Share Market Today: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार आज 31 जनवरी को फुल जोश में रहे। सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,500 के पार पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 6.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.76 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.83 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज हरे निशान में रहे। आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इसके अलावा ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और यूटिलिटी शेयरों के भी इंडेक्स 2% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।
