कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17,674.95 के स्तर पर बंद हुआ.
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार मेंनिफ्टी 17,700 के नीचे बंद हुआ। आज रियल्टी, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSU Bk, FMCF शेयरों पर दबाव रहा।
वहीं मिडकैप इंडेक्स 11 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,407.15 के स्तर
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार मेंनिफ्टी 17,700 के नीचे बंद हुआ। आज रियल्टी, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSU Bk, FMCF शेयरों पर दबाव रहा।
वहीं मिडकैप इंडेक्स 11 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,407.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 29,880.07 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17,674.95 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार कमजोर शुरुआत हुई है। 09:16 बजे के आसपास 202.91 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 59244.27 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 17738.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोरी देखने को मिल रही है। 09: 03 बजे के आसपास 63.38 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59,383.80 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 17742.32 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। लेकिन SGX NIFTY में निचले स्तरों से थोड़ा सुधार आया है। महंगाई आंकड़े और रिजल्ट सीजन से पहले DOW FUTURES फ्लैट है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। Dow 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, S&P 500 में 12 और Nasdaq में 186 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। महंगाई और रिजल्ट सीजन के पहले US फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहे हैं।
आज IT शेयरों पर खास फोकस रहेगा। आज ही TCS चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। डॉलर रेवेन्यू 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। कंपनी के मुनाफे में करीब 3 फीसदी का उछाल संभव है।
टाटा मोटर्स: JLR रिटेल बिक्री 36% घटी
चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के JLR रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मैनेजमेंट ने आगे मजबूत डिमांड की उम्मीद जताई है और कहा है कि ग्लोबल ऑर्डर बुक अच्छे हैं।
रुचि सोया में मिल सकता है पतंजलि का फूड कारोबार
पतंजलि का फूड कारोबार रुचि सोया के साथ मिल सकता है। बोर्ड ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उधर FPO की लिस्टिंग के साथ ही बाबा रामदेव ने बैंकों का पूरा 2 हजार 925 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया है।
PM मोदी- बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग आज
आज PM मोदी- बाइडेन की वर्चुअल मीटिंग है। द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी।