कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 55,816.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 16,641.80 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 1% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के स
Closing Bell: जुलाई सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी में करीब 1% की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 55,816.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.95 अंक यानी 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 16,641.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:01 बजे सेंसेक्स 131.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 55136.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.70 फीसदी टूटकर 16369.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फेड का फैसला आज, ग्लोबल संकेत मिलेजुले
ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन US FUTURES चौथाई परसेंट तक चढ़े है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे।
L&T के अच्छे नतीजे, मुनाफा 45% बढ़ा
L&T ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ पर पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3 लाख 63 हजार करोड़ रुपये पहुंच गई है।
दोगुना हुआ टाटा पावर का मुनाफा
टाटा पावर का मुनाफा पहली तिमाही में दोगुना होकर 795 करोड़ रुपये हो गया है। PROFIT में भी 43 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर तगड़ा दबाव दिखा है। वहीं USL के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कच्चे माल की लागत बढ़ने से मार्जिन में कमी आई है।
आज आएंगे मारुति, टाटा मोटर्स के नतीजे
आज मारुति के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा करीब 4 गुना बढ़ सकता है। वॉल्यूम में भी सुधार मुमकिन है। उधर टाटा मोटर्स के घाटे में भारी कमी आ सकती है। ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।
5G नीलामी को बढ़िया रिस्पॉन्स !
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कंपनियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई है। ऑक्शन के 4 राउंड पूरे हो गए हैं। इसमें 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये की बोलियां लगी हैं।