Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 02, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell- भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट, कैपिटल गुड्स स्टॉक में तेजी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,539.45 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में एनर्जी, PSE, IT, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल  रही जबकि FMCG, मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गि

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
SEPTEMBER 02, 2022 / 3:39 PM IST

Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज के कारोबार में एनर्जी, PSE, IT, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही जबकि FMCG, मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,539.45 के स्तर पर बंद हुआ।

    SEPTEMBER 02, 2022 / 3:23 PM IST

    Fermenta Biotech के शेयरों को लगे पंख, 13 फीसदी उछले

    Fermenta Biotech के शेयरों में शुक्रवार (2 सितंबर) को जबर्दस्त उछाल आया। सुबह में कंपनी के शेयर 185 रुपये पर खुले। फिर, उसमें लगातार तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:24 बजे कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी के उछाल के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया।फरमेंटा बायोटेक विटामिन D3 एपीआई वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चीन की कुछ कंपनियों के अलावा यूरोप की DSM विटामिन डी3 की बड़ी उत्पादक है। जून तिमाही में ह्यूमन विटामिन डी3 की वॉल्यूम में कमी आई है। इससे संकेत मिलता है कि इसका मांग सामान्य स्तर पर आ रही है। हालांकि ह्यूमन विटामिन डी3 की डिमांड कोरोना से पहले के स्तर से ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इम्यूनिटी बढ़ाने और सांस संबंधी दिक्कतों में विटामिन डी3 के इस्तेमाल से फायदा देखने को मिला है।बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 27 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक इस शेयर में 29 फीसदी कमजोरी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर की कीमत अट्रैक्टिव लेवल पर है। इसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

      SEPTEMBER 02, 2022 / 3:03 PM IST

      Gold Silver Price Today 2 September 2022: सोने-चांदी में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सोने के दाम में ज्वैलरी बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। सोने के भाव में 61 रुपये की तेजी आई और ये 50,470 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का भाव 52,000 रुपये के पार चला गया।आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,470 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। सोने के भाव में 61 रुपये की तेजी आई। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,268 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,230 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,525 रुपये रहा।

        SEPTEMBER 02, 2022 / 2:52 PM IST

        फेड के संदेश के बाद ‘बियर मार्केट’ में फंसे Global bonds, 2021 के हाई से 20% टूटा बाजार

        आर्थिक मंदी की कीमत पर महंगाई को काबू करने के केंद्रीय बैंकों के प्रयास ग्लोबल बॉन्ड मार्केट पर भारी पड़ रहे हैं। इससे बने दबाव के चलते ग्लोबल बॉन्ड्स एक जेनरेशन में पहले बियर मार्केट में फंस गए हैं। सरकारी और इनवेस्टमेंट ग्रेड कॉर्पोरेट बॉन्ड्स से संबंधित ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट टोटल रिटर्न इंडेक्स अपने 2021 के उच्चतम स्तर से 20 फीसदी ज्यादा टूट चुका है, जो 1990 में अपनी शुरुआत के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। हाल में हुई Jackson Hole symposium में फेडरल रिजर्व चेयर Jerome Powell से मिले सख्ती के संदेश के बाद अमेरिका से लेकर यूरोप तक के अधिकारियों ने अपने यहां सख्त मॉनेटरी पॉलिसी पर जोर दिया है।आसमान छूती महंगाई और इसे थामने के लिए पॉलिसी मेकर्स द्वारा अपनाई गई ब्याज दरों में बढ़ोतरी की नीति ने बॉन्ड में चार दशकों के बुल मार्केट को थाम दिया है। इससे इस साल बॉन्ड्स और स्टॉक्स में गिरावट के साथ निवेशकों के लिए विशेष रूप से मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं।

          SEPTEMBER 02, 2022 / 2:39 PM IST

          GMR Infra के शेयरों में दिखी 4% की तेजी, जानिये क्यों पकड़ी इस स्टॉक ने रफ्तार


          जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infrastructure Limited) की एक स्टेपडाउन सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी (GAIBV) ने जीएमआर-मेगावाइड सेबू एयरपोर्ट कॉरपोरेशन (GMCAC) में एआईसी द्वारा शेयरों को खरीदने के लिए एबोइटिज़ इंफ्राकैपिटल इंक (Aboitiz InfraCapital Inc (AIC) के साथ समझौता किया है। ये जानकारी कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।बाजार ने इस खबर को पॉजिटिव लिया और आज GMR Infrastructure के शेयरों में सुबह के कारोबार में अच्छी तेजी नजर आई। हालांकि वहां से इसमें थोड़ी गिरावट भी आई। जिसके बाद आज दोपहर करीब 1.22 बजे GMR Infrastructure का शेयर 3.91 प्रतिशत या 1.50 रुपये चढ़कर 39.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

          बता दें कि AIC, Aboitiz Group की इन्फ्रास्ट्रक्चर शाखा है। GMCAC जो कि GAIBV और मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (Megawide Construction Corporation(MCC) के बीच ज्वाइंट वेंचर है। ये ज्वाइंट वेंचर मैक्टन सेबू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mactan Cebu International Airport (MCIA) का डेवलपर और ऑपरेटर है। दोनों कंपनियां AIC को इसमें शामिल करने के लिए GMCAC में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी उन्हें बेचने के लिए सहमत हुई हैं।

            SEPTEMBER 02, 2022 / 2:19 PM IST

            जियोजित ने Thermax की घटाई रेटिंग, जानिए क्या है वजह

            घरेलू ब्रोकरज हाउस जियोजित Thermax को लेकर बुलिश है । इस स्टॉक पर उसने "REDUCE " रेटिंग देते हुए इसके लिए 2178 रुपये का लक्ष्य है। जियोजित ने 1 सितंबर 2022 को जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Thermax एक लीडिंग एनर्जी और इनवार्टमेंट सॉल्यूशन कंपनी है। कंपनी हीटिंग, कूलिंग, पावर, वाटर एंज वेस्ट मैनेजमेंट, एयर पोलुशन कंट्रोल और केमिकल के लिए नए इटिग्रेटेडेट सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।

            पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस अवधि में एनर्जी सेक्टर पर स्थिति सालाना आधार पर 61 फीसदी, इनवार्टमेंट सेगमेंट में सालाना आधार पर 62 फीसदी और केमिकल सेक्टर में सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी। हालांकि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मार्जिन पर दबाव देखने को मिला था ।

            कंपनी को उम्मीद है कि कमोडिटी में गिरावट के साथ ही आगे मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वर्तमान में नियर टर्म में इस स्टॉक में बहुत ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। ऐसे में हम इस स्टॉक की रेटिंग संसोधित करते हुए इसको "REDUCE " रेटिंग देते है और इसकेलिए 2178 रुपये का टारगेट दिया है।

              SEPTEMBER 02, 2022 / 2:01 PM IST

              सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की बाजार पर राय

              नीलेश ने कहा कि आज निफ्टी में फिलहाल खरीदारी की सलाह नहीं है लेकिन यदि इसमें गिरावट आती है तो लॉन्ग पोजीशन बनाने के बारे में सोच सकते हैं। आज भी निफ्टी की क्लोजिंग 17500 से 17600 के बीच होती हुई दिखाई दे सकती है। लेकिन यदि आने वाले हफ्ते में निफ्टी 17600 का स्तर तोड़ता है तो इसमें 17750 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज अगर निफ्टी 17500 के करीब या नीचे जाता है तो इसमें 17450 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग ट्रेड ले सकते हैं।बैंक निफ्टी पर नीलेश ने कहा कि इसमें आज ट्रेड लेना ज्यादा कंफर्टेबल नजर आ रहा है। जब तक ये 39000 का लेवल ब्रेक नहीं करता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं। बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तर पर 39600 से लेकर 39800 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

                SEPTEMBER 02, 2022 / 1:43 PM IST

                Tanla Platforms Share Buyback: क्लाउंड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आज शेयर बायबैक के ऐलान के बाद शानदार तेजी दिख रही है। कंपनी ने आज शुक्रवार को ऐलान किया कि अगले हफ्ते गुरुवार 8 सितंबर को बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस ऐलान पर कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक तेजी दिखी और इसके भाव इंट्रा-डे में 754 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस साल अब तक इसके शेयर 59 फीसदी फिसल चुके हैं लेकिन पिछले पांच साल में इसने निवेशकों की पूंजी 2020 फीसदी बढ़ाई है।

                शेयरबैक का मतलब है शेयरों को निवेशकों से वापस खरीदना। इसमें कंपनी मौजूदा निवेशकों से अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों को वापस खरीदती है। आमतौर पर यह खरीद शेयरों के बाजार भाव से प्रीमियम पर होती है। इसके जरिए कंपनी के शेयरों की संख्या बाजार में कम होती है जिससे शेयर भाव और प्रति शेयर आय (EPS) में इजाफा होता है। इसके अलावा निवेशकों को फायदा यह होता है कि उन्हें टैक्सफ्री मुनाफा होता है।

                  SEPTEMBER 02, 2022 / 1:30 PM IST

                  kushbohra.com के कुश बोहरा के दमदार कॉल्स

                  Buy State Bank of India (SBI)
                  कुश ने कहा कि इस स्टॉक में 550 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस पर 520 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की हिदायत दी

                  Buy JK Paper
                  कुश ने कहा कि इस स्टॉक में 440 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस पर 418 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी दी

                    SEPTEMBER 02, 2022 / 1:19 PM IST

                    Daily Voice: अमेरिका और यूरोप में मंदी की आशंका के चलते घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयरों पर ज्यादा फोकस

                    PGIM India के पोर्टफोलियो मैनेजर सुरजीत सिंह अरोड़ा ने मनीकंट्रोल के साथ बाजार और इकोनॉमी के वर्तमान हालत और आगे की संभावनाओं पर एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि वे यूरोप और अमेरिका में मंदी के हालात को देखते हुए एक्सपोर्ट आधारित कंपनियों को लेकर काफी सर्तक हैं। PGIM India इस समय डोमेस्टिक सेक्टर पर ज्यादा फोकस कर रहा है। देश में इस समय क्रेडिट ग्रोथ, पर्सनल लोन ग्रोथ, जीएसटी कलेक्शन, ऑटो सेल्स और जीएसटी कलेक्शन में मजबूती देखने को मिल रही है जो देश की इकोनॉमी में मजबूती के संकेत हैं। इसको ध्यान में रखते हुए PGIM का फोकस डोमेस्टिक सेक्टर पर है।

                    इक्विटी मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सुरजीत सिंह अरोड़ा का मानना है कि चूंकि इस समय वैल्यूएशन अपने लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार नियर टर्म में साइडवेज रह सकता है। बताते चलें कि सुरजीत सिंह अरोड़ा PGIM India Phoenix Portfolio और PGIM India Core Equity Portfolio के पोर्टफोलियो मैनेजर हैं।

                    हाल में आए PMI सर्वे आंकड़े से पता चलता है कि अमेरिकी और यूरोपियन बाजार मंदी के दौर में फिसलते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच उभरते बाजारों में तुलनात्मक रूप से मजबूती देखने को मिल रही है। उभरते बाजारों की इस रिकवरी में सर्विस सेक्टर की तेजी का अहम योगदान है।

                      SEPTEMBER 02, 2022 / 1:06 PM IST

                      earningwaves.com के मितेश ठक्कर के दमदार कॉल्स

                      Buy Bharat Forge
                      मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 775 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 739 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                      Buy Navin Fluorine
                      मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 4420 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 4285 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                      Buy Pidilite
                      मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2,865 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 2,800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                      Sell Sun Pharma
                      मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 846 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 882 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                        SEPTEMBER 02, 2022 / 12:52 PM IST

                        Cryptocurrencies Prices Today: टेरा क्लासिक (Terra Classic) ऑरिजनल टेरा चेन में बीते 24 घंटों में 62 फीसदी की तेजी देखी गई। टेरा ने इस रॉकेट ऊंचाई में बिटकॉइन और ईथर को भी पीछे छोड़ दिया। टेरा क्लासिक ने एक महीने में तीन डिजिट में पर्सनटेज टर्म में ग्रोथ दर्ज की है। इस कारण टेरा लूना में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई। क्रिप्टो बाजार की बात करे तो टेरा क्लासिक टॉप ट्रेंडिंग टोकन में से एक है।

                        CoinMarketCap पर टेरा क्लासिक (Lunc अभी 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 0.0002743 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप करीब 1.76 अरब डॉलर है। इस बीच टेरा लूना 12 फीसदी की बढ़त के साथ 2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 1.78 बिलियन डॉलर पर रहा। टेरा क्लासिक में बीते 7 दिनों में 145 फीसदी का उछाल आया है। टेरा टोकन की कीमतों में तेजी कारण है कि LUNC’s V22 नेटवर्क अपग्रेड जल्द होने वाला है।

                          SEPTEMBER 02, 2022 / 12:34 PM IST

                          Tamilnad Mercantile Bank IPO: गले हफ्ते सोमवार को निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ खुल जाएगा। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर मजबूती से ट्रेड हो रहे हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 36 रुपये है। हालांकि एक दिन पहले जीएमपी 40 रुपये था यानी कि इसमें थोड़ी गिरावट आई है लेकिन अभी भी यह प्रीमियम भाव पर है।

                          बाजार के जानकारों के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 36 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि बैंक के शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 36 रुपये यानी कि 561 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। एक दिन पहले यह 40 रुपये के प्रीमियम भाव पर था। जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

                            SEPTEMBER 02, 2022 / 12:13 PM IST

                            Nazara Technologies पर प्रभुदास लीलाधर को है भरोसा, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

                            प्रभुदास लीलाधर गेमिंग स्टॉक नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) पर बुलिश नजर रखता है। 01 सितंबर 2022 को आई अपनी रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर नजारा टेक्नोलॉजी को Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम नजारा के आगे के बेहतर आउटलुक को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय अनुमान में 5- 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे है। WildWorks के अधिग्रहण से आगे कंपनी को फायदा होगा। बता दें कि WildWorks अमेरिका स्थित एक इंटरएक्टिव एडुनेटमेंट कंपनी है। नजारा का लक्ष्य 2-7 साल के एज ग्रुप को अपने दायरे में लाना का है। 2-7 साल के ऐज ग्रुप में पहले से Kiddopia की पहुंच है लेकिन इस ऐज ग्रुप के ऊपर के गैप को भरने में WildWorks से सपोर्ट मिलेगा और कंपनी के आगे के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-24 की अवधि में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सालाना आधार पर 46 फीसदी और 77 फीसदी की बढ़त होगी। अपने इस विश्लेषण के आधार पर प्रभुदास लीलाधर ने Nazara Technologies पर Buy रेटिंग देते हुए 1031 रुपये का टारगेट दिया है।

                              SEPTEMBER 02, 2022 / 11:53 AM IST

                              GEPL CAPITAL के Vidnyan Sawant की आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई


                              Colgate Palmolive: Buy | LTP: Rs 1,678.25 | इस स्टॉक 1,584 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,830 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                              Ashok Leyland: Buy | LTP: Rs 162.75 | इस स्टॉक 137 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 192 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।


                              SRF: Buy | LTP: Rs 2,666.35 | इस स्टॉक 2,325 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में हमें 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                                SEPTEMBER 02, 2022 / 11:35 AM IST

                                HDFC 10 ईयर बॉन्ड जारी करने की तैयारी में , मंगाई बोलियां: ट्रेडर

                                भारत की कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) की तैयारी 10 साल में मैच्योर होने वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 अरब रुपये (62.726 करोड़ डॉलर ) जुटाने की है। यह जानकारी शुक्रवार को 3 मर्चेंट बैंकरों ने दी है। बता दें कि HDFC एक नॉन -बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। मर्चेंट बैंकरों ने यह भी बताया है कि इन बॉन्ड्स पर एचडीएफसी निवेशकों को 7.80 फीसदी ब्याज देगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस बॉन्ड की कूपन रेट 7.80 फीसदी होगी। मर्चेंट बैंकरों से मिली जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी ने इन बॉन्डों पर 5 सितंबर को बोली भेजना का आमत्रंण भेजा है। इन नोट (बॉन्ड) की रेटिंग ICRA और CRISIL द्वारा AAA की गई है। यह बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते बंद हो जाएगा। इस इश्यू में 100 अरब रुपये अतिरिक्त का ग्रीनशू विकल्प भी संलग्न है।

                                  SEPTEMBER 02, 2022 / 11:21 AM IST

                                  Starbucks ने लक्ष्मण नरसिम्हन को नया सीईओ नियुक्त किया

                                  Starbucks ने लक्षमण नरसिम्हन को नया सीईओ नियुक्त किया है। नरसिम्हन का जन्म और पढ़ाई-लिखाई इंडिया में हुई है। 55 साल के नरसिम्हन को कंज्यूमर इंडस्ट्री का व्यापक अनुभव है। वह स्टारबक्स में Howard Schultz की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति इंडियन प्रोफेशनल्स पर मल्टीनेशनल कंपनियों के बढ़ते भरोसे का सबूत है। Starbucks अमेरिकी कंपनी है। इंडिया सहित कई देशों में इसकी कॉफी चेन है।नरसिम्हन 1 अक्टूबर से Starbucks के हिस्सा बन जाएंगे। लेकिन, वह सीईओ की जिम्मेदारी अप्रैल से संभालेंगे। उसके बाद Schultz नरसिम्हन के एडवाइजर होंगे। नरसिम्हन रेकिट बेनकाइजर ग्रुप में शीर्ष पद पर थे। वह पेप्सीको में भी काम कर चुके हैं।

                                    SEPTEMBER 02, 2022 / 11:04 AM IST

                                    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की राय

                                    Gland Pharma- इस स्टॉक में अभी भी पॉजिटीव संकेत बने हुए है। एक लंबे समय के बाद यह स्टॉक 2,429 पर स्थित अपने 50 days SMA के ऊपर बंद हुआ है। पोजिशनल ट्रेडरों के लिए अब यह लेवल अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर यह स्टॉक 2429 के लेवल के ऊपर टिके रहकर ट्रेड करता है तो इसमें 2,650-2,700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह स्टॉक 50 days SMA यानी 2,425 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी और बढ़ेगी।

                                    ABB India- इस तिमाही में अब तक यह स्टॉक 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। पिछले गुरुवार को इसने 3,429.35 रुपये का नया ऑल टाईम हाई छुआ था। हालांकि यह स्टॉक अब तक काफी भाग चुका है और एक अस्थाई ओवरबॉट जोन में नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की जा सकती है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 3250 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। अगर यह लेवल पार होता है तो हमें इसमें 3,500-3,575 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ यह स्टॉक 3250 रुपये के नीचे फिसलता है तो ट्रेडर चाहे तो अपने ट्रेडिंग लॉन्ग पोजिशनों से बाहर नितल सकते है।

                                    Schneider Electric Infrastructure- यह स्टॉक भी इस तिमाही में अब तक 45 फीसदी भाग चुका है और ओवरबॉट नजर आ रहा है। ऐसे में आगे हमें यह स्टॉक एक दायरे में घूमता नजर आ सकता है। ऐसे में गिरावट में खरीद और किसी रैली में बिकवाली शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतर रणनीति होगी। स्टॉक के लिए 140-135 रुपये पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। जब तक यहस्टॉक इस लेवल के ऊपर बना हुआ है तब तक इसमें तेजी कायम रह सकती है और यह स्टॉक 153-158 रुपये तक जाता दिख सकता है। वहीं अगर यह 140 रुपये के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 124-120 रुपये तक जा सकती है।

                                      SEPTEMBER 02, 2022 / 10:43 AM IST


                                      HDFC की बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ जुटाने की योजना, 10 साल की मेच्योरिटी के लिए यह कूपन रेट हुआ है तय

                                      दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन) की योजना बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। तीन मर्चेंट बैंकर्स ने आज शुक्रवार 2 सितंबर को इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी (HDFC) 10 साल की मेच्योरिटी वाले बॉन्ड की बिक्री के जरिए कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इस इश्यू के तहत एक ग्रीनशू ऑप्शन (Greenshoe Option) है जिसके जरिए अतिरिक्त 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं।

                                      दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीएफसी निवेशकों को बॉन्ड पर सालाना 7.80 फीसदी की दर से कूपन का भुगतान करेगा। मर्चेंट बैंकर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस इश्यू के लिए 5 सितंबर से कमिटमेंट बिड्स यानी आवेदन मंगाए गए हैं। रेटिंग एजेंसियों इक्रा (ICRA) और क्रिसिल (CRISIL) ने नोट्स को एएए रेटिंग दी है और इस इश्यू का सब्सक्रिप्शन अगले हफ्ते बंद हो जाएगा।

                                        SEPTEMBER 02, 2022 / 10:24 AM IST

                                        SBI ने FY23 का ग्रोथ अनुमान घटाया, पहली तिमाही के कमजोर आंकड़ों का दिया हवाला

                                        एसबीआई के चीफ इकोनॉमिकस्ट ने वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान 7.5 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी किया है। एसबीआई का कहना है कि पहली तिमाही में जीडीपी नंबर अनुमान से कम रहे है जिसको ध्यान में रखते हुए एसबीआई वित्त वर्ष 2023 के पूरे वर्ष में ग्रोथ अनुमान को घटा रहा है।

                                        गौरतलब है कि नेशनल स्ट्रेटिकल ऑफिस ने बुधवार को पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ें जारी किए है जिसके मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 13.5 फीसदी पर रही है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के कारण जीडीपी पर सबसे ज्यादा निगेटिव प्रभाव पड़ा है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में पहली तिमाही में केवल 4.8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि इस अवधि में सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर रहा है जिसके चलते जीडीपी को सपोर्ट मिला है।

                                          SEPTEMBER 02, 2022 / 10:13 AM IST

                                          बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                                          अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17500 के करीब नजर आ रहा है। RIL, INFOSYS, HDFC और ICICI BANK ने बाजार में दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स OUTPERFORM कर रहा है। इस बीच ऑटो सेक्टर में रफ्तार कायम है। नए शिखर के करीब निफ्टी ऑटो INDEX पहुंचा है। एस्कॉर्ट्स 2% से ज्यादा चढ़ा है। TVS और अशोक लेलैंड में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                                            SEPTEMBER 02, 2022 / 9:53 AM IST

                                            क्या LIC बोनस-डिविडेंड से बचने के लिए कर रही प्लानिंग? नॉन पार्टिसिपेटिंग बिजनेस में बढ़ाएगी मार्केट शेयर

                                            भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी नॉन पार्टिसिपेटिंग इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ ही बिजनेस को डायवर्सिफाई करने पर विचार कर रही है।65 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सरकारी बीमा कंपनी 17 व्यक्तिगत पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स, 17 व्यक्तिगत नॉन पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स, 11 ग्रुप प्रोडक्ट्स और 7 राइडर बेनिफिट्स वाले प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है।

