Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 11, 2022 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 17,700 के नीचे हुआ बंद, आईटी शेयरों में रहा दबाव

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17,674.95 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार मेंनिफ्टी 17,700 के नीचे बंद हुआ। आज रियल्टी, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSU Bk, FMCF शेयरों पर दबाव रहा।

वहीं मिडकैप इंडेक्स 11 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,407.15 के स्तर

Share Market Live
Share Market Live
APRIL 11, 2022 / 3:36 PM IST
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार मेंनिफ्टी 17,700 के नीचे बंद हुआ। आज रियल्टी, एनर्जी, PSE शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSU Bk, FMCF शेयरों पर दबाव रहा।वहीं मिडकैप इंडेक्स 11 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 25,407.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 29,880.07 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17,674.95 के स्तर पर बंद हुआ।
    APRIL 11, 2022 / 3:19 PM IST

    Jindal Steel ने हिट किया 52 वीक हाई, ब्रोकरेज को भी है इसपर भरोसा, जानिए कितनी हो सकती है कमाई


    Jindal Steel & Power (JSPL) शेयर की कीमत आज 577.70 रुपये के 52 वीक हाई को हिट करते नजर आए। आज इंट्राडे में इस शेयर ने 2 फीसदी से ज्याद की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज हाउस भी इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते है। Kotak Institutional Equities ने इस स्टॉक में अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए अपना टारगेट 565 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये पर कर दिया है। Kotak Institutional Equities का कहना है कि 1.5 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाले कोल ब्लॉग अपनी पूरी क्षमता से काम करने पर कंपनी के लिए 1500 रुपये प्रति टन की बचत कर सकते है। कंपनी 2025 तक अपनी स्टील उत्पादन क्षमता को 85 फीसदी बढ़ाने के रास्ते पर सही तरीके से चल रही है। स्टॉक की री-रेटिंग उसकी ग्रोथ की संभावना को देखते हुए की गई है। एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस Prabhudas Lilladher ने भी इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए अपना टारगेट 555 रुपये से बढ़ाकर 615 रुपये कर दिया।

      APRIL 11, 2022 / 3:01 PM IST

      LIC का IPO अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में हो सकता है लॉन्च, 12 मई से पहले लिस्टिंग की तैयारी

      देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लाने के लिए सरकारी अधिकारियों ने मंत्रियों के एक शीर्ष समूह को अप्रैल के मध्य या अंत की तारीखों का सुझाव दिया है। मंत्रियों के इस समूह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं। मंत्रियों का यह समूह जल्द ही इस पर फैसला ले सकता है और अधिकारियों को IPO लॉन्च करने की तैयारियां शुरू करने का आदेश दे सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) और सरकार की तरफ से नियुक्त इंटरमीडियरीज ने शेयर मार्केट का आकलन किया और निष्कर्ष निकाला कि मौजूदा स्थिति LIC की लिस्टिंग के लिए मुफीद है।

        APRIL 11, 2022 / 2:53 PM IST

        लॉर्जकैप की तुलना में मिड और स्मॉल कैप ने किया बेहतर प्रदर्शन, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा ये आउटपरफार्मेंश

        छोटे-मझोले शेयरों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से ही दिग्गज शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था। बाजार जानकारों का कहना है कि बाकी बचे साल में भी यहीं ट्रेंड कायम रहेगा। 20 फरवरी 2022 के बाद से BSE मिडकैप और स्म़ॉलकैप में 14 से 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि इस साल अब तक सेंसेक्स में सिर्फ 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं इस साल अब तक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 1.7 फीसदी भागे है। वहीं सेंसेक्स 1.3 फीसदी चढ़ा है।

        मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि अक्टूबर 2021 के बाद से बाजार में आए करेक्शन ने मिड और स्मॉलकैप शेयरों को निवेश के नजरिए से आर्कषक बना दिया है। ये दोनों अपने लॉर्ज कैप स्टॉक्स की तुलना में सस्ते और आर्कषक भाव पर मिल रहे है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि नियर टर्म में बाजार में वोलैटिलिटी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । इसके अलावा बढ़ती महंगाई, इकोनॉमी में मंदी और कंपनियों की अर्निंग डाउनग्रेड का जोखिम बना हुआ है।

