Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 18, 2022 / 3:45 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 1172 अंक टूटा, निफ्टी 17,200 के नीचे हुआ बंद, आईटी फिसले, पावर चमके

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ.

Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। IT, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला। PSE, पावर, FMCG, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक

Stock Market Live
Stock Market Live
APRIL 18, 2022 / 3:43 PM IST
Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। IT, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला। PSE, पावर, FMCG, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ।
    APRIL 18, 2022 / 3:22 PM IST

    Holcim डील सीमेंट सेक्टर पर नहीं डालेगा कोई निगेटिव असर: जेफरीज इंडिया

    ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया का मानना है कि अंबुजा सीमेंट में होल्‍स‍िम (Holcim)द्वारा अपनी हिस्सेदारी बिक्री के फैसले का सीमेंट सेक्टर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उसने यह भी कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए कुछ थोड़ी कंपनियां ही आगे आएंगी। Jefferies की यह जेपी मॉर्गन के राय के खिलाफ है। गौरतलब है कि जेपी मॉर्गन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह डील पूरे स्टील सेक्टर के लिए बड़े घाटे का सौदा होगी। Bloomberg और The Economic Times में प्रकाशित खबरों के मुताबिक Holcim अंबुजा सीमेंट की अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके लिए वह JSW Group, Adani Group और Shree Cement के साथ बातचीत के प्रारंभिक दौर में है।

      APRIL 18, 2022 / 3:00 PM IST

      2 बड़ी IT कंपनियों का मर्जर! L&T इंफोटेक और Mindtree का होगा विलय, बनेगी 22 अरब डॉलर की नई कंपनी


      लर्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T Ltd) शेयर बाजार में लिस्टेड अपनी दो सॉफ्टवेयर कंपनियों को मर्ज करने पर विचार कर रही है। इनमें माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd) और L&T इंफोटेक लिमिटेड (L&T Infotech Ltd) शामिल है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। कंपनी का मानना है कि मर्जर से नई कंपनी का साइज पहले से बड़ा हो जाएगा, जिससे उसे दुनिया भर की दिग्गज आईटी कंपनियों से मुकाबला करने में आसानी होगी। माइंडट्री लिमिटेड और L&T इंफोटेक लिमिटेड दोनों मुंबई मुख्यालय वाली इंजीनियरिंग फर्म L&T के कंट्रोल वाली सॉफ्टवेयर/आईटी फर्में हैं। एक सूत्र ने बताया कि अगले हफ्ते दोनों कंपनियों के बोर्ड मर्जर के प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं।

      L&T ने 2019 में माइंडट्री का अधिग्रहण किया था। ब्लूमबर्ग के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, माइंडट्री का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8.3 अरब डॉलर है और L&T की इसमें 61 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं L&T इंफोटेक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.6 अरब डॉलर का है, जिसमें L&T की करीब 74 फीसदी हिस्सेदारी है। इस तरह मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 22 अरब डॉलर का हो सकता है।

        APRIL 18, 2022 / 2:49 PM IST

        Ducon Infratechnologies share Price: सोमवार को डुकॉन इंफ्राटेक के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी आई है। BSE पर Ducon Infratechnologies के सेयर 28 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। बोनस इश्यू का रिकॉर्ड डेट 19 अप्रैल है। कंपनी ने 1:10 अनुपात में इक्विटी शेयर बांटने का ऐलान किया है। Ducon Infratechnologies के बोर्ड की मीटिंग 25 फरवरी 2022 को हुई थी। इस मीटिंग में 1:10 अनुपात में शेयर बांटने का फैसला किया था। ये शेयर फुली पेड एडिशनल शेयर होंगे जो कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जारी करेगी।

        कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया था, "बोर्ड ने हर 10 इक्विटी शेयरों के बदले 1 शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 अप्रैल तय किया गया है।"इसके साथ ही कंपनी ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल भी बढ़ाने का फैसला किया है।

          APRIL 18, 2022 / 2:26 PM IST

          MAHINDRA LIFESPACE। PIMPRI में 11.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। 20 Lk Sqft एरिया सेलेबल होगा। प्रोजेक्ट से 1700 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है।

            APRIL 18, 2022 / 2:05 PM IST

            Gold Silver Price Today: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव बुलियन मार्केट में 53500 रुपये के ऊपर चला गया है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का रेट 370 रुपये चढ़ गया। कल सोने का भाव 52,622 रुपये पर बंद हुआ था। 24 कैरेट सोने का भाव 53,039 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,622 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 370 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 53,375 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 49,088 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 40,193 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 31,350 रुपये रहा।

              APRIL 18, 2022 / 2:03 PM IST

              Tata Power 52.6 करोड़ डॉलर के रिन्यूएबल एनर्जी डील के बावजूद दबाव में आ रहा नजर

              18 अप्रैल को सुबह के कारोबार में टाटा पावर के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बताया था कि वह टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी में ब्लैकरॉक और मुबादला 4000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी देश में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है। यह डील इसी दिशा में उठाया गया है।

              इस पॉजिटीव खबर के बावजूद टाटा पावर के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसपर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार पहले से ही यह मान कर चल रहा था कि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में इस तरह की कोई बड़ी डील कर सकती है। इसकी वजह से ही पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 3 गुना भाग चुका था। इस डील के लिए टाटा पावर के रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार का वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर यानी 34 हजार करोड़ रुपये किया गया है। इस भारी वैल्यूएशन के साथ अब इसमें और अपसाइ़ड री-रेटिंग की काफी कम संभावना बचती है। इसी आधार पर ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities ने टाटा पावर की रेटिंग downgraded कर दी है। IIFL Securities का मानना है कि इस स्टॉक पर 13 अप्रैल 2022 के क्लोजिंग प्राइस को डील के वैल्यूएशन का आधार बनाया गया है। गौरतलब है कि भारतीय बाजार 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण बंद थे।

                APRIL 18, 2022 / 1:59 PM IST

                Tata Power 52.6 करोड़ डॉलर के रिन्यूएबल एनर्जी डील के बावजूद दबाव में आ रहा नजर

                18 अप्रैल को सुबह के कारोबार में टाटा पावर के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बताया था कि वह टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी में ब्लैकरॉक और मुबादला 4000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी देश में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है। यह डील इसी दिशा में उठाया गया है।

                इस पॉजिटीव खबर के बावजूद टाटा पावर के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसपर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार पहले से ही यह मान कर चल रहा था कि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में इस तरह की कोई बड़ी डील कर सकती है। इसकी वजह से ही पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 3 गुना भाग चुका था। इस डील के लिए टाटा पावर के रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार का वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर यानी 34 हजार करोड़ रुपये किया गया है। इस भारी वैल्यूएशन के साथ अब इसमें और अपसाइ़ड री-रेटिंग की काफी कम संभावना बचती है। इसी आधार पर ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities ने टाटा पावर की रेटिंग downgraded कर दी है। IIFL Securities का मानना है कि इस स्टॉक पर 13 अप्रैल 2022 के क्लोजिंग प्राइस को डील के वैल्यूएशन का आधार बनाया गया है। गौरतलब है कि भारतीय बाजार 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण बंद थे।

                  APRIL 18, 2022 / 1:36 PM IST

                  Tata Steel के शेयरों में 2% की बढ़त, शेयर विभाजन की खबर बाजार को आई पसंद


                  18 अप्रैल यानी आज के कारोबार में टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में इंट्राडे में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने अपने शेयरों के सब -डिवीजन (विभाजन) का ऐलान किया है। यह खबर बाजार को पसंद आई है। कंपनी ने इस मुद्दे पर जारी अपने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि टाटा स्टील की बोर्ड मीटिंग 3 मई 2022 को होगी। जिसमें कंपनी के शेयरों के सब -डिवीजन (विभाजन) पर विचार करने के साथ ही 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों को ऑन रिकॉर्ड लिया जाएगा।इसके अलावा बोर्ड 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का भी ऐलान करेगा।

                  कंपनी ने अपने इस बयान में आगे कहा है कि कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयरों को निर्धारित वैधानिक नियमों के तहत विभाजित करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

