Share Market Holiday 2025: शेयर बाजार सोमवार 7 जुलाई को बंद हो सकता है। शेयर बाजार में मुहर्रम की छुट्टी होती है। BSE और NSE के कैलेंडर में पहले से ही मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को दी है। 6 जुलाई को रविवार है और तब शेयर बाजार वीकली हॉलिडे के कारण बंद रहेगा। भारत में इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई में से कब मनाया जाएगा? ये अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि मुहर्रम की तारीख चांद दिखाई देने के आधार पर तय होगी।
