Get App

Netweb Tech Shares: चार दिन में 21% उछला यह आईटी शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड हाई, जानें कारण

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 सितंबर को 8% उछलकर अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह लगातार चौथा दिन है जब शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों में इस शेयर का भाव अब तक करीब 21% चढ़ चुका है। कंपनी ने पिछले शुक्रवार को 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:38 PM
Netweb Tech Shares: चार दिन में 21% उछला यह आईटी शेयर, बनाया नया रिकॉर्ड हाई, जानें कारण
Netweb Technologies Shares: यह शेयर अपने 500 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 7 गुना तक बढ़ चुका है

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 सितंबर को 8% उछलकर अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह लगातार चौथा दिन है जब शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों में इस शेयर का भाव अब तक करीब 21% चढ़ चुका है। यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने पिछले शुक्रवार को 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि ये कॉन्ट्रैक्ट्स टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलिरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिले हैं।

कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर भारत मुख्यालय वाली एक बड़ी ग्लोबल टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन और इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन कंपनी ने दिया है। हालांकि उसने कंपनी के नाम का खुलाया नहीं किया है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत AI इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को डिप्लॉय किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक पूरा किया जाएगा।

इससे पहले मिला था ₹1,734 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें