Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Sujata Yadav OCTOBER 12, 2022 / 3:40 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 478 अंक चढ़ा, निफ्टी 17100 के पार हुआ बंद, हरे निशान में रहे सभी सेक्टर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शानदार बाउंसबैक देखने को मिला है। बैंकिंग, IT, FMCG शेयरों ने बाजार ने बाजार मे जोश भरा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
OCTOBER 12, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell- 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शानदार बाउंसबैक देखने को मिला है। बैंकिंग, IT, FMCG शेयरों ने बाजार ने बाजार मे जोश भरा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 12, 2022 / 3:27 PM IST

    TVS Motor ने Hero MotoCorp को छोड़ा पीछे, बनी देश की 6वीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी

    TVS मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) अब दुनिया की छठवीं सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। कंपनी के शेयरों में साल 2022 में अब तक करीब 72 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ ही इसने मार्केट वैल्यू के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके पास इससे कहीं अधिक बड़ा रेवेन्यू और मार्केट शेयर है।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, TVS मोटर के शेयर बुधवार 12 अक्टूबर को कारोबार के दौरान 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 1,075 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 51,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। TVS मोटर के शेयरों में इसके मार्च के निचले स्तर से करीब 100 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

    वहीं हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस वक्त 50,968 करोड़ रुपये है और इशके शेयर कारोबार के दौरान 2,548 रुपये के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहे थे। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में इस साल अब तक सिर्फ 3.77 फीसदी की तेजी आई है।

      OCTOBER 12, 2022 / 3:09 PM IST

      मार्केट गुरु सौरभ मुखर्जी से जानें भारत की ग्रोथ स्टोरी कितनी दमदार, किन सेक्टर्स में आगे बनेगा पैसा?

      Marcellus Investment Managers के को-फाउंडर सौरभ मुखर्जी। सौरभ मशहूर इनवेस्टमेंट फिलॉसिफी कॉफी कैन इन्वेस्टिंग के मुरीद हैं। वे लगातार शानदार ग्रोथ वाली कंपनियों में लंबे समय का निवेश करते हैं। सौरभ से आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि चुनौती भरे माहौल में अच्छी कंपनियों का मैनेजमेंट किस स्ट्रैटेजी पर काम करता है। साथ ही ये भी कि अच्छी कंपनियों की पहचान कैसे की जाए। हम ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या सौरभ मुखर्जी को कुछ नई कंपनियों में भी मौके दिख रहे हैं?

      बतातें चलें की सौरभ मुखर्जी ने अपना एक पीएमएस Marcellus' CCP भी शुरू किया है। इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 31 अगस्त 2022 तक 1 महीनें में Marcellus' CCP ने 4.79 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी ने 3.72 फीसदी रिटर्न दिया है। 6 महीनें में Marcellus' CCP ने 5.18 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी ने 6.76 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में Marcellus' CCP ने 1.54 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी ने 5.14 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 3 साल में Marcellus' CCP ने 22.28 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी ने 18.63 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अपने शुरुआत से अब तक Marcellus' CCP ने 20.83 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी ने 15.41 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

        OCTOBER 12, 2022 / 2:23 PM IST

        Veeram Securities Bonus shares : वीरम सिक्योरिटीज का शेयर 2022 में 69 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। अब बोनस इश्यू देने की तैयारियों के बीच रिकॉर्ड डेट बदलने से शेयर को तगड़ा झटका लगा है। 12 अक्टूबर को सेशन की शुरुआत में ही शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह 33.05 रुपये पर बना हुआ है।

        दरअसल, Veeram Securities ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी ने एक्स-बोनस बेसिस पर इक्विटी शेयरों के ट्रांजेक्शन के लिए 14 अक्टूबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की थी। इसे बदलकर अब 15 अक्टूबर कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इस स्मॉलकैप स्टॉक अब 14 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर 2022 को एक्स-बोनस ट्रेड होंगे। इससे पहले कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि कंपनी 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर दे रही है।

        बुधवार की गिरावट के साथ, पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 2 फीसदी की गिरावट रही है। हालांकि, छह महीने में शेयर ने 69 फीसदी, एक साल में 31 फीसदी और 5 साल में 429 फीसदी रिटर्न दिया है। पांच साल में शेयर ने लगभग 6 रुपये से 33 रुपये तक का सफर तय किया है।

          OCTOBER 12, 2022 / 2:10 PM IST

          Delta Share Price: रिकॉर्ड नतीजे के बावजूद बिकवाली का दबाव, 2% से अधिक टूटे भाव

          शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद कैसिनो और होटल चलाने वाली दिग्गज कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयरों में खरीदारी का रूझान बेहतर नहीं दिख रहा है। आज 12 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में इसमें मामूली तेजी आई थी लेकिन इसके बाद फिर यह 2 फीसदी फिसल गया। कंपनी के शेयरों में बिकवाली का यह दबाव सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद दिख रहा है।

          चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में तंपनी को 651 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कंसालिडेटेड रेवेन्यू और 125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। हालांकि यह निवेशकों को लुभाने में नाकाम रहा। अभी इसके शेयर 215.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं और इंट्रा-डे में यह 211.45 रुपये के भाव तक फिसल गया था।

            OCTOBER 12, 2022 / 1:21 PM IST

            Coal India ने 4 गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए 3 सरकारी कंपनियों के साथ किया करार


            सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India Ltd (CIL)) ने 3 सरकार कंपनियों Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL), Indian Oil Corporation Ltd, और GAIL (India) के साथ 4 सरफेस कोल गैसिफिकेशन की स्थापना के लिए एक करार किया है। इस करार के तहत 10 करोड़ टन कोयले को सिनगैस में बदला (गैसिफाइड) जाएगा और इस गैस का उपयोग अगले 8 साल में वैल्यू एडेड केमिकल्स के डाउन स्ट्रीम प्रोडक्शन में किया जाएगा। बता दें कि ऐसा करने का लक्ष्य भारत में क्रूड ऑयल का इंपोर्ट घटाना है। क्योंकि देश में सिनगैस के उत्पादन में आयातीत कच्चे तेल का इस्तेमाल होता है। बतातें चलें कि सिनगैस एक सिन्थेसिस गैस है। जो कॉर्बन मोनोऑक्साइड , कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण होती है। कोयल मिनिस्ट्री का कहना है कि इन परियोजनाओं से देश में विदेशी मुद्रा की बचत होगी और करीब 23000 जॉब सृजित होंगे।

              OCTOBER 12, 2022 / 12:53 PM IST

              Budget 2023 : बजट में ग्रोथ और महंगाई में से किसे तरजीह देगी सरकार? Nirmala Sitharaman ने दिए संकेत


              भारत का अगला सालाना बजट देश की ग्रोथ रेट को बनाए रखने के लिए बेहद ध्यान से तैयार किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें महंगाई से जुड़ी चिंताओं का भी ध्यान रखा जाएगा। वित्त मंत्री इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) की सालाना बैठक में भाग लेने वाशिंगटन डीसी पहुंची हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित ब्रोकिंग्स इंस्टीट्यूट के जाने माने इकोनॉमिस्ट ईश्वर प्रसाद के साथ संवाद के दौरान अगले साल के बजट से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। सीतारमण ने कहा, “फिलहाल कुछ खास बात (अगले बजट की) बताना मुश्किल है, क्योंकि अभी इसमें काफी समय है। लेकिन, ग्रोथ निश्चित रूप से प्राथमिकता रहेगी। अगर चिंताओं की बात करें तो महंगाई पहले आती है। इसलिए, महंगाई का समाधान निकालना होगा। लेकिन फिर आप ग्रोथ को कैसे रफ्तार देंगे, यह एक स्वाभाविक सवाल होगा।”