        2020 में कोविड -19 महामारी के आउटब्रेक के बाद 2022 अब तक का सबसे ज्यादा वोलेटाइल साल रहा है। इस साल विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार बिकवाली देखने को मिली है। इसके अलावा यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के चलते क्रूड ऑयल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई और यूएस फेड ने पिछले 4 साल में पहली बार अपनी दरों में बढ़ोतरी की।

          APRIL 11, 2022 / 2:44 PM IST

          SMS Lifesciences का शेयर 20% मजबूत, US FDA को एपीआई यूनिट के निरीक्षण में नहीं मिली कोई खामी


          एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी की मजबूती देखने को मिली और कुछ देर के लिए इसमें 947.75 रुपये के स्तर पर अपर सर्किट लग गया। दरअसल, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) का उसकी एक यूनिट का निरीक्षण बिना किसी आपत्ति के पूरा हो गया है। इसका असर कंपनी के शेयर पर दिखा। हालांकि, कुछ देर बात तेजी सीमित हुई और दोपहर 2 बजे एसएमएस लाइफसाइंसेज का शेयर लगभग 15 फीसदी मजबूत होकर 906 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

          कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से मजबूती बनी हुई है और इस दौरान लगभग 22 फीसदी मजबूत हो चुका है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी की तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण बिना किसी आपत्ति के पूरा हो गया है।”

            APRIL 11, 2022 / 2:24 PM IST

            Share Market Live Update- बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा है। ICICI BANK, RIL, ITC और कोटक महिंद्रा बैंक ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी में मजबूती कायम है। बैंक निफ्टी OUTPERFORM कर रहा है। सीमेंट शेयरों में तूफानी तेजी कायम है। अंबुजा सीमेंट में 8% से ज्यादा का उछला है। पिछले 8 सत्रों में 22% शेयर दौड़ा है। ACC और INDIA CEMENT में भी 4% से ज्यादा की तेजी आई है।

              APRIL 11, 2022 / 2:00 PM IST

              मार्च में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ा, महंगाई के अनुमान में भी हुई हल्की बढ़त:RBI survey


              आरबीआई द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि मार्च महीने में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ने के साथ ही महंगाई बढ़ने की उम्मीद भी बनी है। 8 अप्रैल को मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद जारी इस सर्वेक्षण नतीजों के मुताबिक मार्च में करेंट सिजुवेशन इंडेक्स जनवरी के 64.4 से बढ़कर 71.7 पर आ गया है।

              आरबीआई के इस कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे से यह भी निकलकर आया है कि मार्च में फ्यूचर एक्सपेक्टेशन जनवरी के 103.3 से बढ़कर 115.2 पर आ गया। गौरतलब है कि 100 से ज्यादा का आंकड़ा उम्मीद दर्शाता है जबकि 100 से नीचे का आंकड़ा निराशा का सूचक है।आरबीआई ने यह भी बताया है कि उसके सर्वेक्षण से पता चलता है कि करेंट और फ्यूचर स्पेंडिंग को लेकर हाउस होल्ड ओपिनियन पॉजिटीव रही है । इसेंशियल और डिस्क्रीशनरी खर्च बढ़ने से इसको सपोर्ट मिलेगा।

                APRIL 11, 2022 / 1:45 PM IST

                $90 का होगा कच्चा तेल?

                कच्चे तेल के भाव लगातार दूसरे दिन गिरे है। शुरुआती ट्रेड में ब्रेंट $100 के नीचे फिसला है। ब्रेंट में $100 के आस-पास कामकाज जारी है। 3 हफ्तों में ब्रेंट का भाव 17.25% से ज्यादा गिरा है। WTI का भाव $97 के नीचे लुढ़का है। लगातार चौथे दिन WTI में $100 के नीचे कारोबार हो रहा है। WTI का भाव 3 हफ्तों में 16% से ज्यादा लुढ़का है।

                क्यों जारी है गिरावट?

                क्रूड में आई गिरावट की वजहों पर नजर डालें तो सप्लाई बढ़ने की संभावना से ब्रेंट में कमजोरी बढ़ी है। IEA देश SPR से क्रूड जारी करेंगे। IEA देश मई से SPR से क्रूड जारी करेंगे। यूएस करीब 6 करोड़ बैरल जारी करेगा । यूएस 6 महीने में 18 करोड़ बैरल क्रूड जारी करेगा। चीन में एक दिन में कोरोना के 23 हजार से ज्यादा मामले आए है।

                  APRIL 11, 2022 / 1:17 PM IST

                  Gold Silver Price Today: आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव बुलियन मार्केट में 52000 रुपये के ऊपर चला गया है। आज ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का रेट 318 रुपये चढ़ गया। बीते हफ्ते शुक्रवार को सोने का रेट 51839 रुपये पर बंद हुआ था। 24 कैरेट सोने का भाव 52,147 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,839 रुपये पर खुला। आज रेट में 318 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51948 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,776 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39,118 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30512 रुपये रहा।

                    APRIL 11, 2022 / 12:27 PM IST

                    Tatva Chintan में इंट्राडे में दिखी 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी, Investec ने 'buy' कॉल के साथ शुरु की कवरेज

                    केमिकल बनाने वाली कंपनी Tatva Chintan Pharma Chem के शेयर आज मॉर्निंग ट्रेड में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाते नजर आए। ब्रोकरेज फर्म Investec ने इस स्टॉक की कवरेज Buy रेटिंग के साथ की है और इसके लिए 2,740 रुपये का टार्गेट दिया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में दिखा। Investec ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि हमें Tatva Chintan का ग्रीन केमिस्ट्री पर फोकस करना, R&D कैपिबिलिटिस को बढ़ाने, बाजार में उसकी लीडरशिप स्थिति, ऊंचे स्तर का इंटिग्रेशन, अच्छी तरह से नियोजित कैपेक्स प्लान पसंद है। उम्मीद है कि इससे आगे कंपनी की ग्रोथ में तेजी आती दिखेगी। इलेक्ट्रोलाइट साल्ट बिजनेस में आगे और तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में अपने पिछले इतिहास की तरह कंपनी आगे भी मजबूत अर्निंग ग्रोथ हासिल करती नजर आएगी । Investec का कहना है कि Tatva Chintan के EPS में वार्षिक आधार में हमें 42 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जबकि इसका सालाना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 23 फीसदी पर रह सकता है।

                      APRIL 11, 2022 / 12:10 PM IST

                      Gold-Silver Rates Updates: सोने और चांदी में सोमवार को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना दिन में 11:21 बजे 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 52,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि, इससे पहले इसमें हल्की नरमी दिखी थी। इसका भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। लेकिन, यह जल्द हरे निशान में आने में कामयाब हो गया। इससे पहले लगातार तीन दिन सोने में तेजी थी। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 67,100 रुपये प्रति किलोग्राम था।

                      अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में हल्की नरमी दिखी। स्पॉट गोल्ड का भाव 0.2 फीसदी गिरकर 1,942.93 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में उछाल का असर सोने पर पड़ा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से सोने का भाव सीमित दायरे में बना हुआ है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से इसमें अच्छी तेजी आई थी।

                        APRIL 11, 2022 / 11:52 AM IST

                        HAL ने छूआ 52 वीक हाई, ISRO के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली


                        आज इंट्राडे में Hindustan Aeronautics के शेयरों ने 1,669 रुपये का 52 वीक हाई छूआ। इस शेयर में आज 3 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। Hindustan Aeronautics इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के लिए 5 पोलर स्पेस लॉन्च व्हीकल (PSLVs) बनाने के लिए लोएस्ट बिडर बनकर उभरी है। कंपनी ने इस बारे में जारी अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि Hindustan Aeronautics, इसरो के लिए 5 PSLV बनाने के प्रोजेक्ट की L1 बिडर बनकर उभरी है। इस परियोजना में HAL, L&T के साथ लीड पार्टनर होगी। इस कंसोर्सियम में लॉन्च व्हीकल के दूसरे कलपुर्जों के निर्माण के लिए कई और वेंडर भी शामिल होंगे। प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अभी पूरी तरह से औपचारिक रुप से कंपनी को नहीं मिला है। कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित औपचारिकता पूरी होने में समय लग सकता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि ISRO की कमर्शियल शाखा NSIL ने दिसंबर 2020 में एक प्रोजेक्ट के लिए RFP जारी किया था।

                          APRIL 11, 2022 / 11:38 AM IST

                          Ruchi Soya के निवेशकों के आए अच्छे दिन, शेयरों में 8% की तेजी

                          रुचि सोया के निवेशकों के अच्छे दिन आ गए हैं। सोमवार सुबह बाजार खुलने के बाद 9.35 पर Ruchi Soya के शेयर 8% ऊपर 999 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 924.85 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि बाद में तेजी कुछ कम हो गई। सुबह 11.08 पर Ruchi Soya के शेयर 5.42% ऊपर 973.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की एक वजह ये है कि कंपनी Ruchi Soya का नाम बदलने की तैयारी में है। Ruchi Soya पर पतंजलि का मालिकाना हक है। कंपनी ने रेगुलेटर को बताया है कि बोर्ड ने Ruchi Soya का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) रखने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह नाम फाइनल नहीं है।

                            APRIL 11, 2022 / 11:38 AM IST

                            Ruchi Soya के निवेशकों के आए अच्छे दिन, शेयरों में 8% की तेजी

                            रुचि सोया के निवेशकों के अच्छे दिन आ गए हैं। सोमवार सुबह बाजार खुलने के बाद 9.35 पर Ruchi Soya के शेयर 8% ऊपर 999 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 924.85 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि बाद में तेजी कुछ कम हो गई। सुबह 11.08 पर Ruchi Soya के शेयर 5.42% ऊपर 973.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की एक वजह ये है कि कंपनी Ruchi Soya का नाम बदलने की तैयारी में है। Ruchi Soya पर पतंजलि का मालिकाना हक है। कंपनी ने रेगुलेटर को बताया है कि बोर्ड ने Ruchi Soya का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) रखने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह नाम फाइनल नहीं है।

                              APRIL 11, 2022 / 11:36 AM IST

                              Ruchi Soya के निवेशकों के आए अच्छे दिन, शेयरों में 8% की तेजी

                              रुचि सोया के निवेशकों के अच्छे दिन आ गए हैं। सोमवार सुबह बाजार खुलने के बाद 9.35 पर Ruchi Soya के शेयर 8% ऊपर 999 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 924.85 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि बाद में तेजी कुछ कम हो गई। सुबह 11.08 पर Ruchi Soya के शेयर 5.42% ऊपर 973.45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की एक वजह ये है कि कंपनी Ruchi Soya का नाम बदलने की तैयारी में है। Ruchi Soya पर पतंजलि का मालिकाना हक है। कंपनी ने रेगुलेटर को बताया है कि बोर्ड ने Ruchi Soya का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) रखने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह नाम फाइनल नहीं है।

                                APRIL 11, 2022 / 11:19 AM IST

                                भाविश अग्रवाल के भाई की कंपनी Avail Finance का अधिग्रहण करेगी Ola

                                ओला (Ola) भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) के भाई की कंपनी Avail Finance का अधिग्रहण करेगी। ओला के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भाविश अग्रवाल ओला के फाउंडर और सीईओ हैं। यह डील करीब 5 करोड़ डॉलर में होगी। ओला में अवेल फाइनेंस के मर्जर के बाद भाविश अग्रवाल के भाई अंकुश अग्रवाल इसके प्रमुख हो सकते हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

                                ओला के Avail Finance को खरीदने के प्लान पर बातचीत चल रही थी। लेकिन, ओला के कुछ इनवेस्टर्स इस डील के पक्ष में नहीं थे। इसकी वजह यह है कि Avail भाविश के भाई की कंपनी है। इस वजह से ट्रांसपेरेंसी और गवर्नेंस को लेकर सवाल हो सकते हैं। एक सूत्र ने बताया, "कुछ इनवेस्टर्स ने इस डील पर सवाल उठाए थे। लेकिन, बोर्ड ने इसे एप्रूव कर दिया।"

                                  APRIL 11, 2022 / 11:05 AM IST

                                  Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टकरेंसी बाजार में आज काफी हलचल नजर आई। बिटकॉइन आज क्रिप्टो बाजार में फिसल गया और वह अपनी औसत रेन्ज से नीचे आ गया। बिटकॉइन अपने बीते 50 दिनों की औसत रेंज से नीचे लुढ़क गया। इस साल बिटकॉइन ने जिस रेन्ज में कारोबार किया है, वह उससे भी नीचे आ गया। क्रिप्टो बाजार का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन बिटकॉइन 2% गिरकर 41,917 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। बिटकॉइन 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) में अब तक 9% से अधिक नीचे है। बिटकॉइन अब तक का ट्रेडिंग रेन्ज लगभग 35,000 डॉलर से 45,000 डॉलर के बीच रहा है। बीते महीने बिटकॉइन 48000 डॉलर के ऊपर भी गया था लेकिन अब ये अपने बीते औसत से नीचे आ गया है।

                                    APRIL 11, 2022 / 10:38 AM IST

                                    Angel One के समीत चव्हाण की आज की 2 शॉर्ट टर्म कॉल्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

                                    Graphite India: Buy | LTP: Rs 569.30 | इस स्टॉक में 544 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 614 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करने की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 8 फीसदी की तेजी संभव है।


                                    SBI Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 1,160.45 | इस स्टॉक में 1,120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,210 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी करने की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 4 फीसदी की तेजी संभव है।

                                      APRIL 11, 2022 / 10:20 AM IST

                                      Veranda Learning के शेयर BSE पर 14% प्रीमियम के साथ 157 रुपए पर लिस्ट, NSE पर 8.7% गिरकर खुले


                                      ऑनलाइन ट्यूशन और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली Veranda Learning के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार को इश्यू प्राइस से 14% प्रीमियम पर हुई। कंपनी के शेयर BSE पर 14.60% प्रीमियम के साथ 157 रुपए पर खुला। जबकि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 137 रुपए था। NSE पर कंपनी के शेयर 8.7% गिरकर 125 रुपए पर खुले। Veranda Learning Solutions ने 200 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। यह IPO 29 मार्च को खुला और 31 मार्च को बंद हुआ था। इन तीन दिनों में कंपनी का IPO 3.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

                                      रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 10.76 गुना बोली लगी थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से में 3.87 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.02 गुना भर पाया था।

                                        APRIL 11, 2022 / 10:07 AM IST

                                        CARE RATING पर फोकस

                                        Nippon India MF ने 539.8 रुपये प्रति शेयर पर 5.17 लाख शेयर खरीदे। Phaeacian Accent Intl Value Fund ने 3.73 लाख शेयर बेचे। 10 Umbrella ICAV- Kinsale Navigator Fund ने 3 लाख शेयर बेचे है।

                                          APRIL 11, 2022 / 9:51 AM IST

                                          फोकस में वोडाफोन

                                          मिंट रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी PE फर्म अपोलो ग्लोबल से चर्चा हुई है। $100 करोड़ जुटाने के लिए बातचीत आगे बढ़ी है। कर्ज और इक्विटी के जरियेरकम जुटाई जाएगी।

                                            APRIL 11, 2022 / 9:51 AM IST


                                            JSPL। KOTAK INSTL EQ ने JSPL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 565 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY25 तक स्टील की क्षमता 85% तक बढ़ाने की स्थिति में है। मजबूत ग्रोथ की संभावना के मद्देनजर री-रेटिंग संभव है।

                                              APRIL 11, 2022 / 9:32 AM IST

                                              TCS Q4 Preview: अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में TCS की डॉलर में होने वाली कमाई तिमाही आधार पर 2.5% की बढ़त के साथ 66.8 करोड़ डॉलर पर आ सकती है जो पिछली तिमाही में 65.2 करोड़ डॉलर पर थी। वहीं, इस अवधि में कंपनी की रुपए में होने वाली आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़त के साथ 50390 करोड़ रुपए पर आ सकती है जो पिछली तिमाही में 48885 करोड़ रुपए पर रही थी।

                                              चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा तिमाही आधार पर 2.9% की बढ़त के साथ 10050 करोड़ रुपए पर आ सकता है जो पिछली तिमाही में 9769 करोड़ रुपए था। वहीं, एबिट 12237 करोड़ रुपए से बढ़कर 12640 करोड़ रुपए पर आ सकती है। जबकि एबिट मार्जिन 25.03% से बढ़कर 25.1% पर आ सकती है। उम्मीद है कि चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 2.5% और कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ ~3% रह सकती है।

                                                APRIL 11, 2022 / 9:21 AM IST

                                                Market at open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार कमजोर शुरुआत हुई है। 09:16 बजे के आसपास 202.91 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 59244.27 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 17738.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  APRIL 11, 2022 / 9:07 AM IST

                                                  Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोरी देखने को मिल रही है। 09: 03 बजे के आसपास 63.38 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59,383.80 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 17742.32 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    APRIL 11, 2022 / 8:51 AM IST

                                                    Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आम लोगों को राहत मिली है। लगातार पांचवें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। बीते हफ्ते बुधवार को पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे। कंपनियों ने लगातार 5 दिन रेट नहीं बढ़ाए हैं लेकिन बीते 21 दिनों में पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुके हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है।

                                                      APRIL 11, 2022 / 8:48 AM IST

                                                      NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                      11 अप्रैल को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक आरबीएल बैंक F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                        APRIL 11, 2022 / 8:46 AM IST

                                                        FII और DII आंकड़े

                                                        8 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 575 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16.5 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वही, 8 अप्रैल को ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने Index Futures में 163 करोड़ रूपए की और Index Options में 3105 करोड़ की खरीदारी की। जबकि इसी दिन FII ने Stock Futures में 1371 करोड़ रूपए की बिकवाली की।

                                                          APRIL 11, 2022 / 8:44 AM IST

                                                          NIFTY BANK में क्या हो कमाई की रणनीति

                                                          बैंक निफ्टी में आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्रे कुमार ने कहा कि NIFTY BANK के लिए पहला रजिस्टेंस 37920-38060 पर और दूसरा रजिस्टेंस 38260-38440 की रेंज में है। इसका पहला बेस 37610-37410 पर और दूसरा बेस 37210-37100 पर है। बैंक निफ्टी बाजार की गिरावट को थाम रहा है। HDFC-HDFC BANK के मर्जर के दिन का गैप अभी नहीं भरा है। 37500-37000 के स्तर पर पुट राइटर्स का भरोसा कायम है। कॉल राइटर्स 38000-38500 पर टिके हैं। 37210-37100 के टूटने तक गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी कायम रहनी चाहिए। 37920-38060 पर रेजिस्टेंस है। 38060 के ऊपर निकलने पर बड़ा स्विंग संभव है।

                                                            APRIL 11, 2022 / 8:39 AM IST

                                                            NIFTY में क्या हो कमाई की रणनीति

                                                            निफ्टी में आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्रे कुमार ने कहा कि NIFTY के लिए पहला रजिस्टेंस 17843-17891 पर और दूसरा रजिस्टेंस 17925-17967/18010 की रेंज में है। इसका पहला बेस 17732-17670 पर और दूसरा बेस 17634-17587 पर है। ये छोटा कारोबारी हफ्ता हौ। ग्लोबल संकेत साफ नहीं है। बाजार में बड़ी खरीदारी में सुस्ती दिख रही है। कॉल राइटर्स 17900-18000 के स्तर पर टिके हैं। पुट राइटर्स का भरोसा कम दिख रहा है। शुक्रवार का निचला स्तर, 10 DEMA अहम बेस है। दूसरे बेस के नीचे फिसलने पर शॉर्ट ट्रेड बनेगा। दूसरे बेस के ऊपर ट्रेडिंग रेंज 17925/891 से 17634/587 संभव है। इस रेंज में गिरावट पर खरीदारी का ट्रेड संभव है। निफ्टी बैंक का परफॉर्मेंस अहम होगा। मेटल और FMCG सेक्टर मजबूत लग रहे हैं।

                                                              APRIL 11, 2022 / 8:38 AM IST

                                                              रुचि सोया में मिल सकता है पतंजलि का फूड कारोबार

                                                              पतंजलि का फूड कारोबार रुचि सोया के साथ मिल सकता है। बोर्ड ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। उधर FPO की लिस्टिंग के साथ ही बाबा रामदेव ने बैंकों का पूरा 2 हजार 925 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया है।

                                                                APRIL 11, 2022 / 8:33 AM IST

                                                                आगे कैसी रही सकती है बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स से जानें

