Get App

Share Market : निफ्टी में जल्द ही 26000 का स्तर भी मुमकिन, नए IPO में रखें सेलेक्टिव नजरिया - गौतम त्रिवेदी

Stock market : गौतम त्रिवेदी का कहना है अमेरिकी में रेट कट होने से भारत सहित पूरे सभी उभरते बाजारों में विदेशी पैसा आएगा। शायद अमेरिका में रेट कट की शुरुआत 25 बेसिस प्वाइंट से हो सकती है। पीएसयू शेयर बहुत महंगे हो गए हैं। इस समय उन सेक्टरों और शेयरों में पैसे लगाए जा सकते हैं जो अच्छे तो हैं लेकिन अभी तक चले नहीं हैं। इनमें कंज्यूमर और बैंकिंग शेयर शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 3:38 PM
Share Market : निफ्टी में जल्द ही 26000 का स्तर भी मुमकिन, नए IPO में रखें सेलेक्टिव नजरिया - गौतम त्रिवेदी
Market outlook : आईटी सेक्टर पर बात करते हुए गौतम ने कहा कि इस सेक्टर में अभी इंतजार करना सही होगा

Share Market Update : मार्केट की पोजीशनिंग, लॉन्ग टर्म आउटलुक और ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए बिग मार्केट वॉयस में Nepean Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे अभी तक कुछ खास नहीं रहे हैं। लेकिन ये भी सही है कि बाजार को इस समय नतीजे नहीं बल्कि फंड फ्लो ड्राइव कर रहा है। बाजार में एमएफ और सीधे तौर पर भी भारी मात्रा में पैसा आ रहा है। ये फंड फ्लो जब तक कम नहीं होगा तब तक बाजार में गिरावट नहीं होगी। अगर अमेरिका में कोई बड़ा करेक्शन होता है या कोई बड़ा ओवरसीज इवेंट होता है तो बाजार पर उसका असर देखने को मिल सकता है। बाजार इस समय लिक्विडिटी के बल पर चल रहा है।

निफ्टी में जल्द ही 26000 का स्तर भी मुमकिन

पिछले 4-5 साल में काफी बदलाव आया है पहले जो बचत बैंको और फिक्स्ड डिपॉजिट में जाती थी। वह अब बाजार में आ रही है। बाजार में आगे भी फंड फ्लो बना रहने की उम्मीद है ऐसे में निफ्टी जल्द ही 26000 का स्तर भी छू ले तो कोई मुश्किल नहीं है।

अमेरिका में फेड जल्दी ही घटा सकता है ब्याज दरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें