Get App

शेयर मार्केट में अभी है मौका! तेजी के इंतजार में कहीं चूक न जाए पैसा बनाने का चांस

जहां तक मार्केट ट्रेंड की बात है तो इंडिया ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन से सेफ है। लेकिन, हाई वैल्यूएशन, सुस्त पड़ती इकोनॉमिक ग्रोथ और कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ का असर मार्केट के सेंटिमेंट पर जरूर पड़ा है। इन सबके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स को इंडियन कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ पर पूरा भरोसा है

Pratima Sharmaअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 7:09 PM
शेयर मार्केट में अभी है मौका! तेजी के इंतजार में कहीं चूक न जाए पैसा बनाने का चांस
उन निवेशकों का लॉस ज्यादा है जिन्होंने महंगे भाव पर ये शेयर खरीदे थे

मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको ब्रिलियंट होने की जरूरत नहीं है। बस आपको बाकी लोगों से कुछ ज्यादा समझदार रहना है लेकिन ये समझदारी कुछ दिन या महीनों के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए रहनी चाहिए। ये कहना है मशहूर इनवेस्टर चार्ली मंगेर का। मार्केट की मौजूदा वोलैटिलिटी में भी ये बात पूरी तरह सही है। पिछले कुछ समय में बाजार जिस तरह से टूटा है उसे देखकर रिटेल इनवेस्टर्स को ये डर है कि मार्केट में और गिरावट आ सकती है। लेकिन समझदार निवेशक वही है जो मार्केट में निवेश के सही मौके की पहचान कर ले। क्योंकि हर बड़ी गिरावट में आप खरीदारी कर ले, ऐसा आपके हाथ में नहीं होता।

इस बात में कोई शक नहीं है कि शेयर मार्केट फिलहाल अपना लेवल नहीं बना पा रहा है। बाजार कब ब्रेकआउट करके इस पर भी कोई एक्सपर्ट खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन इतना साफ है कि इस गिरावट में कुछ अच्छे शेयर भी टूट गए हैं और मौका है उन शेयरों में पैसा लगाने का।

मार्केट एक्सपर्ट्स ये साफ कह रहे हैं कि ये मार्केट ट्रेडिंग के लिए नहीं है। जो इनवेस्टर्स जोखिम नहीं ले सकते उन्हें मार्केट से दूर रहना चाहिए। जो इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है उन्हें थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहना चाहिए। इससे हर गिरावट पर आपके हाथ में पैसा रहेगा और आप एवरेजिंग कर पाएंगे या फिर किसी दूसरे शेयर में पैसा लगा सकते हैं।

लार्जकैप शेयरों में गिरावट कब थमेगी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें