कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ.
Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। IT, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला। PSE, पावर, FMCG, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक
Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा है। बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। IT, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला। PSE, पावर, FMCG, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ।
Market Opens: कमजोरी ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। 09:17 बजे निफ्टी 299.20 अंक यानी 1.71 फीसदी टूटकर 17176.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 1,129.62 अंक यानी 1.94 फीसदी टूटकर 57209.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बाजार के लिए कमजोर विदेशी संकेत
बाजार के लिए आज कमजोर संकेत नजर आ रहे है। SGX NIFTY बुधवार के बंद भाव से पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है और यह 17300 के नीचे नजर आ रहा है। DOW FUTURES और एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। कच्चा तेल भी 112 के ऊपर है।
INFOSYS के Q4 नतीजे कमजोर
चौथी तिमाही में 2% से ज्यादा INFOSYS का मुनाफा घटा, रेवेन्यू और मार्जिन के मोर्चे पर भी निराश किया । कंपनी के गाइडेंस MIXED रहे। दो दिन में INFY का ADR 9% से ज्यादा फिसला है। बाजार को अब आज आने वाले MINDTREE के नतीजों का इंतजार है।
HDFC BANK के नतीजे भी अनुमान से कमजोर
चौथी तिमाही में HDFC BANK के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे है। ब्याज से कमाई 10% से ज्यादा बढ़कर 18 हजार 872 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफा करीब 23% ऊपर नजर आ रहा है। CASA रेश्यो 26 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है लेकिन HDFC BANK का ADR 2% से ज्यादा फिसला है।
टाटा पावर के रीन्यूबल कारोबार में बड़ा निवेश
Tata Power के रिन्यूएबल कारोबार में बड़ा ग्लोबल निवेश होगा। ब्लैक रॉक और Mubadala Investment से 4000 करोड़ के investment का करार हुआ । कंसोर्सियम 10% से ज्यादा हिस्सा खरीदेगा।
टेक्स्टाइल PLI के लिए चुनी गईं 61 कंपनियां
फाइबर और टेक्नकिल टेक्स्टाइल के लिए PLI स्कीम में 61 कंपनियां चुनी गई। 19 हजार करोड़ से ज्यादा के इंसेंटिव मिलेंगे।