                    APRIL 18, 2022 / 1:12 PM IST

                    कच्चे तेल में उबाल

                    सप्लाई घटने की आशंका और EU के रूस पर प्रतिबंध लगाने के संभावनों से क्रूड की कीमतें 113 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। ब्रेंट क्रूड एक हफ्ते में 9.50% से ज्यादा चढ़ा है। इधर ओपेक लक्ष्य से कम उत्पादन कर रहा है जिसके चलते लगातार दूसरे हफ्ते ब्रेंट की कीमतों में तेजी आई है और यह अप्रैल के उच्चतम स्तरों के ऊपर पहुंच गया है। उधर WTI का भाव भी 107 डॉलर के ऊपर निकल गया है और इसमें आज 108 डॉलर का स्तर छु लिया है। कच्चे तेल में आए इस उबाल का असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है।

                      APRIL 18, 2022 / 12:58 PM IST

                      SBI MCLR : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी अवधि वाले कर्जों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सभी अवधि के कर्जों के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी। इस प्रकार BOB की एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर अब 7.35 फीसदी हो गई है।रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते हुई अपनी बाईमंथली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में प्रमुख नीतिगत दरों यानी रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया था।

                        APRIL 18, 2022 / 12:26 PM IST

                        MARCH WPI DATA: खुदरा महंगाई के बाद मार्च महीने में सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर भी झटका लगा है। मार्च महीने में थोक महंगाई फरवरी महीने की 13.11 फीसदी से बढ़कर 14.55 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि थोक महंगाई दर अनुमान से भी ज्यादा रही है। CNBC-TV18 के पोल में इसके 13.30 फीसदी पर ही रहने का अनुमान किया गया था। महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर फरवरी 13.39 फीसदी से बढ़कर 15.54 फीसदी पर आ गई है। जबकि ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर फरवरी के 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है। मार्च महीने में बनी बनाई वस्तुओं (मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स) की थोक महंगाई दर फरवरी के 9.84 फीसदी से बढ़कर 10.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं आलू की थोक महंगाई दर फरवरी के 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर रही है।

                          APRIL 18, 2022 / 12:06 PM IST

                          Gold and Silver rates today :सोने और चांदी में सोमवार को तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने का भाव 0.8 फीसदी चढ़कर दिन में 11:30 बजे 53,434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी का भाव 1.07 फीसदी की जबर्दस्त तेजी के साथ 69,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर में मजबूती है। इसका असर घरेलू बाजार में इनकी कीमतों पर पड़ा है।

                          यूक्रेन क्राइसिस और इनफ्लेशन में उछाल के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.5 फीसदी बढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 14 मार्च के बाद सबसे ज्यादा प्राइस है। उधर, चांदी का स्पॉट प्राइस 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25.87 डॉलर प्रति औंस रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के लिए 1956-1940 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट है। 1984-2000 डॉलर पर इसे रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। सिल्वर को 25.40 से 25.10 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट मिलेगा। इसे 25.95-26.10 डॉलर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

                            APRIL 18, 2022 / 11:51 AM IST

                            एंजेल वन के समीत चव्हाण की इस हफ्ते के लिए 2 Buy कॉल दे रहें है जिनमें इसी हफ्ते 7 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

                            Welspun Corp: Buy | LTP: Rs 211.70 | इस स्टॉक में 200 रुपये स्टॉपलॉस के साथ 226 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में इसी हफ्ते 6.75 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                            Shipping Corporation of India: Buy | LTP: Rs 133.85 | इस स्टॉक में 129 रुपये स्टॉपलॉस के साथ 140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में इसी हफ्ते 4.6 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

                              APRIL 18, 2022 / 11:29 AM IST

                              ICICI PRU LIFE पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                              MORGAN STANLEY ने ICICI PRU LIFE पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके स्टॉक का लक्ष्य 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ओमीक्रोन प्रभावित तिमाही में सालाना आधार पर VNB में 31% की बढ़त देखने को मिली। उन्होंने कहा कि निगेटिव ऑपरेटिंग पर ईवी अनुमान से 3 प्रतिशत नीचे रहा।

                              CLSA ने ICICI PRU LIFE पर राय देते हुए कहा कि उन्होंने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका APE बेस फेवरेबल हो रहा है। कंपनी का मार्जिन परफॉर्मेंस वित्त वर्ष 2022 में मजबूत रहा है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे धीमी होती VNB Growth के डर को दूर करेंगे। उनका मानना है कि FY22-24 के लिए इसकी APE Growth 15 प्रतिशत हो सकती है और इससे VNB Growth भी ज्यादा होगी।

                              CREDIT SUISSE ने ICICI PRU LIFE पर राय देते हुए कहा कि इसमें उन्होंने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 520 रुपये से घटाकर 500 रुपये तय किया है। उन्होंने हायर क्लेम्स और ओपेक्स के आधार पर FY23/24 के लिए इसका अनुमान 7/3% तक बढ़ाया है। इसके अलावा बैलेंसशीट की रिस्क प्रोफाइल में बदलाव होना जारी रह सकता है।

                                APRIL 18, 2022 / 11:12 AM IST

                                Maruti Suzuki hikes vehicle prices : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (MSI) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला किया है। कार कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते पिछले साल उसकी विभिन्न इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी से कंपनी की गाड़ियों की कॉस्ट पर खासा नकारात्मक असर पड़ा है।

                                कंपनी ने कहा, “दिल्ली में विभिन्न मॉडलों की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अतिरिक्त कॉस्ट का कुछ बोझ कीमत में बढ़ोतरी के जरिए कस्टमर्स पर डालना जरूरी हो गया था।” कंपनी ने अप्रैल में कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई थी और इसका असर सभी मॉडल्स पर अलग-अलग रहा है। MSI इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी के कारण जनवरी, 2021 से मार्च, 2022 के बीच गाड़ियों की कीमत लगभग 8.8 फीसदी बढ़ा चुकी है। कंपनी घरेलू बाजार में Alto से लेकर S-Cross तक कई मॉडल बेचती है।

                                  APRIL 18, 2022 / 10:57 AM IST

                                  Share Market Live Update- ग्लोबल संकेत बाजार पर भारी पड़े है। सेंसेक्स ने 1200 प्वाइंट का गोता लगाया । निफ्टी भी 17200 के नीचे फिसला है। INDIA VIX 12% ऊपर कारोबार कर रहा है। मेटल को छोड़ सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली है। इंफोसिस के नतीजों ने पूरे IT सेक्टर का मूड बिगाड़ा है। 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। TCS, टेक महिंद्रा, HCL टेक, विप्रो जैसे IT दिग्गजों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

                                    APRIL 18, 2022 / 10:41 AM IST

                                    एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की राय

                                    Redington India- निवेशक इस स्टॉक में नई खरीदारी भी कर सकते है और जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रह सकते है। यह स्टॉक आगे हमें 185-210 रुपये तक जाता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 150-140 रुपये पर स्टॉपलॉस रखें।

                                    RHI Magnesita India- इस स्टॉक में भी नई खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा जिसके पास यह शेयर है वह इसमें बने रह सकते है। इसके लिए लक्ष्य होगा 680-730 रुपये का। वहीं स्टॉपलॉस होगा 620-590 रुपये का।

                                    Adani Wilmar- यह स्टॉक सभी टाइट फ्रेम पर तेजी के संकेत दे रहा है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। वर्तमान लेवल पर इसमें नई खरीदारी भी की जा सकती है। जल्द ही इस स्टॉक में 700-750 का स्तर देखने को मिल सकता है जबकि इसके लिए 550 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                    Welspun Corp- यह स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA के ऊपर कारोबार कर रहा है। जो इसमें बुलिश ट्रेंड की पुष्टि करता है। जिनके पास यह स्टॉक है वह बने रहें। वर्तमान स्तर पर इसमें नई खरीदारी भी की जा सकती है। जल्द ही स्टॉक हमें 230-250 का स्तर दिखा सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 195-190 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहाहै।

                                      APRIL 18, 2022 / 10:22 AM IST

                                      HDFC BANK पर ब्रोकरेज हाउस की राय

                                      CREDIT SUISSE ने HDFC BANK पर राय देते हुए कहा कि इसका Q4 में मजबूत ग्रोथ ट्रेंड बरकरार रही। हालांकि NIMs में सु्स्ती देखने को मिली। बैंक में पूंजी की कमी नहीं है। इन्होंने इसका EPS अनुमान बढ़ाकर 2-3% किया है। वहीं बैंक का RoE 16-17% रहने का अनुमान भी जताया है।

