मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको ब्रिलियंट होने की जरूरत नहीं है। बस आपको बाकी लोगों से कुछ ज्यादा समझदार रहना है लेकिन ये समझदारी कुछ दिन या महीनों के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए रहनी चाहिए। ये कहना है मशहूर इनवेस्टर चार्ली मंगेर का। मार्केट की मौजूदा वोलैटिलिटी में भी ये बात पूरी तरह सही है। पिछले कुछ समय में बाजार जिस तरह से टूटा है उसे देखकर रिटेल इनवेस्टर्स को ये डर है कि मार्केट में और गिरावट आ सकती है। लेकिन समझदार निवेशक वही है जो मार्केट में निवेश के सही मौके की पहचान कर ले। क्योंकि हर बड़ी गिरावट में आप खरीदारी कर ले, ऐसा आपके हाथ में नहीं होता।