Share market holiday: एनएसई और बीएसई 08 नवंबर यानी आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगे। इसके साथ ही मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट में आज कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई भी ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। पिछले दिन के कारोबार की बात करें तो 07 नवंबर को सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 85.60 अंक की बढ़त के साथ 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Britannia, SBI, Adani Enterprises, BPCL और Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहें थे। वहीं Divis Labs, Asian Paints, Cipla, Bajaj Finserv और Adani Ports टॉप लूजर रहे थे।
अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत लेकर बंद हुआ था। वहीं ऑटो 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
छोटे मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी कल मजबूती दिखाता नजर आया था और 51 पैसे की बढ़त के साथ 82.43 के मुकाबले 81.91 के स्तर पर बंद हुआ था।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कल इंट्राडे में बाजार में रोलकॉस्टर राइट देखने को मिली। अहम इंडेक्स मजबूत ग्लोबल संकेतों केदम पर तेजी बनाए रखने में कामयाब रहे। डॉलर के मुकाबले रुपये के लेवल में तेज गिरावट ने भी पॉजिटीव फैक्टर का काम किया। अगर यह क्रम जारी रहता है तो इससे भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी में और तेजी आ सकती है।
टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखने में कामयाब नजर आ रहा है लेकिन इसी समय इसको 18260 के आसपास बड़े प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक डोजी कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बना लिया है जो बुल्स और बीयर के बीच दिशाहीनता का संकेत दे रहा है। ट्रेंड फॉलो के ट्रेडरों के लिए18,050 और 18,000 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहाहै। अगर निफ्टी 18,000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो यह हमें 18,300-18,350 का लेवल हिट कर सकता है। वहीं अगर यह 18050 के नीचे फिसलता है तो यह हमें 17,950-17,900 की तरफ जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।