                                            जानकारी के मुताबिक, नॉन पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पॉलिसीहोल्डर्स को कोई बोनस या डिविडेंड जैसे अन्य लाभों की पेशकश नहीं करते हैं।एलआईसी चेयरमैन एम आर कुमार (LIC chairman M R Kumar) ने वित्त वर्ष 22 के लिए कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में शेयरहोल्डर्स को बताया, हमारा नॉन पार्टिसिपेटिंग बिजनेस में हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ ही चैनल मिक्स को डायवर्सिफाई करने का इरादा है। साथ ही कंपनी चाहती है कि हमारे एजेंट हमारे प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए अहम पिलर के रूप में खड़े रहें।

                                              SEPTEMBER 02, 2022 / 9:37 AM IST

                                              Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 सितंबर को मेट्रो शहरों में स्थिर रही। फ्यूल रिटेलर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ईंधन की कीमतें तीन महीने से अधिक समय से एक ही दाम पर बनी हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की दरों में 91.50 रुपये की कटौती की गई। अब दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये के बजाय 1,885 रुपये होगी। रिटेल विक्रेता इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढोतरी के बावजूद लगभग पांच महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।

                                                SEPTEMBER 02, 2022 / 9:20 AM IST

                                                Market Opens: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। 09.01 बजे के आसपास सेंसेक्स 260.36 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59026.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 78.50 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 17621.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  SEPTEMBER 02, 2022 / 9:12 AM IST

                                                  वीरेंद्र कुमार से जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो निवेश रणनीति

                                                  सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17617-17671 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17696-17738/ 71 पर है। इसका पहला बेस 17510-17451 पर दूसरा बड़ा बेस 17396-17358 पर है। कल निफ्टी 20 DEMA के ठीक-ठाक ऊपर बंद हुआ था। डाओ जोंस ने 31240-200 का अहम स्तर कायम रखा है। 17617 पार हुआ तो 17671-696 और 17738 का स्विंग संभव है। दूसरा बेस टूटने के बाद ही शॉर्ट के बारे में सोचें।

                                                  बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39510-39696 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 39763-39910 पर है। इसका पहला बेस 39110-38951 पर दूसरा बड़ा बेस 38710-37510 (R20 DEMA) पर है। बैंक निफ्टी कल बेहद मजबूत था। आज के लिए पहला बेस बेहद अहम रहेगा। लॉन्ग रहें, पहले बेस के ऊपर तक गिरावट पर खरीदें। ऊपर की ओर 39510 का स्तर अहम है। 39510 पार हुआ तो अच्छे स्विंग संभव हैं। दूसरा बेस टूटने तक शॉर्ट के बारे में ना सोचें।

                                                    SEPTEMBER 02, 2022 / 9:11 AM IST

                                                    निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीत

                                                    निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि अगर निफ्टी 17500 के स्तर तोड़ता है तो फिर 17300 के लक्ष्य के लिए 17500 के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें। वहीं, बैंक निफ्टी पर उनकी राय है कि अगर ये 39000 का स्तर तोड़ता है तो फिर इसमें भी 38500 के लक्ष्य के लिए 39000 के ऊपर के स्टॉप लॉस के साथ बिकवाली करें।

                                                      SEPTEMBER 02, 2022 / 9:04 AM IST

                                                      Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। 09.01 बजे के आसपास सेंसेक्स 18.35 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 58784.94 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 30 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17572.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        SEPTEMBER 02, 2022 / 9:00 AM IST

                                                        Nifty-50 में शामिल होगी अडानी एंटरप्राइजेज, NSE ने किया कई इंडेक्स में बदलाव

                                                        नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निफ्टी-50 (Nifty 50) इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया। अडानी एंटरप्राइजेज को इंडेक्स में श्री सीमेंट (Shree Cements) की जगह पर शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 30 सिंतबर 2022 से लागू होगा। बता दें कि मार्केट कैप और दूसरे कई आधार पर NSE हर 6 महीने में अपने विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव करता है। इसी के तहत उसने गुरुवार को विभिन्न इंडेक्सों में इस महीने की 30 तारीख से होने वाले बदलावों की जानकारी दी।

