कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय
Gland Pharma- इस स्टॉक में अभी भी पॉजिटीव संकेत बने हुए है। एक लंबे समय के बाद यह स्टॉक 2,429 पर स्थित अपने 50 days SMA के ऊपर बंद हुआ है। पोजिशनल ट्रेडरों के लिए अब यह लेवल अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर यह स्टॉक 2429 के लेवल के ऊपर टिके रहकर ट्रेड करता है तो इसमें 2,650-2,700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह स्टॉक 50 days SMA यानी 2,425 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी और बढ़ेगी।
ABB India- इस तिमाही में अब तक यह स्टॉक 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। पिछले गुरुवार को इसने 3,429.35 रुपये का नया ऑल टाईम हाई छुआ था। हालांकि यह स्टॉक अब तक काफी भाग चुका है और एक अस्थाई ओवरबॉट जोन में नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की जा सकती है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 3250 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। अगर यह लेवल पार होता है तो हमें इसमें 3,500-3,575 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ यह स्टॉक 3250 रुपये के नीचे फिसलता है तो ट्रेडर चाहे तो अपने ट्रेडिंग लॉन्ग पोजिशनों से बाहर नितल सकते है।
Schneider Electric Infrastructure- यह स्टॉक भी इस तिमाही में अब तक 45 फीसदी भाग चुका है और ओवरबॉट नजर आ रहा है। ऐसे में आगे हमें यह स्टॉक एक दायरे में घूमता नजर आ सकता है। ऐसे में गिरावट में खरीद और किसी रैली में बिकवाली शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतर रणनीति होगी। स्टॉक के लिए 140-135 रुपये पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। जब तक यहस्टॉक इस लेवल के ऊपर बना हुआ है तब तक इसमें तेजी कायम रह सकती है और यह स्टॉक 153-158 रुपये तक जाता दिख सकता है। वहीं अगर यह 140 रुपये के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 124-120 रुपये तक जा सकती है।