Navratri Top Picks : देश में एक तरफ नवरात्रि की धूम है तो दूसरी तरफ बचत उत्सव के चलते इकोनॉमी का जोश बढ़ा हुआ है। नवरात्रि पर देश को GST कट का गिफ्ट मिला है। माना जा रहा है कि GST 2.0 रिफॉर्म से देश में ग्रोथ और निवेश के नए युग की शुरुआत होगी। आप भी निवेश के जरिए इस नवरात्रि को खास बना सकते हैं। यहां आपको 9 ऐसे दमदार शेयर बताए जा रहे हैं, जिनसे आपके पोर्टफोलियो में नवसमृद्धि आ सकती है। इसके लिए हमारे साथ हैं Geojit Investments के गौरांग शाह, Chola Securities के धर्मेश कांत और Marketsmithindia के मयूरेश जोशी।