                                                        वहीं निफ्टी नेक्सट-50 इंडेक्स (Nifty Next-50) में 7 नए शेयर शामिल किए जाएगे। इसमें से एक शेयर श्री सीमेंट है, जो निफ्टी-50 इंडेक्स से बाहर होने के बाद इसमें शामिल होगा। इसके अलावा अडानी टोटल गैस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, एमफेसिस और सम्वर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर निफ्टी नेक्सट-50 में शामिल होंगे।

                                                          SEPTEMBER 02, 2022 / 8:57 AM IST

                                                          नागराज शेट्टी से जानिए कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                          HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि अब निफ्टी में शार्ट टर्म में 17350-17300 के लोअर सपोर्ट के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17650 पर इमीडिएट सपोर्ट है।कल के कारोबार में भी छोटे मझोले शेयरों का आउटपरफार्मेंस जारी रहा था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 6.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19.87 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहने का संकेत है।

                                                            SEPTEMBER 02, 2022 / 8:47 AM IST

                                                            FII और DII आंकड़े

                                                            01 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,290.31 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 951.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                              SEPTEMBER 02, 2022 / 8:45 AM IST

                                                              NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                              02 सितंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                SEPTEMBER 02, 2022 / 8:35 AM IST

                                                                हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

                                                                इनमें REC, SBI Life Insurance, Ambuja Cements, Infosys और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

                                                                  SEPTEMBER 02, 2022 / 8:33 AM IST

                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17442 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17342 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17669 फिर 17796 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  Nifty Bank

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38847 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38393 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39711 फिर 40122 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    SEPTEMBER 02, 2022 / 8:31 AM IST

                                                                    जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बाजार वौलेटाइल बना रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने अपना असर दिखाया। यूरोप और एशिया के कमजोर मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों ने बाजार सेटीमेंट खराब कर दिया और एक बार फिर से ग्लोबल डिमांड के कमजोर पड़ने का डर बढ़ा दिया।

                                                                    टेक्निकल नजरिए से देखें तो अब 17,450 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 17700 पर इसके लिए पहली बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी 17450 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 17,350-17,300 की तरफ जा सकती है। निफ्टी में कोई नई तेजी तभी संभव है जब यह 17,700 का स्तर तोड़कर ऊपर जाता है । अगर ऐसा होता है तो इसमें हमें 17,820-17,850 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार जबरदस्त मजबूती दिखा रहा है। वर्तमान कंसोलिडेशन के जरिए बाजार एक बार फिर नई तेजी के लिए सुस्ता रहा है। ऐसे में हमारी गिरावट पर खरीद की सलाह होगी। इस समय बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो शेयर सबसे अच्छे नजर आ रहे है जबकि आईटी की कमजोरी आगे भी कामय रह सकती है।

                                                                      SEPTEMBER 02, 2022 / 8:30 AM IST

                                                                      कल कैसी थी बाजार की चाल

                                                                      कल भारतीय बाजार 30 अगस्त की अपनी रैली को आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार कल यानी 1 सितंबर को 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी टूटकर 58,766.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी टूटकर 17,542.80 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                        SEPTEMBER 02, 2022 / 8:22 AM IST

                                                                        कच्चे तेल में और आई नरमी आई

                                                                        कच्चे तेल में और आई नरमी आई है। कच्चे तेल का भाव 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। चीन में डिमांड घटने की आशंका का असर दिखा है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है ।

                                                                          SEPTEMBER 02, 2022 / 8:22 AM IST

                                                                          ग्लोबल बाजारों से आज MIXED संकेत

                                                                          ग्लोबल बाजारों से आज MIXED संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सुबह डाओ फ्यूचर्स फ्लैट था। चार दिनों की गिरावट के बाद कल अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी । डाओ जोंस 145 प्वाइंट चढ़ा।

                                                                            SEPTEMBER 02, 2022 / 8:22 AM IST

                                                                            Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।