                                      CLSA ने HDFC BANK पर राय देते हुए कहा कि इसके Q4 में नतीजे मिलेजुले रहे। वहीं ग्रोथ मजबूत रही। बैंक की NIMs में धीरे-धीरे रिकवरी संभव है। हालांकि इन्होंने इस समय निवेश के लिहाज से HDFC Bank की तुलना में ICICI, Axis और SBI को ज्यादा वरीयता दी है।

                                        APRIL 18, 2022 / 10:05 AM IST

                                        Infosys Share Price: इंफोसिस के निवेशकों के लिए सोमवार की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बाजार खुलते ही Infosys के शेयर 6% तक गिर गए। कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे। शुरुआती कारोबार में BSE पर Infosys का मार्केट कैप गिरकर 6,92,281 करोड़ रुपए पर आ गया। सुबह 9.30 पर कंपनी के शेयर 6.70% यानी 117.55 रुपए नीचे 1631 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। शेयरों में गिरावट की वजह से मिनटों में निवेशकों के 40,000 करोड़ रुपए डूब गए।

                                        देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 12% बढ़कर 5686 करोड़ रुपए रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,076 करोड़ रुपए था। फिस्कल ईयर 2022 की चौथी (जनवरी-मार्च 2022) तिमाही में कंपनी का आमदनी 23% बढ़कर 32,276 करोड़ रुपए रही। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 26,311 करोड़ रुपए थी।

                                          APRIL 18, 2022 / 9:46 AM IST

                                          TATA POWER पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय

                                          MORGAN STANLEY ने TATA POWER पर राय देते हुए इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। इन्होंने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर Underweight की रेटिंग दी है। कमाई के लिहाज से ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 228 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 244 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के रिन्यूएबल कारोबार में हिस्सा बिक्री को मंजूरी मिली है। इसके अलावा मुंद्रा प्लांट के मर्जर को भी मंजूरी मिल गई है। शेयर में तेजी के ट्रिगर अब कम बचे हैं। इन्हें पावर शेयरों में NTPC पसंद है।

                                          CLSA ने TATA POWER पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 212 रुपये किया है। रिन्यूएबल में स्ट्रैटेजिक हिस्सा बिक्री अनुमान के मुताबिक रहा है। डील के बाद FY23-24 के लिए EPS अनुमान 3-5% किया है।

                                            APRIL 18, 2022 / 9:26 AM IST

                                            Petrol-Diesel prices: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को फिर आम लोगों को राहत मिली है। लगातार बारवें दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। बीते 12 दिन पहले पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।

                                              APRIL 18, 2022 / 9:20 AM IST

                                              Market Opens: कमजोरी ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। 09:17 बजे निफ्टी 299.20 अंक यानी 1.71 फीसदी टूटकर 17176.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 1,129.62 अंक यानी 1.94 फीसदी टूटकर 57209.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                APRIL 18, 2022 / 9:06 AM IST

                                                Market at pre-open: प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बिकवाली देखने को मिली। 09:02 बजे निफ्टी 325.40 अंक यानी1.86 फीसदी टूटकर 17150.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 984.45 अंक यानी 1.69 फीसदी टूटकर 57354.48 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  APRIL 18, 2022 / 9:03 AM IST

                                                  Senco Gold आईपीओ के जरिए जुटाएगी 525 करोड़ रुपए

                                                  Senco Gold IPO:SAIF Partners के निवेश वाली Senco Gold ने आईपीओ के जरिए बाजार से 525 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी में ड्रॉफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस ज्वेलरी कंपनी का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिला जुला रूप होगा। आईपीओ में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 325 करोड़ रुपये होगा जबकि ऑफर फॉर सेल में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 200 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ से जुटाए गए पैसे में से 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में किया जाएगा। 31 जनवरी 2022 तक Senco Gold की वर्किंग कैपिटल लोन फेसिलिटीज के लिए कुल अप्रुवड लिमिट 1,183 करोड़ रुपये थी और कंपनी का कुल बकाया कर्ज 792.10 करोड़ रुपये था। IIFL Securities, Ambit Pvt Ltd और SBI Capital इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

                                                    APRIL 18, 2022 / 8:54 AM IST

                                                    Specialty Chemicals Q4 Preview | वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने का सीजन शुरू हो गया है। कुछ कंपनियों ने नतीजे घोषित कर दिये हैं। निवेशकों की निगाहें नतीजों के पहले उसके प्रिव्यू पर भी लगी रहती हैं। अब स्पेशियालिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे भी घोषित होने वाले हैं। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि मार्च तिमाही में स्पेशियालिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे मजबूत रह सकते हैं। मनीकंट्रोल द्वारा किये पोल के मुताबिक बेहतर रियलाइजेशन और अच्छे वॉल्यूम के चलते कंपनियों के नतीजे बेहतर रह सकते हैं। तिमाही के दौरान इस सेक्टर में मजबूत मांग देखने को मिली क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था लगातार लॉकडाउन का असर कम हो रहा है। हालांकि तिमाही की शुरुआत में COVID-19 के ओमीक्रॉन वैरियेंट के फैलाव से कुछ चिंताएं भी पैदा हुई हैं।

                                                    ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज (KRChoksey Shares and Securities) को उम्मीद है कि मिश्रित उत्पादों के कारण वॉल्यूम में वृद्धि और कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से चौथी तिमाही में कंपनियों की आय में 28.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिल सकती है। केआर चोकसी ने नोट में कहा, "Q4FY22 के दौरान एंड यूजर्स इंडस्ट्रीज की मांग में तेजी आने से केमिकल कंपनियों के वॉल्यूम बढ़ने से कंपनियों को फायदा होगा।"

                                                      APRIL 18, 2022 / 8:50 AM IST

                                                      Kaynes Technology India ने आईपीओ के लिए सेबी में दी अर्जी

                                                      Kaynes Technology India ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में अपने आईपीओ का आवेदन दाखिल कर दिया हैं। इस आईपीओ में 650 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि आईपीओ के ऑफऱ फॉर सेल हिस्से के तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक और प्रोमोटर अपने 72 लाख शेयर बेचेंगे।इस ऑफर फॉर सेल में Ramesh Kunhikannan 37 लाख शेयर बेचेंगे जबकि Freny Firoze Irani अपने 35 लाख शेयर बेचेंगे। बता दें कि कंपनी में Ramesh Kunhikannan की हिस्सेदारी 87.14 फीसदी है जबकि Freny Firoze Irani की हिस्सेदारी 11.36 फीसदी है।

                                                      इस आईपीओ में से जुटाए गए पैसे में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 28 फरवरी 2022 तक कंपनी पर कुल 212.97 करोड़ रुपये का कर्ज है।इसके अलावा 98.93 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की मैसूर एंड मानेसारी स्थित उत्पादन ईकाईयों के विस्तार पर आने वाले खर्च में किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में कंपनी की 8 उत्पादन ईकाईयां है।

                                                        APRIL 18, 2022 / 8:47 AM IST

                                                        आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल

                                                        Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार सबसे पहले इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के नतीजों पर रिएक्ट करेगा। इसके अलावा अगले 4 दिनों में ग्लोबल बाजार में होने वाला कोई बड़ा एक्शन बाजार पर अपना असर दिखेगा और निफ्टी के लिए इसके 20 -EMA यानी 17,400 के आसपास पर सपोर्ट नजर आ रहा है । अगर यह सपोर्ट टूटता है को निफ्टी 17,250 की तरफ जा सकता है। वहीं निफ्टी में अगर हमें कोई रिबाउंड आता नजर आता है तो इसके लिए 17,650-17,750 के जोन में इमीडिएट हरडल है। ऐसे में बाजार भागीदारों को सलाह होगी कि वह अपनी पोजिशन हेज करके रखें और चुनिंदा स्टॉक्स पर ही दांव लगाएं।

                                                        इसी तरह Samco Securities की Yesha Shah का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच पिछले हफ्ते बाजार निगेटिव नोट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 17,450 के अपने इमीडिएट सपोर्ट के आसपास बंद होता नजर आया है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडलिस्ट बना लिया है जो कमजोरी के संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 17,450 के नीचे फिसलता है तो फिर ये 16,900 के नीचे जा सकता है। ऐसे में ट्रेडरों को यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि अगले हफ्ते बाजार में कमजोरी नजर आ सकती है। हालांकि17,850 के स्तर पर निफ्टी के लिए इमीडिएट रजिस्टेंस नजर आ रहा है अगर निफ्टी ऊपर की तरफ यह स्तर तोड़ देता है तो इसमें औऱ तेजी आ सकती है।

                                                          APRIL 18, 2022 / 8:41 AM IST

                                                          पिछले हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल

                                                          13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच करीब 2 फीसदी फिसलकर बंद हुए। गौरतलब है कि पिछला हफ्ता एक के बाद एक 2 सार्वजनिक अवकाशों के चलते सिर्फ 3 कारोबारी दिनों का रहा। एफआईआई की तरफ से हो रही बिकवाली, बढ़ती बॉन्ड यील्ड और दुनिया भर के तमाम देशों में महंगाई के आसमान छूने के साथ ही केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका ने बाजार पर दबाव बनाया। इन सब कारणों से गए हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,108.25 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 308.65 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.7 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                            APRIL 18, 2022 / 8:36 AM IST

                                                            HDFC BANK के नतीजे भी अनुमान से कमजोर

                                                            चौथी तिमाही में HDFC BANK के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे है। ब्याज से कमाई 10% से ज्यादा बढ़कर 18 हजार 872 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफा करीब 23% ऊपर नजर आ रहा है। CASA रेश्यो 26 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है लेकिन HDFC BANK का ADR 2% से ज्यादा फिसला है।

                                                              APRIL 18, 2022 / 8:27 AM IST

                                                              Campus Shoes IPO मई में दे सकता है मार्केट में दस्तक

                                                              कैम्पस शूज का आईपीओ (IPO) अगले महीने बाजार में दस्तक दे सकता है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पोर्ट्स और एथलेजर फुटवियर कंपनी मई, 2022 में स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्टिंग की योजना बना रही है। कैम्पस शूज ने कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास बीते साल के आखिर में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। 5.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह प्रमोटर और इनवेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल है।

                                                              कंपनी के प्रमोटर्स हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल इस ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.4 करोड़ शेयर बेचेंगे। इनवेस्टर्स टीपीजी ग्रोथ 3 एसएफ प्रा. लि. 3 करोड़ इक्विटी शेयर और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज 67 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा राजीव गोयल और राजेश कुमार गुप्ता ओएफएस के जरिए 3 लाख शेयर बेचने का अनुमान है। इस प्रकार IPO से जुटाई गई पूंजी शेयरहोल्डर्स को मिलेगी और कंपनी को इससे कोई फंड नहीं मिलेगा।

                                                                APRIL 18, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                LIC IPO में 20% विदेशी निवेश का रास्ता साफ, सरकार ने FEMA नियमों में किया बदलाव

                                                                LIC IPO : सरकार ने अपने स्वामित्व वाली बीमा कंपनी LIC में 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए रास्ता साफ करने के उद्देश्य से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के नियमों में संशोधन किया है। सरकार IPO के जरिये LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है। LIC ने फरवरी में IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर (DRHP) जमा कराए थे।

                                                                पिछले महीने SEB ने ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी और अब बीमा कंपनी बदलावों के साथ अनुरोध प्रस्ताव (RFP) दाखिल करने की प्रक्रिया में है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) ने LIC के IPO से पहले कंपनी में विदेशी निवेश लाने के लिए 14 मार्च को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों में संशोधन किया था।

                                                                  APRIL 18, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                  INFOSYS के Q4 नतीजे कमजोर

                                                                  चौथी तिमाही में 2% से ज्यादा INFOSYS का मुनाफा घटा, रेवेन्यू और मार्जिन के मोर्चे पर भी निराश किया । कंपनी के गाइडेंस MIXED रहे। दो दिन में INFY का ADR 9% से ज्यादा फिसला है। बाजार को अब आज आने वाले MINDTREE के नतीजों का इंतजार है।

                                                                    APRIL 18, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                    बाजार के लिए कमजोर विदेशी संकेत

                                                                    बाजार के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे है। SGX NIFTY बुधवार के बंद भाव से पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है और यह 17300 के नीचे नजर आ रहा है। DOW FUTURES और एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी 112 के ऊपर है।

                                                                      APRIL 18, 2022 / 8:19 AM IST

                                                                      Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।