Closing Bell- लाल निशान में सेंसेक्स, निफ्टी 16,500 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, कैपिटल गुड्स रहे टॉप लूजर - share market live updates stock market today jun 06 latest news bse nse sensex nifty coronavirus nmdc deepak nitrate | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

JUNE 06, 2022/ 3:38 PM

Closing Bell- लाल निशान में सेंसेक्स, निफ्टी 16,500 के ऊपर हुआ बंद, रियल्टी, कैपिटल गुड्स रहे टॉप लूजर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 16,569.55 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया और अंत में लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, इंफ्रा, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं बैंकिंग, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। मेटल शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी

Stock Market Live
JUNE 06, 2022 3:36 PM IST
Closing Bell- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया और अंत में लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, इंफ्रा, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं बैंकिंग, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। मेटल शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 16,569.55 के स्तर पर बंद हुआ।
JUNE 06, 2022 3:18 PM IST

Cashfree Payments ने EasyTransfer के साथ मिलाया हाथ

फिनटेक कंपनी कैशफ्री पेमेंट्स (Cashfree Payments) ने भारतीय छात्रों को विदेशों में यूनिवर्सिटी और दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं की फीस पेमेंट्स का तेज, सरल और सस्ता तरीका मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एजुकेशन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ईजीट्रांसफर (EasyTransfer) के साथ पार्टनरशिप की है।कंपनी ने बताया कि इस पार्टनरशिप के बाद अब भारतीय छात्र अपने मौजूदा बैंक खातों के जरिए ही सीधे फीस पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी ने दावा किया कि अभी तक छात्रों को ऐसे पेमेंट्स के लिए एक नया खाता खोलने की जरूरत पड़ती थी।कैशफ्री पेमेंट्स का पेमेंट्स गेटवे यूजर्स को इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा ऑफर करता है और उन्हें विदेशों में पैसे ट्रांसफर के लिए वह अपने बैंकिंग नेटवर्क पार्टनर की मदद लेता है।

JUNE 06, 2022 2:53 PM IST

EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इक्विटी मार्केट में धीरे-धीरे निवेश बढ़ाकर 25 फीसदी करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल यह सीमा 15 फीसदी है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले निवेश बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाएगा और फिर दूसरे चरण में 25 फीसदी किया जाएगा।

इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज दर को स्वीकृति दे दी थी, जो चार दशक से ज्यादा का निचला स्तर है। ईपीएफओ के इस समय लगभग 5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। EPFO की इसके जरिये डेट सिक्योरिटीज (debt securities) में निवेश से मिले कम रिटर्न की भरपाई के लिए स्टॉक्स में निवेश बढ़ाने की योजना है।

JUNE 06, 2022 2:19 PM IST

टाटा ग्रुप के केमिकल स्टॉक में 300% डिविडेंड देने की रिकॉर्ड तिथि से पहले आई गिरावट

टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड (Rallis India Limited) ने Q4FY22 रिजल्ट के साथ ही निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान किया था। कंपनी के शेयरों में सोमवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर लगभग एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ आज इसमें 199 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई। स्टॉक ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड का कारोबार शुरू किया था जिसमें आज इस केमिकल शेयर में गिरावट नजर आई।

Rallis India Limited के निदेशक मंडल ने 21 अप्रैल 2022 को आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक 1/- रुपये के शेयर के लिए 3/- रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी कि 300% डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। बोर्ड की ये सिफारिश कंपनी की आगामी 74वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। उक्त डिविडेंड की रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 7 जून, 2022 निर्धारित की गई है।

JUNE 06, 2022 2:06 PM IST

FY-2023 में निवेश जैसे-जैसे बढ़ेगा इंफ्रा और कैपिटल गुड्स शेयरों में आएगी तेजी: एनालिस्ट

भारत में कैपेक्स साइकिल एक बार फिर तेजी में आता नजर आ रहा है। निवेशकों को एक बार फिर वर्तमान वित्त वर्ष में इंफ्रा और कैपिटल गुड्स सेक्टर में अच्छी ग्रोथ और इसके मार्जिन में सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। वहीं जानकारों का मानना है कि ग्रोथ हासिल करने में बहुत बड़ी मुश्किल नहीं होगी लेकिन मार्जिन के मोर्चे को जीतना उतना आसान नहीं होगा।

इंफ्रा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को निराश तो नहीं किया लेकिन इसने बहुत खुशी भी नहीं दी। बीएसई 500 में शामिल इंफ्रा कंपनियों में सालाना आधार पर 66 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इंजीनियरिंग दिग्गज Larsen & Toubro (L&T) के रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और पावर इन तीनों सेक्टरों में आई मजबूती का फायदा मिला है। चौथी तिमाही में इसकी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की गति में भी सुधार आया है। लॉजिस्टिक्स से जुड़ी चुनौतियों के समाप्त होने और श्रमिकों की आसान उपलब्धता का कंपनी को फायदा मिला है। चौथी तिमाही में L&T की ऑर्डर बुक 3.6 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाईम हाई पर रही है। लेकिन इस अवधि में नए ऑर्डर मिलने की दर में गिरावट देखने को मिली है।

Emkay Global Financial Services का कहना है कि चौथी तिमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के कुल आय ग्रोथ में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

चौथी तिमाही में कैपिटल गुड्स कंपनियां का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अच्छा रहा। इस अवधि में कैपिटल गुड्स कंपनियों के मुनाफे में सालाना आधार पर 26.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि आय में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Cummins India Ltd, Bharat Electronics Ltd, ABB India Ltd और Siemens जैसी कंपनियों के रेवेन्यू और ऑर्डर इनफ्लो में मजबूती देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान कमोडिटी की कीमतों में बढ़त के चलते इन कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है।

JUNE 06, 2022 1:49 PM IST

PVR सहित मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर फिसले, जानिए क्या है वजह

मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में रौनक लौटने लगी थी। लेकिन, अब इस पर ब्रेक लगता दिख रहा है। इसकी वजह कोरोना के बढ़ते मामले हैं। सोमवार (6 जून) को मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर फिसल गए। PVR Limited का शेयर दिन में करीब 1 बजे 2 फीसदी गिरकर 1780 रुपये पर चल रहा था। शेयर का भाव एक समय 1755 रुपये तक फिसल गया था। INOX Leisure का शेयर 3.91 फीसदी गिरकर 480 रुपये पर था।कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने मास्क लगाने को फिर से अनिवार्य बना दिया है। अगर मामलों में वृद्धि जारी रहती है तो और पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। इस वजह से मल्टीप्लेक्स के शेयरों में सोमवार को गिरावट आई।

इस साल मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में रौनक लौट रही थी। इस साल के पहले चार महीने में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसमें कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों का ज्यादा हाथ रहा।GroupM और Ormax की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12,500 करोड़ पहुंच जाने की उम्मीद है। यह कोरोना से पहले के क्लेक्शन से ज्यादा होगा। 2019 में बॉक्स ऑफिस कलेक्श 10,900 करोड़ रुपये था।

JUNE 06, 2022 1:37 PM IST

SpiceJet : स्पाइसजेट ने अपने 90 पायलटों पर मैक्स एयरक्राफ्ट (MAX aircraft) उड़ाने से प्रतिबंधित कर दिया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हाल में फॉल्टी सिमुलेटर पर 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के पायलटों को प्रशिक्षण देने के मामले में स्पाइसजेट पर 10 लाख का जुर्माना लगाया था। इसके बाद विमानन कंपनी ने यह कार्रवाई की है। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

रेगुलेटर ने पूर्व में कहा था, स्पाइसजेट द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण से फ्लाइट सेफ्टी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था और इसे रद्द कर दिया गया था। DGCA ने नोएडा स्थित सीएई सिमुलेशन ट्रेनिंग प्राइवेट लि. (CSTPL) पर एक सर्विलांस जांच की थी, जिसमें ये खामियां पकड़ में आई थीं।

प्रतिबंधित पायलटों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी ने बीएसई में दी फाइलिंग में कहा, DGCA की संतुष्टि के लिए इन पायलटों को फिर से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इस प्रतिबंध से मैक्स एयरक्राफ्ट (MAX aircraft) के परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा और कंपनी के पास इसके परिचालन के लिए पर्याप्त प्रशिक्षित पायलट हैं।

JUNE 06, 2022 1:14 PM IST

NAV Investment के आशीष बाहेती की बाजार पर राय

NAV Investment के आशीष बाहेती ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार थोड़ा वोलाटाइल है फिर भी निफ्टी में 20 DEMA का सपोर्ट नजर आया है। निफ्टी में 16400 पर अच्छा सपोर्ट बना हुआ है इसलिए हमारा मानना है कि इसमें बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। हालांकि फिलहाल नई पोजीशन लेने की राय नहीं होगी लेकिन जिन लोगों के पास पहले से पोजीशन है वे इसमें और उछाल के लिए बने रह सकते हैं।

वहीं बैंक निफ्टी में हमने शुक्रवार के सत्र में कमजोरी देखी थी लेकिन आज बैंक निफ्टी पहले से मजबूत नजर आ रहा है। इसमें 33000 के स्तर पर सपोर्ट बना है इसलिए जिनके पास पहले से पोजीशन है वे इसमें बने रह सकते हैं। बैंक निफ्टी में 33600 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

JUNE 06, 2022 12:58 PM IST

Oil India में तेजी, कोटक इक्विटीज की अपग्रेडिंग से भरा जोश


6 जून यानी आज के कारोबार में Oil India के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। Kotak Institutional Equities ने इस स्टॉक की रेटिंग को बढ़ाकर “add” कर दिया है और इसका फेयर वैल्यू टारगेट भी बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है। Kotak Institutional Equities का मानना है कि इस स्टॉक में इसकी 3 जून की क्लोजिंग से 13.5 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है।

फिलहाल 12:40 बजे के आसपास एनएसई पर Oil India का शेयर 12.40 रुपये यानी 4.94 फीसदी की बढ़त के साथ 263.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 266.80 रुपये पर रहा है जबकि इसका दिन का लो 253.60 रुपये पर रहा है।

Kotak Institutional Equities ने इस स्टॉक की अपग्रेडिंग क्रूड ऑयल के वर्तमान और अगले वित्त वर्ष के अनुमानित भाव के आधार पर किया है। Kotak Equities का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में ब्रेंट क्रू़ड का औसत भाव 105 से 90 डॉलर प्रति बैरल के बीच में रहेगा और 2023-24 में यह ब्रेंट का औसत भाव 90 डॉलर से 700 डॉलर प्रति बैरल के बीच रह सकता है।

JUNE 06, 2022 12:36 PM IST

इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री घटी, इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा गिरावट अस्थाई

तेजी से लोगों की पसंद बन रहे बैटरी से चलने वाले यानी कि इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़यों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। वाहन पोर्टल पर वाहन पंजीकरण के आंकड़ों पर नजर डालने पर पता चलता है कि महीने-दर-महीने बिक्री में वृद्धि के बाद मई में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 20% घटकर मई के महीने में 39,339 रह गया।

हालांकि इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि बढ़ते बाजार में पंजीकरण में गिरावट, विशेष रूप से अधिकांश व्हीकल सेगमेंट में मांग की तुलना में आपूर्ति में गिरावट, सुस्त भावना की ओर इशारा करती है। यह अस्थायी हो सकता है और यह गिरावट जून-जुलाई से अधिक नहीं टिकेगी और इसमें फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा कि कई कारकों की वजह से बिक्री में गिरावट नजर आई है। गाड़ियों की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान, ईवी बैटरी पर सुरक्षा चिंताएं और दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बाद मौजूदा उत्पादों की बिल्ड क्वालिटी ने निर्माताओं को अपने उत्पादों के मानकों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए विवश किया है। इसके अलावा ई-स्कूटर कंपनियां भी सतर्क हैं क्योंकि ईवी बैटरी और सुरक्षा मानकों को जल्द ही लागू किए जाने की संभावना है।

