Get App

₹6 लाख करोड़ का मुनाफा! बजट से पहले फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स लगातार चौथे दिन उछला

Share Market Today: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार आज 31 जनवरी को फुल जोश में रहे। सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,500 के पार पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 6.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:25 PM
₹6 लाख करोड़ का मुनाफा! बजट से पहले फुल जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स लगातार चौथे दिन उछला
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 424.13 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार आज 31 जनवरी को फुल जोश में रहे। सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,500 के पार पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 6.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.76 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.83 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज हरे निशान में रहे। आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इसके अलावा ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और यूटिलिटी शेयरों के भी इंडेक्स 2% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 23,508.40 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹6.26 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 जनवरी को बढ़कर 424.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 29 जनवरी को 417.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें