कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 16,543.95 के स्तर पर बंद हुआ
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे मे कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में IT, फार्मा, रियल्टी, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्त
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे मे कारोबार करता नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में आखिरी घंटे में रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में IT, फार्मा, रियल्टी, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। एनर्जी, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,381.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 16,543.95 के स्तर पर बंद हुआ।
Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 76.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16594.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
एशिया मजबूत, SGX NIFTY में मामूली दबाव
विदेशी संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। DOW FUTURES सवा 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत लेकिन SGX NIFTY में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे।
क्रूड के भाव $10 टूटा, ब्रेंट $116 के पास
भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर है। क्रूड के भाव में करीब 10 डॉलर की तेज गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 116 डॉलर के पास पहुंचा है। OPEC से रूस के बाहर होने की अटकलों से क्रूड टूटा है।
GDP जोरदार, FY22 में 8.7%
GDP के अच्छे नंबर से ग्रोथ के GREEN सिग्नल मिल रहे। वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 % रही है। GDP की रफ्तार, कृषि ने जबरदस्त दम दिखाया है। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग से भी मजबूती मिली है।
Bata India में आज बड़ी ब्लॉक डील
CNBC-आवाज़ EXCLUSIVE खबर के मुताबिक BATA INDIA में ब्लॉक डील के जरिए आज प्रोमोटर 36 लाख शेयर बेचेंगे। करीब 7% डिस्काउंट पर 1750 रुपए फ्लोर प्राइस तय किया है। 630 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है।
मई ऑटो बिक्री के आंकड़े आज
आज मई AUTO SALES के आंकड़े आएंगे। मारुति की बिक्री ढाई गुना बढ़ सकती है। TATA MOTORS, ASHOK LEYLAND से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।