Tirupati Laddu Scam: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के प्रसाद लड्डू में मिलावट के मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) ने दिल्ली के एक व्यापारी अजय कुमार सुगंध को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी को नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की आपूर्ति में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर का संचालन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 250 करोड़ रुपये का 68 लाख किलोग्राम नकली घी सप्लाई करने में कामयाब रहा। यह खुलासा तिरुपति लड्डू घी में मिलावट की सीबीआई जांच में हुआ है।
