कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,539.45 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में एनर्जी, PSE, IT, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही जबकि FMCG, मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गि
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में एनर्जी, PSE, IT, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही जबकि FMCG, मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,539.45 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से आज MIXED संकेत
ग्लोबल बाजारों से आज MIXED संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सुबह डाओ फ्यूचर्स फ्लैट था। चार दिनों की गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी । डाओ जोंस 145 प्वाइंट चढ़ा।
कच्चे तेल में और आई नरमी आई
कच्चे तेल में और आई नरमी आई है। कच्चे तेल का भाव 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। चीन में डिमांड घटने की आशंका का असर दिखा है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है ।
अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अनुमान से सुस्त
अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अनुमान से सुस्त रही। कंपनी की सेल्स 2% बढ़कर 4 लाख 63 यूनिट पहुंची है। वहीं आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड बिक्री 53% बढ़कर 70 हजार के पार निकली है।
अदानी एंटरप्राइजेज की निफ्टी 50 में ENTRY
अदानी एंटरप्राइजेज की निफ्टी 50 में ENTRY होगी। श्री सीमेंट बाहर होगा । नए बदलाव 30 सितंबर से लागू होंगे । वहीं निफ्टी NEXT 50 में भी कई CHANGES होंगे ।
भारत की सैन्यशक्ति में आज जोरदार इजाफा
भारत की सैन्यशक्ति में आज जोरदार इजाफा होगा । पीएम नरेंद्र मोदी आज पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant देश को सौपेंगे। कोचिन में भव्य समारोह होगा । युद्धपोत का वजन 45 हजार टन है।