग प्रेशर रहा है। अगर आपके पास बैंकिंग स्टॉक होगा तो उसका दर्द आपने भी झेला ही होगा। असल में सरकारी बैकों ने तीसरी तिमाही के लिए जो बिजनेस अपडेट किया है वो बहुत सैटिसफैक्टरी नहीं है। अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि तीसरी तिमाही में सरकारी बैंकों का परफॉर्मेंस बेहतर रहेगा। लेकिन बिजनेस अपडेट ने उस उम्मीद को भी धो दिया। बैंकों के बिजनेस अपडेट में डिपॉडिट में कमी का डर साफ नजर आ रहा है जिसके बाद निवेशकों ने सरकारी बैकों से निकलना ही सही समझा।

दूसरी वजह रही जिसका डर मार्केट निवेशकों के साथ-साथ आम लोगों को भी सता रहा है। चीन से निकले वायरस HMPV के 4 मामले भारत में मिले हैं वो भी सिर्फ एक दिन में। शेयर बाजार के सामने पहले से मौजूद तमाम मुश्किलों के बीच इस नए वायरस की खबर ने निवेशकों को परेशान कर दिया। कर्नाटक में दो बच्चों, एक गुजरात और एक कोलकाता में इस वायरस का केस मिला है।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने जो अपडेट दिया है उसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि HMPV का संक्रमण पहले से ही भारत और दूसरे देशों फैल रहा है। वैसे मिनिस्ट्री का कहना है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन कोरोना के असर को देखते हुए शेयर मार्केट निवेशकों ने आज कोई चांस नहीं लिया और जमकर बिकवाली की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें