TVS Motor ने Hero MotoCorp को छोड़ा पीछे, बनी देश की 6वीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी
TVS मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) अब दुनिया की छठवीं सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयरों में साल 2022 में अब तक करीब 72 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ ही इसने मार्केट वैल्यू के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके पास इससे कहीं अधिक बड़ा रेवेन्यू और मार्केट शेयर है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, TVS मोटर के शेयर बुधवार 12 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 1,075 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 51,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। TVS मोटर के शेयरों में इसके मार्च के निचले स्तर से करीब 100 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
वहीं हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस वक्त 50,968 करोड़ रुपये है और इशके शेयर कारोबार के दौरान 2,548 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहे थे। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में इस साल अब तक सिर्फ 3.77 फीसदी की तेजी आई है।