                OCTOBER 12, 2022 / 12:39 PM IST

                सोभा डेवलपर्स पर एक्सपर्ट्स को है भरोसा, जानिए क्या दी सलाह

                Real Estate Stock: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोभा डेवलपर्स के शेयर इस साल 29 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स इस पर दांव लगा रहे हैं। बढ़ी ब्याज दरों के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2022 में दमदार प्रदर्शन और स्ट्रांग लॉन्च पाइपलाइन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।सोभा ने इसमें निवेश के लिए 808 रुपये का टारगेट प्राइस (Sobha Share Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 29 फीसदी अपसाइड है। इसका मौजूदा भाव (12 अक्टूबर) बीएसई पर 627 रुपये है।

                चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में सोभा की ग्रॉस सेल्स बुकिंग ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान से अधिक बेहतर रही। कंपनी के लिए भी सेल्स बुकिंग्स के हिसाब से कंपनी के लिए वैल्यू टर्म में यह सबसे बेहतर तिमाही रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए वैल्यू ग्रोथ अनुमान को सालाना आधार पर बढ़ाकर 15-20 फीसदी और वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान को 15-20 फीसदी कर दिया है।

                  OCTOBER 12, 2022 / 12:11 PM IST

                  MCX पर सोने का भाव 51000 के नीचे

                  सोने की चाल पर नजर डालें तो MCX पर सोना 51000 के नीचे फिसला है जबकि MCX पर चांदी भी 58000 के नीचे पहुंची है। MCX पर चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। जबकि 4 दिनों में चांदी का भाव करीब 6% गिरा है। COMEX पर भी सोना $1680 के नीचे नजर आ रहा है। डॉलर में जारी मजबूती , बॉन्ड यील्ड में मजबूती और अमेरिकी फेड की सख्ती से सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर सोने की 1 हफ्ते की चाल पर नजर डालें तो सोना 1 हफ्ते में 2 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में इसमें 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 1 हफ्ते में 5 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में इसमें 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

                    OCTOBER 12, 2022 / 11:41 AM IST

                    SOBHA- मॉर्गन स्टेनली ने शोभा पर Overweight रेटिंग की राय देते हुए स्टॉक के लिए 1024 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सस्ते वैल्युएशन के चलते इस स्टॉक में ओवरवेट रेटिंग दी है। नए प्रोजेक्ट और कर्ज चुकाने में कैश का इस्तेमाल किया है। नए लॉन्चेज, बिक्री की रफ्तार बरकरार रखना अहम है।

                      OCTOBER 12, 2022 / 11:18 AM IST

                      SJVN

                      सीएलएसए ने SJVN के शेयरों पर 42 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने इस स्टॉक पर 'Buy' कॉल दिया है। 2023 तक क्षमता दोगुना करने पर काम जारी है। H1 में मिले ऑर्डर से 50GW के लक्ष्य को सपोर्ट मिलेगा। FY22-25 तक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता दोगुना होने की उम्मीद है। EPS में 45% की बढ़ोतरी संभव है।

                        OCTOBER 12, 2022 / 11:03 AM IST

                        Oil Prices : तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, इन दो वजहों से बढ़ा दबाव

                        कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल, वैश्विक मंदी के बढ़ते खतरे और चीन में कोविड-19 से जुड़ी सख्ती को देखते हुए इनवेस्टर्स में फ्यूल की डिमांड को लेकर खासी चिंता है। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी गिरकर 93.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं यूएस वेस्ट टेक्साल इंटरमीडिए (West Texas Intermediate crude) क्रूड 0.8 फीसदी कमजोर होकर 88.66 डॉलर प्रति बैरल पर है। दोनों बेंचमार्क में पिछले सेशन के दौरान 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