JUNE 06, 2022 12:19 PM IST

LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आया, मार्केट कैप भी 5 लाख करोड़ रुपये से कम हुआ

LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आ गया है। यह शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरता रहा है। सोमवार (6 जून) को यह शेयर पहली बार 800 रुपये से नीचे आ गया। यह एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले लाखों निवेशकों को निराश करने वाली खबर है। पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी के नाम पर जबर्दस्त भरोसा था। उन्होंने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे। कंपनी ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट भी दिया था। इससे पॉलिसीहोल्डर्स की कैटेगरी सबसे ज्यादा छह गुना सब्सक्राइब हुई थी।

सोमवार को LIC का शेयर मार्केट खुलते ही दबाव में आ गया। दिन में 11:45 बजे NSE में यह शेयर 1.84 फीसदी गिरकर 785.45 रुपये पर चल रहा था। इस वजह से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेश गिरकर पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया। अब इसका मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपये रह गया है। स्टॉक मार्केट में एलआईसी के इस हश्र के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा।

पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने एक साल में एलआईसी के शेयर के लिए 875 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया था। इसका मतलब है कि अगले एक साल तक यह शेयर 949 रुपये के इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाएगा। एलआईसी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 949 रुपये के प्राइस पर शेयर जारी किए थे। पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये और रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट मिला था।

JUNE 06, 2022 12:06 PM IST

Gold prices today : वैश्विक बाजारों की तर्ज पर भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (gold futures) 0.3 फीसदी बढ़कर 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, वहीं सिल्वर फ्यूचर्स (silver futures) 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 62,451 रुपये प्रति किग्रा पर है। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें 1,850.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर हैं, वहीं चांदी बढ़कर 22 डॉलर के नजदीक पहुंच गई है।

घरेलू ब्रोकरेज जिओजित ने एक नोट में कहा, “जब तक 1,848 डॉलर का सपोर्ट लेवल नहीं टूटता है, तब तक सोने में तेजी बनी रहेगी। इसके नीचे जाने पर खासी गिरावट देखने को मिल सकती है।” ब्रोकरेज ने कहा, चांदी में 21.50 डॉलर पर सपोर्ट बना हुआ है। इसके नीचे जाने पर 20 डॉलर तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं।कीमतों में तेजी और वेडिंग सीजन खत्म होने के कारण पिछले हफ्ते भारत में सोने की कीमतों में कमजोरी बनी रही।

कोटक सिक्योरिटीज के वीपी-हेड कमोडिटीज रविंद्र राव ने कहा, “यूएस डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच कोमेक्स गोल्ड कुछ मजबूती के साथ 1,855 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बाजार की नजर यूएन नॉन फार्म पेरोल डाटा और 9 जून को होने वाली ईसीबी की मीटिंग पर बनी हुई है। इसके साथ ही क्रूड ऑयल के 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने के साथ महंगाई की चिंताओं के बीच सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में अमेरिका और साउथ कोरिया के आठ मिसाइलें छोड़ने से सोने में सेफ हैवन डिमांड बढ़ गई है।”

JUNE 06, 2022 11:54 AM IST

इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की तैयारी, जानिए डिटेल

Multibagger stock: Rajnish Wellness Ltd ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 13 जून 2022 को होगी। जिसमें बोनस शेयर जारी करने और शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। बाजार जानकारों का अनुमान है कि 1 साल में कंपनी के शेयर 5.56 रुपये के भाव से बढ़कर 187.45 रुपये पर पहुंचने के बाद कंपनी के प्रबंधन ने शेयरों के विभाजन का निर्णय लिया होगा। 1 साल की अवधि में इस शेयर ने 3250 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक द्वारा शानदार रिटर्न देने के बाद मैनेजमेंट को लगा होगा कि इस स्टॉक को विभाजित करने पर यह सस्ता हो जाएगा और छोटे निवेशकों को निवेश के लिहाज से सुविधा होगी। जिसके चलते स्टॉक के वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी।

13 जून को होने वाली कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर के अनुपात और सब-डिवीजन के अनुपात पर भी निर्णय लिया जाएगा। यानी यह तय किया जाएगा कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों को कितने शेयरों में विभाजित किया जाएगा और कंपनी के वर्तमान 1 शेयर पर बोनस शेयर के रुप में कितने शेयर जारी किए जाएगी।

JUNE 06, 2022 11:34 AM IST

Daily Voice|रेपो रेट 5.15% तक पहुंच सकता है, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर देंगे मुनाफा : अनिल गेलानी

तीन साल से अधिक समय तक अंडरपरफॉर्मर रहने के बाद अब बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में एक बार फिर से तेजी आती नजर आ रही है। आगे हमें बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ ही ऑटो, हेल्थकेयर और निर्माण सामग्री से जुड़े कुछ शेयरों में निवेश के अच्छे अवसर मिलने की संभावना है। ये बातें DSP Investment Managers के अनिल गेलानी (Anil Ghelani) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कहीं।

क्या आरबीआई अपने ग्रोथ अनुमान में कटौती कर सकता है? इस सवाल का जबाव देते हुए अनिल गेलानी ने कहा कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 7.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इस बात की संभावना है कि आज से शुरु हुई पॉलिसी मीट में आरबीआई अपने इस अनुमान में हल्की कटौती कर सकता है। घरेलू ग्रोथ इस समय ग्लोबल ग्रोथ की तुलना में ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। जिसको देखकर अंदाजा लगता है कि ग्रोथ के मोर्चे पर कोई बहुत बड़ा झटका नहीं लगेगा।

वर्तमान स्तर पर मीडियम टर्म के नजरिए से कहां करें निवेश? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों में मीडियम और लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश की सलाह है जो इस समय लोकल डिमांड और खपत पर ज्यादा निर्भर हैं। जो कंपनियां ग्लोबल ग्रोथ और कमोडिटी की कीमतों पर निर्भर है उनकी तुलना में लोकल मांग औऱ खपत पर निर्भर कंपनियां निवेश के लिए ज्यादा अच्छी लग रही हैं। इस समय हमें बैंकिग , फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, हेल्थकेयर और कंस्ट्रक्शन मटेरियल से जुड़ी कुछ कंपनियां बहुत अच्छी नजर आ रही हैं।

JUNE 06, 2022 11:12 AM IST

Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी नजर आई। बिटकॉइन शुक्रवार, 6 जून 2022 को 30,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 30,878 डॉलर पर आ गई। TerraUSD के क्रैश होने के बाद बिटकॉइन में भी गिरावट आई और 28000 डॉलर तक आ गया था लेकिन अब इसमें सुधार आया है। बिटकॉइन में इस साल 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में इसने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट आई लेकिन अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो लगभग 4 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 1,862 डॉलर पर आ गई। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 2 फीसदी के उछला के बाद 0.08 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 3 फीसदी की तेजी रही और ये 0.000011 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप 1.32 ट्रिलियन डॉलर रहा। इसमें बीते 24 घंटों में 3 फीसदी की तेजी रही।

JUNE 06, 2022 10:53 AM IST

एंजेल वन के समीत चव्हाण आज के 2 Buy कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Astral: Buy | LTP: Rs 1,746 | इस स्टॉक में 1,683 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,870 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में इस हफ्ते 7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Wipro: Buy | LTP: Rs 475.50 | इस स्टॉक में 464 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 498 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में इस हफ्ते 5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

JUNE 06, 2022 10:35 AM IST

भारत के निर्यात पर प्रतिबंध से दुनिया में बढ़ीं गेहूं की कीमतें, UN की एजेंसी ने गिनाईं वजह
भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गेहूं की कीमतों में तेजी आई है। साथ ही रूस के हमले के चलते यूक्रेन में उत्पादन में कमी की आशंकाएं भी इसकी एक वजह है। संयुक्त राष्ट्र की फूड एजेंसी ने यह बात कही है। फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (FAO) का प्राइस इंडेक्स मई में 157.4 प्वाइंट रहा, जो अप्रैल की तुलना में 0.6 फीसदी कम है। हालांकि, यह मई, 2021 की तुलना में 22.8 फीसदी ऊंचा रहा। यह इंडेक्स सामान्य फूड कमोडिटीज की बास्केट की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में होने वाले मासिक बदलाव पर नजर रखता है।

JUNE 06, 2022 10:22 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत, जानिए क्या करेंट भाव

सोमवार को ओपनिंग ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 77.62 के स्तर तक जाता नजर आया। हमें विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में आई नरमी से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि घरेलू इक्विटी मार्केट में सुस्ती , कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और भारतीय बाजारों से लगातार हो रही एफआईआई की निकासी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज हल्की कमजोरी के साथ हुई थी और यह 4 पैसे कमजोर होकर 77.66 के स्तर पर खुला था । वहीं शुक्रवार को रुपया 77.62 के स्तर पर बंद हुआ था।

JUNE 06, 2022 10:03 AM IST

Multibagger penny stock: ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस ग्रुप नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई (Nomura Singapore Limited ODI) ने पिछले 1 साल में 120 प्रतिशत की तेजी दिखाने वाले पेनी स्टॉक में स्टेक लिया है। Nomura Singapore ने वीरम सिक्योरिटीज लिमिटेड (Veeram Securities Ltd) में हिस्सेदारी खरीदी है। 30 देशों में कारोबार करने वाले वित्तीय फर्म ने कंपनी के 1,50,000 शेयर खरीदे हैं। इसी तरह, रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड मॉरीशस (Resonance Opportunities Fund Mauritius) ने बीएसई पर सूचीबद्ध इस शेयर में 1,03,000 शेयरों खरीदे हैं। पिछले एक साल में 120 प्रतिशत चढ़कर ये मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में शामिल हुआ है।

कंपनी मैनेजमेंट ने अपने एक्सचेंज कम्युनिकेशन में ग्लोबल फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट इंस्टिट्यूशंस से आये हुए निवेश के बारे में बताया। कंपनी ने कहा "सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन, 2015 के रेगुलेशन 30 के संदर्भ में, हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि 30 देशों में कारोबार करने वाली नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआईने हमारी कंपनी में 1,50,000 शेयर खरीदें हैं। इसके अलावा रेजोनेंस अपॉर्चुनिटीज फंड मॉरीशस ने हमारे कंपनी में 1,03,000 शेयर खरीदे हैं।"

JUNE 06, 2022 9:55 AM IST

Va Tech Wabag । राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Va Tech Wabag के शेयरों में 223.65 रुपये के 52 वीक लो को छुने के बाद फिर से खरीदारी आती दिखी है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 235.10 रुपये से बढ़कर 259.35 रुपये पर आ गया है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। एनालिस्ट का मानना है कि आगे भी Va Tech Wabag के शेयरों मेंतेजी जारी नजर आ सकती है। हालही में इस वॉटर ट्रिटमेंट कंपनी को पश्चिमी अफ्रीकी देश Senegal में समुद्री वॉटर (सी वॉटर) डिसेलिनेशन प्लांट लगाने का एक बड़ा ऑर्डर मिला है इस पर कंपनी के सीईओ दीप राज सक्सेना ने कहा कि Senegal से हमें यह ऑर्डर भारी प्रतिस्पर्धा के बाद मिला है। इससे हमें गर्व की अनुभूति और खुशी हो रही है। कंपनी लगातार दुनिया के नए-नए इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रही है।

JUNE 06, 2022 9:30 AM IST

Petrol Diesel Price 6th June: दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

JUNE 06, 2022 9:20 AM IST

Market at Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार लाल निशान में खुला है। सेंसेक्स 80.91 अंक यानी 0.15% की गिरावट के साथ 55687.42 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 29.15 अंक यानी 0.18% टूटकर 16555.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 06, 2022 9:07 AM IST

Market at Pre-Open- मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच लाल निशान में सेंसेक्स नजर आ रहा है। वहीं प्री-ओपनिंग में निफ्टी 16,450 के आसपास दिखाई दे रहा है । फिलहाल सेंसेक्स 197.1 अंक टूटकर 55,572.13 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JUNE 06, 2022 8:57 AM IST

आज के इंट्राडे कॉल जिनमें आज के आज हो सकती है जोरदार कमाई

Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल

ICICI Lombard:1218 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 1270 रुपए, स्टॉप लॉस -1180 रुपए

Kotak Mahindra Bank: 1856 रुपए के आसपास खरीदें , लक्ष्य - 1915 रुपए, स्टॉप लॉस - 1825 रुपए

Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे कॉल

Larsen & Toubro: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1730 रुपए, स्टॉप लॉस -1610 रुपए

Wipro: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 515 रुपए, स्टॉप लॉस - 450 रुपए

Share India Securities के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल

Infosys: 1515 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य -1545 रुपए, स्टॉपलॉस -1500 रुपए

Sun Pharma: 863 रुपए के आसपास खरीदें, लक्ष्य - 880 रुपए, स्टॉप लॉस - 850 रुपए

JUNE 06, 2022 8:46 AM IST

FII और DII आंकड़े

3 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3770.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2360.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

JUNE 06, 2022 8:44 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

JUNE 06, 2022 8:42 AM IST

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Havells India,Power Grid Corporation of India, Tata Communications, Alkem Laboratories और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

JUNE 06, 2022 8:29 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16503 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16423 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16729 फिर 16875पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34981और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34686 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35764 फिर 36253 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JUNE 06, 2022 8:22 AM IST

06 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस हफ्ते किसी बड़े इवेंट के अभाव में बाजार की चाल काफी आड़ी तिरछी रही। 3 जून को सेंसेक्स 56,119 के स्तर पर बंद हुआ है। इस हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में 2.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं आज निफ्टी 16,931 के स्तर पर बंद हुआ है और इस हफ्ते इसमें 1.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बाजार पर इस समय बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का डर दबाव बनाए हुए है। इस हफ्ते तमाम देशों के केद्रीय बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ग्लोबल बाजार की नजर अमेरिकी जॉब आंकड़ों पर लगी हुई है जो आज ही आने वाले है ।


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा का कहना है कि आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में इस समय बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और जियोपॉलिटिकल तनाव से जुड़ी चिंताएं हावी होती नजर आई है। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में किसी भी उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग की रणनीति अपनाए।

निफ्टी के लिए 16,900 पर बड़ी बाधा नजर आ रही है। इस समय बाजार में खरीद और बिक्री दोनोंतरह के मौके नजर आ रहे है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी चाहिए।

JUNE 06, 2022 8:20 AM IST

03 जून को कैसी रही बाजार की चाल

3 जून को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार की दिन भर की सारी तेजी गायब हो गई और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 जून 2022 को आईटी के छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। सेंसेक्स दिन के हाई से 660 अंकों से ज्यादा टूटकर 49 अंकों की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो बाजार में निराशा का संकेत है।

दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

JUNE 06, 2022 8:16 AM IST

कच्चे तेल में उबाल

कच्चे तेल में फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। ओपेक देशों से उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बावजूद भाव नहीं रुक रहे। ब्रेंट 121 डॉलर के पार पहुंचा है। चीन से मांग बढ़ने और सप्लाई घटने की आशंका से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

JUNE 06, 2022 8:12 AM IST

ग्लोबल संकेत नहीं दे रहे साथ

बाजार में आज दबाव दिख सकता है। SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। हलांकि DOW FUTURES हरे निशान पर है। शुक्रवार को DOW 300 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का है वहीं NASDAQ भी 3 परसेंट टूटा है।

JUNE 06, 2022 8:11 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।