कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 61,121.35 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 133.20 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18145.70 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- 7 महीने के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 18,100 के पार बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब होने के बाद निफ्टी बैंक में मुनाफा वसूली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फी
Closing Bell- 7 महीने के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 18,100 के पार बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब होने के बाद निफ्टी बैंक में मुनाफा वसूली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 61,121.35 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 133.20 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18145.70 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे
ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे मिल रहे है। SGX निफ्टी 18150 के ऊपर कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी।
दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे
दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे रहे है। कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA 22% से ज्यादा बढ़े है। मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रहे है। कंपनी को करीब 52000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है।
भारती एयरटेल के Q2 नतीजे मिलेजुले
भारती एयरटेल के Q2 नतीजे मिलेजुले नजर आए है। अनुमान से बेहतर रेवेन्यू और मार्जिन रहा लेकिन फाइनेंस कॉस्ट बढ़ने से उम्मीद से मुनाफा कम रहा है। लगातार छठी तिमाही 190 ARPU बढ़कर हुआ।
टाटा स्टील के बेहद खराब नतीजे
टाटा स्टील के बेहद खराब नतीजे पेश किए है। मुनाफा 90% घटकर 1297 करोड़ रुपये पर रहा है। रेवेन्यू पर भी दबाव देखने को मिला है। मार्जिन 17% से ज्यादा घटा है। यूरोप में सुस्त डिमांड का असर दिखा है।
31 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4178.61 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1107.10 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
01 नवंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।