Share Market Update : मार्केट की पोजीशनिंग, लॉन्ग टर्म आउटलुक और ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए बिग मार्केट वॉयस में Nepean Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे अभी तक कुछ खास नहीं रहे हैं। लेकिन ये भी सही है कि बाजार को इस समय नतीजे नहीं बल्कि फंड फ्लो ड्राइव कर रहा है। बाजार में एमएफ और सीधे तौर पर भी भारी मात्रा में पैसा आ रहा है। ये फंड फ्लो जब तक कम नहीं होगा तब तक बाजार में गिरावट नहीं होगी। अगर अमेरिका में कोई बड़ा करेक्शन होता है या कोई बड़ा ओवरसीज इवेंट होता है तो बाजार पर उसका असर देखने को मिल सकता है। बाजार इस समय लिक्विडिटी के बल पर चल रहा है।