                        IMF ने मंगलवार को 2023 के लिए ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ को लेकर भी अपने अनुमान घटाया है। एजेंसी ने इसपे पीछे रूस-यूक्रेन युद्ध, महंगाई का दबाव, बढ़ती ब्याज दर और ग्लोबल महामारी का प्रभाव जारी रहना समेत अन्य कारण बताए हैं। IMF ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ रेट अगले साल महज 2.7 फीसदी रहेगी, जबकि जुलाई में इसके 2.9 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी। हालांकि, आईएमएफ ने केंद्रीय बैंकों से महंगाई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का अनुरोध किया। इससे भी इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ गई है।

                          OCTOBER 12, 2022 / 10:29 AM IST

                          Swastika Investmart के PRAVESH GOUR की बाजार पर राय

                          कल के कारोबार में निफ्टी 257 अंक गिरकर 16983 पर बंद हुआ था। 17050 का पिछले दिन का लो तोड़ते हुए निफ्टी डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न (Bearish Engulfing pattern) बनाता नजर आया था। अब निफ्टी के लिए 16975 का स्तर काफी अहम नजर आ रहा है क्योंकि यह इसके 200 –day SMA के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी इस लेवल को संभालने में कामयाब नहीं होता है तो फिर उसके लिए अगला सपोर्ट 16800-16700 पर दिख रहा है। जो कि इसका 100 DMA भी है। ऊपर की तरफ अब निफ्टी के लिए 17450 पर पहली बाधा है। इसके बाद अगली बड़ी बाधा 17600 पर नजर आ रही है।

                          वहीं बैंक निफ्टी के लिए 39200-39300 के एरिया में रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर बैंक निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर बढ़ने में कामयाब रहता है तो फिर आगे हमें इसमें 39500-39600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 38500 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह सपोर्ट भी टूट जाता है तो नियर टर्म में इसके लिए 37930 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

                          अब भारतीय बाजार में वनिदेशी संस्थागत निवेशक काफी बड़ा रोल निभाएंगे। FII भारी बिकवाली करते नजर आ रहे हैं। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच भारतीय बाजार को सपोर्ट देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाजार की दिशा तय करने में ग्लोबल संकेतों और करेंसी मार्केट की दशा में भी बड़ी भूमिका निभाएगी।

                            OCTOBER 12, 2022 / 10:29 AM IST

                            Swastika Investmart के PRAVESH GOUR की आज की टॉप ट्रेडिंग टिप्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

                            Kalpataru Power Transmission: Buy | LTP: Rs 448 | कल्पतरु पावर में 397 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 554 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                            LT Foods: Buy | LTP: Rs 122.40 | एलटी फूड्स में 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                            Liberty Shoes: Buy | LTP: Rs 366.10 | लिबर्टी शूज में 327 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 434 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

                              OCTOBER 12, 2022 / 10:02 AM IST

                              5paisa.com के रुचित जैन की ट्रेडिंग रणनीति

                              बाटा इंडिया: इस स्टॉक के लिए 1750 पर पहला और 1725 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। इस स्टॉक ने नियर टर्म में एक पुल बैक मूव की संभावना है। ऊपर की तरफ इस स्टॉक में 1870-1900 की रेंज में सपोर्ट नजर आ रहा है।

                              PCBL: इस स्टॉक में अभी भी नयिर टर्म में तेजी बने रहने के संकेत कायम हैं। इस स्टॉक के लिए 120 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 145-154 रुपये पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                              Glenmark Life Sciences: इस स्टॉक के नियर टर्म ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहे हैं। इस स्टॉक के लिए 390-275 पर सपोर्ट है। जबकि 440-470 पर बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                OCTOBER 12, 2022 / 9:22 AM IST

                                Market open: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 131.94 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 57279.26 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 24.80 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17008.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                  OCTOBER 12, 2022 / 9:09 AM IST

                                  Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास 58.91 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 57088.41 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 19.50 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 16964.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                    OCTOBER 12, 2022 / 9:02 AM IST

                                    अनुज सिंघल से जानें निफ्टी की रणनीति

                                    अनुज सिंघल की राय है कि निफ्टी कल 200 DMA पर बंद हुआ है। ये 200 DMA का तीसरा टेस्ट था। तीसरी बार भी 200 DMA पर सपोर्ट नहीं लिया तो निफ्टी गिरता है। क्लोजिंग में अब 16818 काफी अहम स्तर है। 16818 के नीचे गया तो लोअर लो बनाएगा। 16818 के नीचे 16450 का रास्ता खुलता है। 17350 के ऊपर बंद हुए तभी अब मजबूती लौटेगी।

                                    निफ्टी बैंक की रणनीति

                                    निफ्टी बैंक में अब आउटपरफॉर्मेंस के संकेत खत्म हो रहे हैं। 38,000 तक कोई खास पुट राइटिंग नहीं है। 38500 पर पहला बड़ा सपोर्ट है। 39500 और 39000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ICICI बैंक और SBI पर पैनी नजर रखें।

                                      OCTOBER 12, 2022 / 8:59 AM IST

                                      नागराज शेट्टी से जानिए कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                      HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि ये चार्ट पैटर्न डाउनसाइड पर हाल के अपसाइड बाउंस में और उछाल की और संकेत कर रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के उछाल के बाद बाजार एक बार फिर से शॉर्ट टर्म के लिए 16800 के सपोर्ट की तरफ जानें गके संकेत दे रहा है। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। निफ्टी हमें अगले कुछ कारोबारी सत्रों में नीचे की तरफ 16800-16700 की तरफ जाता दिख सकता है। ऊपर की तरफ इसके लिए 17130-17150 पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                      कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स कल 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी कल 4.42 फीसदी की बढ़त के साथ 20.49 का स्तर छूता दिखा था।

                                        OCTOBER 12, 2022 / 8:53 AM IST

                                        बढ़ सकती है रिटेल महंगाई

                                        आज शाम आने वाले रिटेल महंगाई और IIP ग्रोथ के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी । सितंबर में CPI 7% से बढ़कर हो7.32% सकती है । वहीं IIP ग्रोथ में सुस्ती दिख सकती है।

                                          OCTOBER 12, 2022 / 8:51 AM IST

                                          NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                          12 अक्टूबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और India Cementsके नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                            OCTOBER 12, 2022 / 8:47 AM IST

                                            आज आने वाले नतीजे

                                            Wipro, HCL Technologies, Sterling and Wilson Renewable Energy, 7NR Retail, Artson Engineering, Mangalam Industrial Finance, Mega Nirman and Industries, National Standard (India), Nxtdigital, Sanathnagar Enterprises, Standard Capital Markets औक Yash Chemex आज यानी 12 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगे।

                                              OCTOBER 12, 2022 / 8:35 AM IST

                                              FII और DII आंकड़े

                                              11 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4612.67 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2430.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                OCTOBER 12, 2022 / 8:32 AM IST

                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16869 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16754 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17180 फिर 17377 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                Nifty Bank

                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38498 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38285 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39051 फिर 39389 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                  OCTOBER 12, 2022 / 8:31 AM IST

                                                  कल कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                  ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और मंदी के बढ़ते डर ने 11 अक्टूबर को बाजार का मूड खराब कर दिया। यूएस फेड की तरफ से अगली मीटिंग में ब्याज दरों में बढ़त की आशंका ने यूरोप और एशिया को सभी बाजारों का परेशान करके रख दिया है। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में रहे थे। सेंसेक्स 844 अंक यानी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57147 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 257 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 16983 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

                                                    OCTOBER 12, 2022 / 8:24 AM IST

                                                    ग्लोबल बाजारों से रिकवरी के संकेत

                                                    ग्लोबल बाजारों से थोड़ी रिकवरी के संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया में भी मामूली तेजी आई है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। नैस्डैक में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है।

                                                      OCTOBER 12, 2022 / 8:23 AM IST

                                                      Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।