                                                                Samco Securities की Yesha Shah का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार की नजर महंगाई के आंकड़ों और चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स की नजर अमेरिका और चाइना के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी। वहीं घरेलू निवेशकों की नजर भारत के CPI आंकड़ों पर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद से ज्यादा महंगाई आंकड़े बाजार में तत्काल रिएक्शन दिखा सकते हैं। भारतीय बाजार में आईटी कंपनियां सुर्खियों में रहेंगी क्योंकि अगले हफ्ते 2 दिग्गज आईटी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं । यह माना जा रहा है कि आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर सुस्ती देखने को मिल सकती है। डी स्ट्रीट की नजर आईटी कंपनियों के मार्जिन, रेवेन्यू गाइडेंस और एट्रिशन के नंबरों पर लगी रहेंगी।

                                                                अगला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे ऐसे ही स्टॉक पर दांव लगाएं जो बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आ रहे हैं और जिनमें कम जोखिम है।

                                                                Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी डोजी पैटर्न जैसा कैंडल बना लिया है। जो 17000 के स्तर से हाल में आई तेजी के बाद थोड़ा सुस्ताने की और संकेत कर रहा है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर भी बाजार में थकावट के संकेत दे रहे हैं। ओवरऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि अगले कुछ हफ्तो में 17500-18000 के दायरे में शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

                                                                  APRIL 11, 2022 / 8:29 AM IST

                                                                  पिछले हफ्ते कैसी थी बाजार की चाल

                                                                  पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 8 अप्रैल को लगातार 3 दिनों की बिकवाली के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी लौटती दिखी। आरबीआई ने बाजार के उम्मीद के अनुरूप ही अपनी दरों में कोई बढ़त न करते हुए महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है। इसके साथ ही ग्लोबल बजार के संकेत भी पॉजिटिव रहे रहा जिसका फायदा बाजार को मिला। पिछले कारोबारी दिन BSE Sensex 400 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59447 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                  वहीं, Nifty 145 अंकों की बढ़त के साथ 17,784 के स्तर पर बंद हुआ और 17,600 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। निफ्टी ओपनिंग लेवल से ऊपर की बंदी देते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। वहीं वीकली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न फॉर्मेशन बनता दिखा क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल के करीब ही हुई थी। पिछले हफ्ते बाजार करीब 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा था।

                                                                    APRIL 11, 2022 / 8:28 AM IST

                                                                    आज आएंगे TCS के नतीजे

                                                                    आज IT शेयरों पर खास फोकस रहेगा। आज ही TCS चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। डॉलर रेवेन्यू 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। कंपनी के मुनाफे में करीब 3 फीसदी का उछाल संभव है।

                                                                      APRIL 11, 2022 / 8:27 AM IST

                                                                      यूएस में इस हफ्ते कुछ अहम नतीजे

                                                                      यूएस में इस हफ्ते कुछ अहम नतीजे आने वाले हैं। इसमें JPMorgan, Wells Fargo, Citigroup, Goldman Sachs और Morgan Stanley जैसे नाम हैं। इसके अलावा ग्लोबल बाजार की नजर कई अहम आंकड़ों पर रहेगी। मंगलवार को मार्च CPI के आंकड़े आएंगे वहीं, बुधवार को PPI के आंकड़े आने वाले हैं।

                                                                        APRIL 11, 2022 / 8:26 AM IST

                                                                        कच्चे तेल के भाव में सुस्ती बरकरार

                                                                        उधर कच्चे तेल के भाव में सुस्ती बरकरार है। ब्रेंट का भाव $101 के करीब है। रिजल्ट से पहले फाइनेंशियल और बैंक शेयरों पर बाजार का फोकस बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि ब्याज दर बढ़ने का फायदा वित्तीय संस्थानों को संभव है।

                                                                          APRIL 11, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                          ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

                                                                          ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। लेकिन SGX NIFTY में निचले स्तरों से थोड़ा सुधार आया है। महंगाई आंकड़े और रिजल्ट सीजन से पहले DOW FUTURES फ्लैट है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। Dow 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, S&P 500 में 12 और Nasdaq में 186 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। महंगाई और रिजल्ट सीजन के पहले US फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहे हैं।

                                                                            APRIL 11, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                            Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।