Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav NOVEMBER 01, 2022 / 3:44 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 61000 के निकला पार, निफ्टी 18,150 के आसपास हुआ बंद, पावर, मेटल , फार्मा शेयरों में रही तेजी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 61,121.35 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 133.20 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18145.70 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- 7 महीने के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 18,100 के पार बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब होने के बाद निफ्टी बैंक में मुनाफा वसूली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फी

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
NOVEMBER 01, 2022 / 3:41 PM IST

Closing Bell- 7 महीने के शिखर पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी 18,100 के पार बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब होने के बाद निफ्टी बैंक में मुनाफा वसूली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 374.76 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 61,121.35 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 133.20 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18145.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 01, 2022 / 3:27 PM IST

    HSBC को भारतीय बाजार नजर आ रहा महंगा, दी ‘neutral’ रेटिंग


    ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी HSBC (एचएसबीसी) अगले 6 महीने के नजरिए से भारतीय बाजार को लेकर ‘neutral’ नजरिया रखता है। HSBC का कहना है कि महंगाई की ऊंची दर और महंगा वैल्यूएशन भारतीय बाजार के लिए चिंता का विषय है। HSBC ने अपने एक नोट मे कहा है कि भारतीय बाजार के लिए महंगा वैल्यूएशन और महंगाई चिंता का विषय बने हुए हैं लेकिन हमें भारत में डिजिटल इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में ग्रोथ के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

    गौरतलब है कि 2022 में भारतीय स्टॉक मार्केट में दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों और उभरते बाजारों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनियों के अर्निंग में अच्छी बढ़ोतरी और घरेलू खपत में बढ़त की बड़ी संभावनाओं से भारतीय बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला है। 2022 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स (MSCI All Country World Index) में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

      NOVEMBER 01, 2022 / 3:06 PM IST

      SUN PHARMA Q2 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी और निफ्टी में शामिल सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd (SUN PHARMA) ने आज यानी कि 1 नवंबर 2022 को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। सन फार्मा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। सन फार्मा को वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में 2,260 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,930.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में SUN PHARMA की आय 10,952 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की आय 10,900 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

      सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 2,957 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,786.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन बढ़कर 27% रही जबकि इस दौरान इसके 25.6% रहने का अनुमान लगाया गया था।

        NOVEMBER 01, 2022 / 2:27 PM IST

        GST कलेक्शन ने अक्टूबर में छुआ 1.52 लाख करोड़ का आंकड़ा, लगातार 8वें महीने 1.40 लाख करोड़ के पार रही वसूली

        अक्टूबर में कुल GST वसूली 1.52 लाख करोड़ रुपए रही है। GST लागू होने के बाद से दूसरी बार GST वसूली 1.50 लाख करोड़ रुपए के पार रही। वहीं, लगातार 8वें महीने GST वसूली 1.40 लाख करोड़ रुपए के पार रही है। ये देश की इकोनॉमी में आ रही रिकवरी का संकेत है। बता दें कि अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये और सितंबर 2022 में 1.42 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर में सेंट्रल जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये रही है। जबकि स्टेट जीएसटी 33396 करोड़ रुपये पर रही है। इंटीग्रेटेड (एकीकृत) जीएसटी 81778 करोड़ रुपये और सेस (उपकर) 10505 करोड़ रुपये रहा है।फाइनेंस मिनिस्ट्री ने अपने बयान में कहा है कि “अक्टूबर 2022 का जीएसटी कलेक्शन अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मंथली कलेक्शन है। इसके पहले अप्रैल 2022 में अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला था। यह दूसरी बार है जब कुल जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए के स्तर के पार गया है”।

          NOVEMBER 01, 2022 / 2:23 PM IST

          भुदास लीलाधर की शिल्पा राउत की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय

          शिल्पा ने कहा कि आज निफ्टी में स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें पॉजिटिव मोमेंटम दिखाई दे रहा है लिहाजा इसमें लॉन्ग पोजीशन ही बनानी चाहिए। हालांकि इसमें ट्रेड लेते वक्त एक सतर्क नजरिया भी बनाये रखना चाहिए। इसमें अगले 2-चार सेशंस में 18400 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। इसमें ट्रेड लेते समय 18100 पर एक स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।बैंक निफ्टी पर शिल्पा ने कहा कि 41500 पर एक तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। इसमें ट्रेड लेते समय इसी सपोर्ट पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 42000 से 42300 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

          प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने कहा कि आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताने के लिए उन्होंने आईटी सेक्टर का दिग्गज स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि इंफोसिस की नवंबर सीरीज की 1600 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें 16 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 29 से 35 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाएं।

            NOVEMBER 01, 2022 / 2:06 PM IST

            कैसे रहे Maruti Suzuki के ऑटो बिक्री आंकड़े

            Maruti Suzuki ने अपने अक्टूबर महीने के ऑटो बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। इस अवधि के कंपनी के बिक्री आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में कुल 1.67 लाख वाहन बेचे है जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 1.76 लाख वाहन बेचे थे। महीने दर महीने आधार पर देखें तो अक्टूबर में मारुति सुजुकी के कुल ऑटो बिक्री में 5.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि नोमुरा ने अनुमान लगाया था कि अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल बिक्री 1.69 लाख यूनिट रहेगी।सेमीकंडक्टर की कमी का उत्पादन पर असर पड़ा है। अक्टूबर 2022 में कंपनी की कुल घरेलू ऑटो बिक्री 1.47 लाख यूनिट रही है। जबकि कंपनी ने अक्टूबर महीने में 20,448 यूनिटे एक्सपोर्ट की है।

              NOVEMBER 01, 2022 / 1:43 PM IST

              October Auto Sales - Escorts Kubota

              Escorts Kubota ने भी आज अपने अक्टूबर 2022 के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। Escorts Kubota ने सूचित किया है कि अक्टूबर 2022 में कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 7.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14,492 यूनिट पर रही है । वहीं अक्टूबर 2021 में 13,514 यूनिट रही थी।अक्टूबर 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 13,843 यूनिट पर रही है । वहीं अक्टूबर 2021 में 12,749 यूनिट रही थी।

                NOVEMBER 01, 2022 / 1:33 PM IST

                October Auto Sales- Bajaj Auto

                कंपनी ने अक्टूबर 2022 में कुल 3.95 लाख वाहन बेचे है जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 4.39 लाख वाहन बेचे थे। अक्टूबर 2022 में कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अक्टूबर 2022 में Bajaj Auto को एक्सपोर्ट के मोर्चे पर झटका लगा है। इस अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 31 फीसदी घटकर 1.52 लाख यूनिट रहा है। जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी का एक्सपोर्ट 2.21 लाख यूनिट का रहा था। अक्टूबर 2022 में Bajaj Auto की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 2.42 लाख यूनिट रही है जो कि अक्टूबर 2021 में 2.18 यूनिट रही थी।अक्टूबर 2022 में बजाज ऑटो की टू व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 3.41 लाख यूनिट पर रही है जो कि अक्टूबर 2021 में 3.91 लाख यूनिट पर रही थी।वहीं थ्री व्हीलर की बिक्री में सालाना आधार पर 10.4 फीसदी बढ़कर 53,335 यूनिट रही है। जबकि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 48,312 थ्री व्हीलर यूनिट बेची थी।

                  NOVEMBER 01, 2022 / 1:02 PM IST

                  Gold Silver Price Today 1st November 2022: सोने-चांदी के भाव में आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी नरमी रही। इस महीने शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है ऐसे में गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि गोल्ड अभी भी अपने पीक से 6,200 रुपये कम पर कारोबार कर रहा है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,400 रुपये के आसपास आ गया है। आज 10 ग्राम सोने का भाव लगभग फ्लैट रहा। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,462 के रेट पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और चांदी के आज के रेट की तुलना बीते कल सोमवार को बंद हुए रेट से की गई है। सोने का रेट कल की तुलना में आज 18 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी 850 रुपये महंगी हुई है। ये 58,200 रुपये के रेट पर आ गई है।

                    NOVEMBER 01, 2022 / 12:41 PM IST

                    डिफॉल्ट पर बिक सकते हैं वोडाफोन ग्रुप के शेयर, VODAFONE IDEA पर 7,000 करोड़ रुपये का बकाया

                    VODAFONE IDEA Share Breaking News: वोडाफोन ग्रुप की दिक्कतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। वोडाफोन ग्रुप (VODAFONE GROUP) को उन पर बकाया कर्ज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि उन्हें अपने शेयर भी बेचने पड़ सकते हैं। वोडाफोन आइडिया (VODAFONE IDEA) पर फिलहाल 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है। इस रकम को नहीं चुकाने या डिफॉल्ट होने की सूरत में वोडाफोन ग्रुप के शेयर बिक सकते हैं। ग्रुप के शेयर बिकने की बात इसलिए सामने आ रही है क्योंकि कंपनी के पास रिकवरी के लिए कोई गारंटी नहीं है। टेलीकॉम सेक्टर में टावर्स का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी इंडस टावर्स (INDUS TOWERS) ने तिमाही रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।

                    INDUS TOWERS के पास वोडाफोन PLC के शेयर गिरवी रखे हुए हैं। INDUS TOWERS ने तिमाही रिपोर्ट में VODAFONE IDEA के बकाए को लेकर चिंता जताई है। INDUS TOWERS के बोर्ड ने बकाए पर चिंता जताते हुए कहा कि कंपनी के पास रिकवरी के लिए कोई गारंटी नहीं है। इसकी वजह डिफॉल्ट पर वोडाफोन ग्रुप के शेयर बिक सकते हैं।इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि INDUS TOWERS के बोर्ड ने कहा कि यदि VODAFONE IDEA अपने बकाया नहीं चुकाती है तो कंपनी अपने पास गिरवी रखे गये वोडाफोन PLC के शेयर बेच सकती है। लेकिन उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये शेयर बेचने के बाद भी उनका बकाया पूरा नहीं हो पायेगा क्योंकि वोडाफोन आइडिया के ऊपर 7000 करोड़ रुपये का बकाया है।

                      NOVEMBER 01, 2022 / 12:06 PM IST

                      Bikaji Foods का 3 नवंबर को खुलेगा IPO, जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या मिल रहा संकेत

                      Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) इस महीने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की तैयारी में है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 3 नवंबर को खुलेगा और इसके लिए निवेशक 7 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। बीकाजी फूड्स अपने IPO के तहत करीब 2.94 करोड़ शेयरों को बिक्री पर रखेगी। इन शेयरों के लिए 285 से 300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। 300 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी इस IPO से करीब 900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

                      Bikaji Foods के शेयर ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस समय बीकाजी फूड्स के शेयरों के इसके 300 रुपये ऊपरी प्राइस बैंड से 70 रुपये अधिक, यानी 370 रुपये पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद कर रहा है। अगर ऐसा होता है निवेशकों को Bikaji Foods के शेयरों पर करीब 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

                      हालांकि स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि किसी भी आईपीओ के बारे में एक ठोस राय बनाने के लिए निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम को नहीं देखना चाहिए। ग्रे मार्केट प्रीमियम से किसी भी आईपीओ के सफल या विफल होना का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। असलियत में कंपनी की वित्तीय सेहत ही उसकी सही तस्वीर बताती है।

                        NOVEMBER 01, 2022 / 11:58 AM IST

                        सरकार इस साल शुगर एक्सपोर्ट के कोटे में कर सकती है 20% की कटौती

                        Sugar Export: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस साल सितंबर 2023 तक घरेलू सप्लाई को बनाए रखने और बायोफ्यूल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शुगर के एक्सपोर्ट कोटे में 20 फीसदी की कटौती कर सकती है। नाम की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया है कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादन भारत इस साल शुगर मिलों को 90 लाख टन शुगर एक्सपोर्ट की मंजूरी दे सकता है। जो कि 2021 -22 के 1.12 करोड़ टन से कम है। इस मामले पर खाद्य मंत्रालय से की गई पूछताछ का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। पिछले साल से भारत से होने वाली चीनी के निर्यात में कटौती से चीनी की ग्लोबल सप्लाई पर असर पड़ सकता है।गौरतलब है कि दुनिया के चीनी के सबसे बड़े एक्सपोर्टर ब्राजील के कुछ इलाकों में बारिश होने के कारण गन्ने की पेराई में कमी आई है।

                        यह भी बताते चलें कि भारत सरकार पहले सिर्फ 80 लाख टन चीनी की निर्यात को मंजूरी देने के मूड़ में थी। लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक देश में बंपर घरेलू उत्पादन होने के चलते एक्सपोर्ट कोटे में 10 लाख टन की बढ़ोतरी की गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार पहले चरण 60 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी देगी । उसके बाद अगले चरण में 30 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी। गौरतलब है कि भारत से होने वाले शुगर के एक्सपोर्ट पर पहले कोई प्रतिबंध लागू नहीं था। किंतु सरकार ने

                          NOVEMBER 01, 2022 / 11:23 AM IST

                          Axis Bank के शेयरों में जानिए क्यों आई गिरावट, 3,654 करोड़ रुपये में बैंक की 1.3% हिस्सेदारी बदली

                          एक्सिस बैंक के शेयर मंगलवार 1 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। बैंक के शेयरों में यह गिरावट करीब 4.1 करोड़ शेयरों (1.3 फीसदी हिस्सेदारी) के हाथ बदलने के बाद आया है। बैंक के इन शेयरों का लेनदेन 894 रुपये प्रति शेयरों के औसत भाव पर हुआ है, जिसकी कुल कीमत करीब 3,654 करोड़ रुपये है।सुबह 10:20 बजे, Axis Bank का शेयर एनएसई पर 2.63 फीसदी गिरकर 882.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज ने एक दिन पहले सूत्रों के हवाले से बताया था कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) मंगलवार को एक ब्लॉक डील के जरिए एक्सिस बैंक में अपनी 1.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसकी कुल कीमत करीब 3,350 करोड़ रुपये होगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह लेनदेन 888 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हो सकता है, जो Axis Bank के 31 अक्टूबर को बंद भाव से करीब 2 फीसदी कम है।

                            NOVEMBER 01, 2022 / 11:04 AM IST

                            Bharti Airtel के नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज हुए बुलिश, स्टॉक पर मिली बाय और ओवरवेट रेटिंग


                            JPMORGAN ने BHARTI AIRTEL पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य भी बढ़ाकर 860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को आगे भी प्रीमियमाइजेशन & BS Deleverage से फायदा मिलता रहेगा। कंपनी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इसके ARPU में सुधार होने से इसकी री-रेटिंग हो सकती है।GS ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसका टारगेट 880 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी साल में एक बार टैरिफ में बढ़ोत्तरी करेगी।

                            CLSA ने Bharti Airtel पर कहा है कि उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये प्रति शेयर तय किया है। दूसरी तिमाही के नतीजे से आगे भी शेयर में तेजी रहने की संभावना है। Citi ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसका लक्ष्य 860 रुपये से बढ़ाकर 955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसकी दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। रेवन्यू में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान था जबकि इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई।

                              NOVEMBER 01, 2022 / 10:53 AM IST

                              HDFC Securities के विजय रजानी की क्या है बाजार पर राय

                              31 अक्टूबर को निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल के ऊपर बंद हुआ। मंथली बेसिस पर निफ्टी कल ऑलटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। निफ्टी का पिछला मंथली ऑलटाइम हाई क्लोजिंग अगस्त महीनें में देखने को मिला था जो 17759 के स्तर पर था। डेली बेसिस पर निफ्टी कल 14 जनवरी के बाद अपने हाई पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी पिछले 5 कारोबारी सत्रों से एक सीमित दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है और निफ्टी की तुलना में कमजोर दिख रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में पोजीशनल ट्रेंड निफ्टी की तुलना में काफी मजबूत है। ऐसे में बैंक निफ्टी कभी भी 41840 का स्तर पर पार करते हुए नया ऑलटाइम हाई लगा सकता है।

                              हिस्टोरिकल सीजनल चार्ट पर नजर डालें तो अधिकांश मौकों पर अक्टूबर का महीना कमजोर साबित हुआ है। अक्टूबर महीने का पिछले 29 सालों का औसत मंथली रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि इस साल अक्टूबर महीने में निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। ये पिछले 29 साल के अक्टीबर महीनें के निफ्टी के औसत रिटर्न से बहुत ज्यादा है। ये तेजड़ियों के लिए एक उत्साहजनक संकेत है।

                              Nifty के लिए अब 18096 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर ये डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देता नजर आएगा जो अक्टूबर 2021 और सितंबर 2022 के हाई के करीब है। ऊपर की तरफ 18096 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी 18600 पर स्थित ऑलटाइम हाी की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी का सपोर्ट अब 17800 पर आ गया है। ये इसका पिछला स्विंग हाई भी है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 42800 पर और सपोर्ट 40600 पर आ गया है।

                                NOVEMBER 01, 2022 / 10:28 AM IST

                                HDFC Securities के विजय रजानी की आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                                United Spirits: Buy | LTP: Rs 896 |यूनाइटेड स्पिरिट में 802 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 998 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 11 रिटर्न मिल सकता है।

                                Krishna Institute of Medical Sciences: Buy | LTP: Rs 1,485 | इस स्टॉक में 1318 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 12 रिटर्न मिल सकता है।

                                Healthcare Global Enterprises: Buy | LTP: Rs 288 | इस स्टॉक में 274 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 328-352 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 14 रिटर्न मिल सकता है।

                                  NOVEMBER 01, 2022 / 10:00 AM IST

                                  L&T के नतीजे अच्छे रहे, 5 टॉप ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर रेटिंग्स और टारगेट प्राइस

                                  CS ने L&T पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Domestic Execution में मजबूती देखने को मिली। इस स्टॉक का करेंट लेवल्स पर वैल्यूएशन वाजिब नजर आ रहा है।

                                  JPMorgan ने L&T पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इस शेयर का लक्ष्य भी 2045 रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 तक इसका RoE Expansion 15.9% तक जाने का अनुमान है।
                                  CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 2350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका FY23 Guidance अच्छा रह सकता है।

                                  MS ने L&T पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य भी 2,178 रुपये से बढ़ाकर 2,305 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने F23-25 के लिए इसका EPS Estimate 1-8% बढ़ाया है।Jefferies ने L&T पर खरीदारी की राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2,215 रुपये से बढ़ाकर 2,455 रुपये तय किया है। उनका कहन है कि कंपनी को इसके एक्जिक्यूशन और मार्जिन रिकवरी से फायदा होता हुआ नजर आयेगा।

                                    NOVEMBER 01, 2022 / 9:58 AM IST

                                    एक्सपर्ट्स के सुझाए दमदार ट्रेड पर।


                                    www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की इंट्राडे पिक्स

                                    Dalmia Bharat- राजेश सातपुते ने डालमिया भारत पर दांव लगाया है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1650-1700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 1570 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।


                                    Arihant Capital की Kavita Jain की इंट्राडे पिक्स

                                    AB Fashion & Retail- कविता जैन ने आदित्य बिड़ला फैशन में खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 365-350 रुपये के लक्ष्य के लिए 350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।


                                    prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की इंट्राडे पिक्स

                                    UPL- प्रकाश गाबा ने य़ूपीएल में खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि नतीजों के दिन आज इस स्टॉक में और तेजी मुमकिन है। लिहाजा इसमें 740-750 रुपये के लक्ष्य के लिए 722 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।


                                    NAV Investment Research के Ashish Bahety की ट्रेडिंग टिप्स

                                    Ambuja Cement - आशिष बहेती ने अंबुजा सीमेंट पर दांव लगाया है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 545 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 525 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।


                                    manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की इंट्राडे पिक्स

                                    Eicher Motors -मानस जयसवाल ने आयशर मोटर्स पर दांव लगाया है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 3975 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। स्टॉक में 3790 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।

                                      NOVEMBER 01, 2022 / 9:21 AM IST

                                      RBI ने नियमों का पालन नहीं करने पर LIC Housing Finance पर लगाई पेनाल्टी, इन 6 बैंकों पर भी हुआ एक्शन

                                      रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 अक्टूबर, 2022 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर 5 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। आरबीआई ने नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) यानी NHB के कुछ प्रोविजंस का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने 2 जुलाई, 2018 को NHB द्वारा जारी “दि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एनएचबी) डायरेक्शंस, 2010” के कुछ प्रोविजंस का पालन नहीं किया था।RBI ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है। आरबीआई ने स्पष्ट किया कि इस पेनाल्टी का इरादा कंपनी के अपने कस्टमर्स के साथ किए गए किसी ट्रांजेक्शन या एग्रीमेंट की वैलिडिटी पर फैसला सुनाना नहीं है।RBI ने 31 मार्च, 2020 को उसकी वित्तीय स्थिति के मद्देनजर एक सांविधिक जांच की थी। परीक्षण और मूल्यांकन के बाद पाया कि LIC Housing Finance अपने डिपॉजिटरी के पक्ष में NHB Act के सेक्शन 29 बी के संदर्भ में निवेश की गई संपत्ति के एक हिस्से पर फ्लोटिंग चार्ज बनाने में नाकाम रहा और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ इस तरह के शुल्क का पंजीकरण नहीं कराया।

                                        NOVEMBER 01, 2022 / 9:20 AM IST

                                        GEPL Capital के विज्ञान सावंत से जानते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग रणनीति

                                        Trent:इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स दोनों को 1800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इसके लिए क्लोजिंग बेसिस पर 1410 रुपए का स्टॉप-लॉस जरूर लगाएं।

                                        UltraTech Cement:इस स्टॉक में ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स दोनों को 6,000 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी।

                                        Karur Vysya Bank: इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत बने हुए हैं। आगे इस शेयर में हमें 120 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस स्टॉक में क्लोजिंग बेसिस पर 95 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी के सलाह होगी।

                                          NOVEMBER 01, 2022 / 9:18 AM IST

                                          Market at open: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 1 नवंबर को निफ्टी 18100 के आसपास खुला है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 343.92 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 61,090.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी 99.50 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 18,111.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                            NOVEMBER 01, 2022 / 9:07 AM IST

                                            Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 164.15 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 60910.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी 201.80 अंक यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18214 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                              NOVEMBER 01, 2022 / 9:01 AM IST

                                              TATA STEEL पर क्या है ब्रोकरेज का नजरिया

                                              CLSA ने TATA STEEL पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी 110 रुपये से घटाकर 90 रुपये/शेयर तय किया है। भारत में कंपनी के मार्जिन में सुधार का अनुमान लगाया गया है। यूरोपीय बिजनेस में प्राफिट कम रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टील के दाम कम होने की आशंका है। उन्होंने FY23-25 के लिए EBITDA अनुमान 18-25% घटाया है। उनका कहना है कि खासकर यूरोप में मुनाफा घटने की आशंका से उन्होंने अनुमान घटाया है।

                                                NOVEMBER 01, 2022 / 8:57 AM IST

                                                फोकस में Axis Bank

                                                प्राइवेट सेक्टर बैंक Axis Bank में मंगलवार को बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि Bain Capital इस ब्लॉक डील के जरिए 1.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। ये डील 888 रुपये के भाव पर हो सकती है। Bain कैपिटल की कंपनी में अभी 4.24% हिस्सेदारी है। Bain कैपिटल ने 2017 में बैंक में निवेश किया था। 525 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी हुए थे जबकि 565 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वॉरट शेयर जारी हुए थे।

                                                  NOVEMBER 01, 2022 / 8:30 AM IST

                                                  01 नवंबर को आने वाले नतीजे

                                                  01 नवंबर को Sun Pharmaceutical Industries, Adani Ports and Special Economic Zone, Tech Mahindra, UPL, Punjab National Bank, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Chambal Fertilisers & Chemicals, Cholamandalam Investment and Finance Company, CMS Info Systems, Dhanuka Agritech, JK Tyre & Industries, Kansai Nerolac Paints, Macrotech Developers, Tata Investment Corporation, Varun Beverages, Voltas और Whirlpool of India के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे

                                                    NOVEMBER 01, 2022 / 8:17 AM IST

                                                    बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                    बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 41470-41590 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 41770-41920 पर है। इसके लिए पहला बेस 41110-40890 पर और बड़ा बेस 40733-40570 पर है। बैंक निफ्टी 41500 को पार करने में संघर्ष कर रहा है। 41500 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसकी OI में 27.43 लाख शेयर हैं। कल गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कारगर रही। 41590 पार होने तक रणनीति में कोई बदलाव नहीं करने की जरूरत है। पहले बेस के करीब गिरावट में खरीदे। 41590 के ऊपर निकलने पर मजबूती बढ़ेगी।

                                                      NOVEMBER 01, 2022 / 8:13 AM IST

                                                      निफ्टी पर रणनीति

                                                      आज सेंसेक्स-निफ्टी में कमाई के लिए क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 18096-18134 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 18166-18193/217 पर दिख रहा है। इसके लिए पहला बेस 18005-17966 पर और बड़ा बेस 17910-17871 पर दिख रहा है।

                                                      बड़े स्विंग के बाद अमेरिकी बाजारों में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। FIIs की ओर से जोरदार खरीदारी आई है। वायदा के आंकड़े भी अच्छे हैं। 18000-17900-17800 पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। 17900 पर अब अहम बेस बन गया है।डे ट्रेडर्स के लिए 18005-17966 अहम बेस है। मौका मिले तो गिरावट पर खरीदारी करें। 18000 के ऊपर मजबूती रहेगी। लॉन्ग रहें और खरीदें। 18096-18134 अगला रेजिस्टेंस है। अगर ये पार हुआ तो 18193-217 संभव है। वीकली कॉन्ट्रैक्ट में 18200-300 पर बड़े कॉल राइटर देखने को मिले हैं।

                                                        NOVEMBER 01, 2022 / 8:10 AM IST

                                                        NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                        01 नवंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                          NOVEMBER 01, 2022 / 7:55 AM IST

                                                          दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे

                                                          दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे रहे है। कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA 22% से ज्यादा बढ़े है। मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रहे है। कंपनी को करीब 52000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है।

                                                            NOVEMBER 01, 2022 / 7:54 AM IST

                                                            FII और DII आंकड़े

                                                            31 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4178.61 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1107.10 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                              NOVEMBER 01, 2022 / 7:53 AM IST

                                                              विज्ञान सावंत से जानें कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                              GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर इंडेक्स अपना बुलिश फार्मेशन बनाए हुए है और 1 महीने से ज्यादा की अवधि के बाद 18000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। ये इंडेक्स में पॉजिटिव अंडरटोन कायम रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) भी 65 के ऊपर बना हुआ है। इससे भी शॉर्ट से मीडियम टर्म में निफ्टी में बढ़त कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी के ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप को देखते हुए विज्ञान सावंत का मानना है कि निफ्टी अब हमें 18115 - 18350 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,420 के नीचे फिसल जाता है तो फिर हमारी बुलिश धारणा गलत साबित हो जाएगी।

                                                                NOVEMBER 01, 2022 / 7:50 AM IST

                                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17931 और उसके बाद बड़ा सपोर्ट 17902 ओर 17855 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18025 फिर 18054 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                Nifty Bank

                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41161और उसके बाद बड़ा सपोर्ट 41103 और 41008 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41350 फिर 41409 और 41503 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  NOVEMBER 01, 2022 / 7:46 AM IST

                                                                  31 अक्टूबर को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                  कल हफ्ते की जोरदार ओपनिंग देखने को मिली। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही। सेंसेक्स 787 अंकों की तेजी लेकर 60000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार 60747 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 225 अंको की बढ़त के साथ 18012 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने आज डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल भी बनाया है।

                                                                  कल के कारोबार में निफ्टी मिडकैप में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। निफ्टी पर कल 913 गिरने वाले शेयरों पर 1084 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले। वोलैटिलिटी में कल और गिरावट आई जो बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX कल 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 15.80 के स्तर पर आता दिखा।

                                                                    NOVEMBER 01, 2022 / 7:44 AM IST

                                                                    ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे

                                                                    ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे मिल रहे है। SGX निफ्टी 18150 के ऊपर कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी।

                                                                      NOVEMBER 01, 2022 / 7:43 AM IST

                                                                      Stock Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।