कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शानदार बाउंसबैक देखने को मिला है। बैंकिंग, IT, FMCG शेयरों ने बाजार ने बाजार मे जोश भरा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ
Closing Bell- 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शानदार बाउंसबैक देखने को मिला है। बैंकिंग, IT, FMCG शेयरों ने बाजार ने बाजार मे जोश भरा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त 57,625.91 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 140.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 17,123.60 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल बाजारों से रिकवरी के संकेत
ग्लोबल बाजारों से थोड़ी रिकवरी के संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया में भी मामूली तेजी आई है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। नैस्डैक में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा है।
सबसे तेज दौड़ेगा हिन्दुस्तान
दुनिया में सबसे तेज भारत की अर्थव्यवस्था दौड़ेगी । IMF के रैंकिंग अनुमान में भारत पहले स्थान पर है। GDP में कटौती के बावजूद भारत की विकास दर 6.8% रहने का अनुमान है।
जियो-BP और M&M की बढ़ी साझेदारी
जियो-BP ने M&M के साथ मौजूदा साझेदारी बढ़ाई है। जियो- BP महिंद्रा की आनेवाली नई e-SUVs के लिए चार्जिंग नेटवर्क बनाएगी।
Wipro, HCL Technologies, Sterling and Wilson Renewable Energy, 7NR Retail, Artson Engineering, Mangalam Industrial Finance, Mega Nirman and Industries, National Standard (India), Nxtdigital, Sanathnagar Enterprises, Standard Capital Markets औक Yash Chemex आज यानी 12 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगे
आज शाम आने वाले रिटेल महंगाई और IIP ग्रोथ के आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी । सितंबर में CPI 7% से बढ़कर हो7.32% सकती है । वहीं IIP ग्रोथ में सुस्ती दिख सकती है।